डाबर ग्लुकोज़ ने युवा एथलीट्स को बढ़ावा देने के लिए ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन
लखनऊ। डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा देश भर की स्पोर्ट्स एकेडमियों के युवा एथलीट्स को एनर्जी एवं स्टैमिना के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए एक कैंपेन ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ का लॉन्च किया है।
इस कैंपेन के तहत डाबर ग्लुकोज़ ने आज बीपी मेमोरियल इण्डियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में एनर्जी एवं स्टैमिना मैनेजमेन्ट पर एक विशेष जागरुकता सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अलावा दिनेश कुमार, मैनेजर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, डाबर इण्डिया लिमिटेड, मुनव्वर अंजार, वर्ल्ड जूडो रेफरी, ओलम्पियन व प्रशिक्षक अकरम शाह, प्रशिक्षक आयशा व सुषमा अवस्थी मौजूद थे।
सत्र के दौरान एथलीट्स को बताया गया कि किस तरह से वे खेल के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं और अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। डाबर ने इस एकेडमी के टॉप एथलीट्स कोकिला, गुलशन, देवेन्द्र व आदिल को सम्मानित भी किया। इससे पहले एनर्जी सैशन के दौरान युवा एथलीट्स को बताया गया कि खेल में अच्छा परफोर्मेन्स देने के लिए पोषण और हाइड्रेशन बहुत ज़रूरी है। इस सत्र के दौरान उन्हें बताया गया कि वे किस तरह अपने स्टैमिना और धैर्य में सुधार ला सकते हैं, जो एथलीट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
डाबर इंडिया लिमिटेड के श्री अमित गर्ग, मार्केटिंग हैड- हेल्थ सप्लीमेंट्स, ने कहा कि ‘हमें खुशी है कि युवा एथलीट्स को एनर्जी एवं स्टैमिना के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए हम ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन लेकर आए हैं। यह कैंपेन उन्हें अपने खेल में एनर्जी के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देने के लिए प्रेरित करेगा। डाबर एथलीट्स, खेल प्रशंसकों और उन लोगों के लिए परफेक्ट ब्राण्ड है जो एक्टिव लाईफस्टाईल जीना चाहते हैं। डाबर ग्लुकोज़ इंस्टेन्ट एनर्जी देता है, ऐस में यह खासतौर पर उन एथलीट्स के लिए बेहतरीन है जो फिज़िकल एक्टीविटीज़ करते हैं। श्री अमित गर्ग, ने आगे कहा ‘डाबर ग्लुकोज़ हमेशा से युवाओं को स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करता रहा है। युवा एथलीट्स के साथ यह साझेदारी इसी लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है। अपने ताज़गी से भरे स्वाद और इंस्टेन्ट एनर्जी के साथ डाबर ग्लुकोज़ युवा एथलीट्स की एनर्जी बनाए रखने के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिसे अपनाकर वे अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स दे सकते हैं।’
----------------------------------------------------------------------------------
Dabur Glucose Launches ‘Energize India’
Campaign to Support Young Athletes
Lucknow – Dabur’s instant energy drink Dabur Glucose has launched a campaign titled ‘Energize India’ to promote sports talent among youth and raise awareness about the importance of energy and stamina among young athletes from sports academies across the country.
As part of this campaign, Dabur Glucose organized a special awareness session today on energy and stamina management at the BP Memorial Indian Para Judo Academy, Halwasia Court, Hazratganj. Along with the athletes, the event was attended by Dinesh Kumar, Manager, Corporate Communications, Dabur India Ltd.; Munawwar Anzar, World Judo Referee; Olympian and Coach Akram Shah; and coaches Ayesha and Sushma Awasthi.
During the session, athletes were guided on how to enhance their performance during games and utilize their full potential. Dabur also honored the academy’s top athletes – Kokila, Gulshan, Devendra, and Adil – for their achievements.
In the energy session, young athletes were educated on the critical role of nutrition and hydration in delivering strong sports performances. The session emphasized how improving stamina and endurance is essential for any athlete.
Mr. Amit Garg, Marketing Head – Health Supplements, Dabur India Ltd., said, "We are pleased to launch the ‘Energize India’ campaign to raise awareness among young athletes about the importance of energy and stamina. This campaign will motivate them to give their best performance in sports with full energy. Dabur is the perfect brand for athletes, sports enthusiasts, and anyone aspiring to live an active lifestyle. Dabur Glucose provides instant energy, making it an ideal companion for those involved in physical activities."
Mr. Garg further added, "Dabur Glucose has always inspired youth to lead a healthy and active life. This partnership with young athletes is another step towards that goal. With its refreshing taste and instant energy boost, Dabur Glucose is an excellent option to help young athletes maintain their energy and deliver peak performance."
Comments
Post a Comment