Posts

Showing posts from August, 2022

सहारा हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञों ने जटिल सर्जरी से बुजुर्ग महिला की जान बचायी

Image
कई वर्षों से हृदय रोग से जूझ रही थी बुजुर्ग महिला लखनऊ : एक दशक से ज्यादा समय से कई तरह की जटिल बीमारियों से जूझ रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सहारा हॉस्पिटल के कार्डियो थोरेसिक सर्जन डा. विशाल श्रीवास्तव, और कार्डियोलॉजिस्ट डा. धीरज सिंह ने जटिल सर्जरी करके जान बचा ली। हॉस्पिटल के अनुसार 70 वर्षीय इस महिला को लगभग 10 साल से कफ बनता था और सांस लेने में भी दिक्कत थी। महिला मरीज ने बनारस के एक अस्पताल में दिखाया, जहां पर डाक्टरों ने कुछ दवाएं दी और कहा कि यह समस्या दवा से ठीक हो जाएगी। थोड़े दिन तो उन दवाओं का असर रहा, लेकिन महिला मरीज को दोबारा सांस की दिक्कत और सीने में दर्द रहने लगा। महिला की हालत और गंभीर होती जा रही थी। इसी बीच महिला मरीज के परिजनों ने सहारा हॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. विशाल श्रीवास्तव के पास जाकर परामर्श लिया। डा. श्रीवास्तव ने जांच के बाद पाया कि महिला के वॉल्व में ब्लॉकेज हो रही है। उन्होंने कुछ दवाएं दीं और कहा कि लगभग एक महीने तक उन दवाओं का रिस्पांस देखेंगे, परन्तु कुछ दिन के बाद ही महिला की तबीयत फिर से खराब होने लगी। डॉक्टर विशाल ने महिला की पु

मेदांता अस्पताल लखनऊ ने की 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण

Image
तीन साल से कम समय में प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में सर्वाधिक ट्रांसप्लांट करने वाला हॉस्पिटल मेदांता लखनऊ। अस्पताल में लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट के साथ किया जा रहा एबीओ इंकंपेटेबल किडनी ट्रांसप्लांट लखनऊ: मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल लखनऊ ने 101 किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। मेदांता अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की शुरुआत 2020 में मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर और नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में की गई थी। डॉ.राकेश कपूर ने कहा "मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी एंड यूरोलॉजी, किडनी, ब्लैडर और प्रोस्टेट ग्लैंड सहित मूत्र प्रणाली के रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनूठा विभाग है, जहां इन सभी रोगों का निदान होता है। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में, हम यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों द्वारा अपने रोगियों को विभिन्न किडनी विकारों, कैंसर और सौम्य मूत्र संबंधी रोगों के लिए शीर्ष उपचार प्रदान करने का निरंतर प्रयास करते हैं।हमारा संस्थान दुनिया के प्

अमेज ने लखनऊ में आयोजित की डिस्ट्रिब्युटर मीट,

Image
लखनऊ: अमेज जहां एक ओर बड़े ब्रांडों के लिए एक कठिन चुनौती दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता के उत्पाद से बचाते हुए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है। देश में बैटरी, इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड "AMAZE ,AMAZE ने लखनऊ के "होटल रमाडा" में एक ग्रैंड डिस्ट्रिब्युटर मीट का आयोजन किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के कंट्री हेड और Sr. VP श्री अमित शुक्ला ,AMAZE BRAND के VP श्री राजेश कालरा, CFO Mr. Sant Kumar, GM श्री संजय सिंह ,ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा और senior ब्रांच मैनेजर श्री राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की, श्री अमित शुक्ला ने सभी सम्मानित डिस्ट्रिब्यूटरों को भविष्य की प्लानिंग और वर्तमान सफलता के बारे में बताया व साथ मिलकर केक काटकर AMAZE BRAND की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक दूसरे को बधाई दिया गया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी डिस्ट्रिब्यूटर सम्मिलित हुए और सबने AMAZE ब्रांड को घर घर पहुँचने का प्रण लिया। कम्पनी के

एचडीएफसी ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” में अपने नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क शामिल किए

Image
राज्य में बैंक के पास अब 253 गोल्ड लोन डेस्क हैं ऽ राज्य में गोल्ड लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने में बैंक की मदद के लिए विस्तार लखनऊ, एचडीएफसी बैंक, भारत में निजी सेक्टर का नंबर 1 बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं। यह घोषणा “आजादी का अमृत महोत्सव“ समारोह का हिस्सा है। 75 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ, राज्य में 253 बैंक शाखाएं अब ग्राहकों को गोल्ड लोन की पेशकश कर सकेंगी। बैंक राज्य में अपनी सभी शाखाओं को चालू वित्तीय वर्ष में गोल्ड लोन को संसाधित करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह सुविधा लोगों को न्यूनतम दस्तावेज और शुल्क में पारदर्शिता के साथ अपने बेकार सोने का अधिकतम लाभ उठाने की अनुमति देगी। गोल्ड लोन लचीले कार्यकाल और पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। इसकी अवधि 3 महीने से शुरू होकर 36 महीने तक है। शहर में आयोजित एक समारोह में, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों श्री अखिलेश कुमार रॉय, शाखा बैंकिंग प्रमुख-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की उपस्थिति में गोल्ड लोन

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक अब गोमतीनगर में उपलब्ध

Image
गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैज़ाबाद रोड आदि इलाके के लोगों को ओपीडी और डायग्नोस्टिक्स के लिए नही तय करनी होगी लंबी दूरी लखनऊ : अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने गोमतीनगर में शुरू की अपनी नई क्लिनिक मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह व अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने गोमतीनगर के विनीत खण्ड में अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस नई क्लिनिक के शुरू होने से, इस इलाके के लोगों को जांच और ओपीडी सुविधा के लिए शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने की कवायद नही करनी होगी। इस नए केंद्र पर अपोलोमेडिक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा के साथ-साथ समस्त प्रकार के डायग्नोस्टिक्स की सुविधा भी उपलब्ध होंगी। मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं देने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है, जिससे प्रदेश के साथ साथ पड़ोसी राज्यों को भी फायदा मिल रहा है,

ऑरा ने अपने रिटेल फुटप्रिंट का लखनऊ में विस्तार किया

Image
~भारत की इस लीडिंग डायमंड रिटेल चेन ने आलमबाग में किया अपना नया स्टोर लॉन्च लखनऊ: ऑरा जो कि, डायमंड ज्वैलरी के लिए भारत का एक लीडिंग विश्वसनीय ब्रांड है, ने आलमबाग में अपने चौथे स्टोर के लॉन्च के साथ लखनऊ में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया। यह शोरूम 3300 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें एक्सक्लूसिव ब्राइडल जोन के साथ लेटेस्ट डायमंड ज्वैलरी कलेक्शन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही भारत का सबसे चमकदार हीरा, ऑरा का पेटेंट 73-मुखी ऑरा क्राउन स्टार भी एक्सक्लुसिवली इस नए रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा। इस लॉन्च के बारे में बोलते हुए, श्री दीपू मेहता,मैनेजिंग डायरेक्टर, ऑरा, ने कहा,“उत्तर प्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम आलमबाग, लखनऊ में अपने इस लेटेस्ट ऑरा शोरूम के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। इस लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना और अपने ग्राहकों के लिए एक स्थायी खरीदारी का अनुभव तैयार करना है। डायमंड वेडिंग ज्वैलरी की समग्र मांग और हमारे उपभोक्ताओं के बदलते टैस्ट और पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टोर पर कलेक्शन को बड़े ही सोच-समझकर तैयार किया

पुराने इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्म नहीं, बल्कि जन्मदिन मनाया जाता है

Image
इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया लखनऊ। राजधानी के चारबाग, बांसमंडी स्थित पुराने इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। खास बात यह कि इस मंदिर में प्रभु का जन्म नहीं करवाया जाता बल्कि जन्मदिन मनाया जाता है। श्री श्रीगौर राधाकृष्ण मंदिर की वरिष्ठ सदस्या तथा कार्यक्रम संयोजिका प्रीति गर्ग ने बताया कि में कई दिनों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी। पूरे मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। सुबह 4:30 बजे भगवान का श्रंगार शुरू हुआ। अभिषेक के बाद फूलों का श्रंगार, वस्त्र, आभूषण धारण करवाने के पश्चात खीर का भोग लगा और मंगल आरती की गई। इसके बाद 9 बजे मंदिर के पट खुले तथा प्रभु जी का दर्शन लाभ पूरे दिन भक्तों को प्राप्त होता रहा। सुबह 9 बजे भोग व आरती के बाद अखण्ड कीर्तन शुरू हुआ जो रात 12:30 बजे तक चलता रहा। सांयकाल 4:30 भगवान को फलों का भोग लगाकर आरती की गई। शाम को 6:30 बजे तुलसी आरती के बाद 7 बजे भव्य आरती की गई। रात्रि 10 बजे पुनः अभिषेक हुआ और ठीक 12 बजे भगवान को छप्पन भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण

रॉबिन हुड आर्मी और कार्डिनल कार्नेशन ने जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Image
रॉबिन हुड आर्मी और कार्डिनल कार्नेशन ने मलिन बस्तियों के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोमती नगर, विश्वास खण्ड स्थित गायत्री पार्क में आयोजित समारोह में रॉबिन हुड आर्मी और कार्डिनल कार्नेशन ने मलिन बस्तियों में रहने वाले जरुरतमंद बच्चों को जरुरत के सामान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। शालीन सिंघल ने बताया कि कई प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को रॉबिन हुड आर्मी ने स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम तैयार करवाए थे। प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना, पर्यावरण संरक्षण और देश भक्ति को लेकर गीत, कविताएं और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किएं। सयैद अगदस ने कहा कि रॉबिन हुड आर्मी वंचित बच्चों के लिए हमेशा तत्पर रहती है और आजादी के अमृत महोत्सव पर ऐसे बच्चों को जागरूक करते हुए देश भक्ति का संचार किया गया। कार्डिनल कार्नेशन के संस्थापक अभय श्रीवास्तव तथा प्रेरणा श्रीवास्तव अमेरिका से आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे। अभय श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आर्थिक आजादी के लिए उत्तर प्रदेश के युवाओं को आईटी सेक्टर में नामचीन कम्पनियों के साथ काम करने का

Tringa symbol of self awareness - Marshah

Image
'Peace Ambassador to India' Marshah while wishing the country on independence day said that is our good fortune that we all are witnessing the 'Amrit Mahotsava' of the country. She said that our country has got independence as a result of countless sacrifices. We should maintain a relationship of mutual harmony and brotherhood calling upon the people of the country. Marshah said that everyone should hoist the Indian flag at their homes, the flag is the pride of all of us. She said that the Tringa is not just a flag but a symbol of self awareness. Marshah said that under the 'Har Ghar Tiranga' Abhiyan historic tricolor visits are being organised in the country and a door to door Tringa campaign is going on in the country. The enthusiasm of the program is visible in every village, town and city. This campaign further strengthens our association with the national flag. She said that the purpose of Tringa is to promote unity, brotherhood, development and prosper

आकर्षक परिधानों से मन को मोहेगा ‘तिलसिम’

Image
क्लोदिंग ब्रांड ‘तिलसिम’ हुआ लांच, आकर्षक परिधानों का है एक्सक्लूसिव शोरूम कश्मीर की कशीदाकारी और जोधपुर के शाही महलों की डिजाइन से प्रेरित है तिलसिम के परिधान लखनऊ, यूं तो मतभेद होना इंसानी रिश्तों की फितरत है और बात जब सास-बहू के रिश्तों की आए तो इस रिश्ते को लेकर सामाजिक ताने-बाने ने एक नकारात्मक अवधारणा बना रखी है। युवा श्रीमती सागरिका मेहरोत्रा ने अपने मॉडर्न ख्यालात को अपनी सास श्रीमती नमिता मेहरोत्रा के अनुभवों के ताने बाने पर कसना शुरू किया तो संवर कर एक ब्रांड निकला तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा। तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा भारतीय युवाओं के लिए हवा के झोंके के मानिंद है। रविवार को हजरतगंज स्थित सप्रूमार्ग पर तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा का उद्घाटन हुआ। यहां महिलाओं के लिए भारतीय परिधान की एक विशिष्ट रेंज उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री दानिश अंसारी और माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई और डिजाइन्स का अवलोकन भी किया। तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा डिज़ाइन के पारंपरिक और आधुनिक अवयवों

जरूरी सावधानी ही दिलाएगी बीमारियों से आजादी : डॉ. सूर्यकांत

Image
गंभीर बीमार, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले बरतें खास सतर्कता - मौसमी बीमारियों के साथ ही कोरोना से बचने को भीड़भाड़ से बचें huzaifa लखनऊ । प्रदेश में कई महीने बाद एक बार फिर से 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की तादाद हजार के आंकड़े को पार कर गयी है। इतना ही नहीं, एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आने वाले गंभीर बीमार, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों के सामने यह बड़ी दिक्कत खड़ी कर रहा है, हालत अस्पताल में भर्ती होने तक की पैदा हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण मौसमी बीमारियों के लिए मुफीद इस मौसम में समुदाय का जरूरी सावधानी न बरतना है। यह कहना है आईएमए-एएमएस के वाइस चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत का। डॉ. सूर्यकांत का कहना है कि हर किसी को यह जानना बेहद जरूरी है कि कोरोना अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि कमजोर हुआ है। ऐसे में कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना खुद के साथ घर-परिवार और समाज को संकट में डालने वाला साबित हो सकता है। इसलिए पिछले दो-ढाई साल से जिस अनुशासन का पालन कर समय-समय पर कोरोना को पीछे धकेलने का काम समुदाय के हर किसी ने किया है, उसी अनुशासन का कड़ाई से पालन करने का वक्त एक

लखनऊ के युवाओं को घर बैठे मिलेगा मशहूर विदेशी आईटी कम्पनियों का पैकेज

Image
उत्तर प्रदेश को देंगे क्वालिटी इम्प्लाइमेंट के अवसर : अभय श्रीवास्तव लखनऊ के युवा जानी-मानी विदेशी आईटी कम्पनियों में काम करने के लिए हो जाएं तैयार : प्रेरणा श्रीवास्तव आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्डिनल कार्नेशन ने लखनऊ के युवाओं को दिए रोजगार के नए अवसर लखनऊ। न्यू जर्सी यूएसए में आईटी कम्पनी चला रहे पति पत्नी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की है। युवा उद्यमी कार्डिनल कार्नेशन के संस्थापक अभय श्रीवास्तव तथा प्रेरणा श्रीवास्तव आजादी का अमृत महोत्सव मनाने न्यू जर्सी से लखनऊ आए हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर लखनऊ के युवाओं को आईटी सेक्टर में घर बैठे रोजगार के नए अवसर देने की शुरुआत कर दी है। अभय श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को आईटी कम्पनियों में काम करने के लिए दिल्ली, बैंगलुरू या पुणे का रुख करना पड़ता था लेकिन अब उन्हें लखनऊ में ही मशहूर विदेशी आईटी कम्पनियों में रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश को क्वालिटी इम्प्लाइमेंट उपलब्ध करवाने की बात करते हुए कहा कि युवाओं को जानी मानी विदेशी आईटी कम्पनियों में रोजगार

उत्तर प्रदेश में फोर्टिफाइड चावल पर संवेदनशीलता और एसबीसीसी अभियान

Image
लखनऊ, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाध कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) ने 10 अगस्त 2022 को लखनऊ में फोर्टिफाइड चावल पर मीडिया प्रतिनिधियों की संवेदनशीलता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के खाध एवं आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त श्री अरुण कुमार ने इस कार्यशाला के दौरान मीडिया को संबोधित किया । उन्होंने बताया कि खाध सुरक्षा नेट योजनाओं जैसे एवाईवाई (अंत्योदय अन्न योजना), लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (लक्षित जनसंख्या वितरण प्रणाली), पीएम-पोषण और आईसीडीएस के माध्यम से कुपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को कम करने के भारत सरकार की महत्वकांक्षा के रूप में राज्य में फोर्टिफाइड चावल को शुरू किया जा रहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए खाध फोर्टिफिकेशन व्यापक रूप से स्वीकृत खाध -आधारित रणनीतियों में से एक है | खाध फोर्टिफिकेशन वैज्ञानिक तरीक़े, साक्ष्य-आधारित है और विकासशील देशों के लिए शीर्ष-तीन प्राथमिकताओं में से एक के रूप में विश्व स्तर पर स्वीकार की जाती है (कोपेनहेगन आम सहमति कथन, 2008)। अगर राज्य में

महिन्द्रा ने नया बोलेरो मैक्स पिक-अप पेश

Image
~ यह नया ब्रांड पिक-अप सेगमेंट में नए मानक कायम करेगा लखनऊ, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम एंड एम), जो लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी)- 2 से 3.5 टन श्रेणी में अग्रणी हैं, ने नए भारत की ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स ज़रूरतों को पूरा करने वाले अत्याधुनिक पिकअप का नया ब्रांड - बोलेरो मैक्स पिक-अप लॉन्च किया। कंपनी ने बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 के लॉन्च के साथ ब्रांड का अनावरण किया। इसकी शुरुआती कीमत 7.68 लाख (एक्स-शोरूम) है और यह ₹25,000 के डाउनपेमेंट एवं आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स के साथ उपलब्ध है। परिवहन की बदलती जरूरतों को देखते हुए, महिंद्रा आधुनिक समय के व्यवसायों की गतिशील जरूरतों को पूरा करने के लिए पिकअप सेगमेंट में एक नया ब्रांड पेश कर रहे हैं। बोलेरो मैक्स पिक-अप महिंद्रा का एक अग्रणी नया ब्रांड है, जिसे पिकअप सेगमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार और डिज़ाइन किया गया है। यह नवीनतम पिकअप ब्रांड उन्नत कनेक्टेड तकनीक – iMaXX टेलीमैटिक्स समाधान का दावा करता है जो प्रभावी वाहन प्रबंधन और व्यावसायिक उत्पादकता को बढ़ाने में सक्षम बना सकती है। श्रेणी में बेजोड़ आराम और

लड़कियों के सशक्तीकरण और समावेशन के लिए आकाश बायजूस की एजुकेशन फॉर ऑल पहल

Image
लड़कियों के सशक्तीकरण और समावेशन के लिए एजुकेशन फॉर ऑल पहल की घोषणा आकाश बायजूस ने आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर शुरू की पहल लखनऊ। भारत सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने ‘एजुकेशन फॉर ऑल’के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का किया है। इसके तहत वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के करीब 2000 छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। देश के 45 शहरों में एक साथ इस पहल की शुरुआत की गयी। दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम में आकाश बायजूस के चेयरमैन जे. सी. चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी और सीईओ अभिषेक माहेश्वरी व कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी के साथ लखनऊ में हुये कार्यक्रम में डा. एच.आर. राव, रीजनल डायरेक्टर, मुसाफिर प्रसाद, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं षैलेश राठौर कलस्टर बिजनेस हेड प्रमुख लोग मौजूद थे। इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र आकाश बायजूस के नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम दृ 2022 (एएनटीए

लखनऊ में फिल्म 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन करने डायरेक्टर आनंद एल राय सहित टीम के साथ पहुँचे अक्षय कुमार

Image
फैंस ने किया अक्की और आनंद एल राय का नवाबी स्वागत लखनऊ : एक के बाद एक कई हिट फिल्म्स देने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए इस रक्षाबंधन बेशकीमती तोहफा लेकर आ रहे हैं। यह तोहफा और कोई नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाने आ रही उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' है, जिसके रिलीज़ होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। खास बात यह है कि भाई-बहनों को समर्पित इस फिल्म को रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज़ किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला अब रफ्तार पकड़ चुका है। रक्षा बंधन को प्रमोट करने के लिए फिल्म के निर्देशक सहित अक्षय कुमार ने अपनी ऑनस्क्रीन चार बहनों के साथ 8 अगस्त, 2022 यानि सोमवार को नवाबों के शहर में दस्तक दी। ह्यात रीजेंसी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे सभी, मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब दिए। फिल्म पर ज़ोर देते हुए निर्देशक आनंद एल राय कहते हैं, "फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। मेरा मानना है कि फिल्म और इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म में इस तरह से तड़का लगाया गया है

स्तनपान के लाभ के बारे में मेदांता लखनऊ में एहसास कार्यक्रम आयोजित

Image
स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूकता के लिए मेदांता लखनऊ में एहसास कार्यक्रम आयोजित लखनऊ 6 अगस्त, 2022: स्तनपान सप्ताह के अवसर पर मेदांता लखनऊ ने नए माता-पिता को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए "एहसा" कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी क्रम में अंताक्षरी, ओपन माइक सेशन और हेल्थ टॉक भी आयोजित हुई। कार्यक्रम में माता-पिता को विशेषज्ञों से माँ और बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत मेदांता अस्पताल लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने की। सीनियर कंसल्टेंट एवं न्यूनेटोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष आकाश पंडिता ने कहा, “कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए माता-पिता और उनके परिवारों के बीच स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है। हमने हाल ही के वर्षों में स्तनपान और स्तनपान कराने वाली माताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, जिसका शिशु मृत्यु दर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यूनिसेफ के आंकड़ों के मुताबिक जिन शिशुओं को केवल स्तनपान कराया जाता है, उनकी मृत्यु की संभावना उन शिशुओं की तुलना में 14 गुना कम होती है, जिन्

हनुमानप्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल ने आईएमए में सीएमई का आयोजन

लखनऊ। आईएमए भवन में गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान और आईएमए-एएमएस के तत्वाधान में नेशनल कैंसर सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश के जाने-माने 150 से अधिक कैंसर विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस सीएमई के माध्यम से कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी के लिए सरकारी कैंसर अस्पतालों में लगी लंबी वेटिंग लिस्ट के समाधान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। हनुमानप्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध सस्थान के संयुक्त सचिव रसेन्दु फोगला ने कहा कि यह कैंसर अस्पताल विगत कई दशकों से पूर्वांचल के गरीब कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है। आज यहाँ बहुत ही कम कीमत में हजारों मरीजों का कैंसर का इलाज प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। लखनऊ के सीनियर कैंसर सर्जन डॉ मनोज श्रीवास्तव ने प्रदेश में कैंसर रोग के इलाज की वर्तमान स्थिति को दर्शाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में से केवल 9 जिलों में ही कैंसर सर्जन की उपलब्धता है। जिससे बाकी जिलों के मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहर में जाना पड़ता है। उन्होने सरकार से कैंसर ट्रेनिंग सेण्टर खोले जाने का आवाहन क

मीशो ने उत्तर प्रदेश में 1 लाख से अधिक छोटे व्यवसायों को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा

Image
· ई-कॉमर्स कंपनी के प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की कुल संख्या 7 लाख के पार, इनमें से आधे इस प्लेटफॉर्म के लिए यूनीक लखनऊ- भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो ने घोषणा की है कि उत्तरप्रदेश प्रांत के 1 लाख से अधिक छोटे व्यवसाय अब उसके प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हो चुके हैं। कंपनी ने इंडस्ट्री में सबसे पहले जीरो कमीशन और जीरो पेनल्टी जैसे कदम उठाए और इसके बाद पिछले एक साल में उत्तरप्रदेश प्रांत से बड़ी संख्या में एमएसएमई कंपनी के प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ते चले गए। इस क्षेत्र में आपूर्तिकर्ताओं द्वारा पसंद की जाने वाली टॉप कैटेगरी में परिधान, आभूषण, पर्सनल केयर और वेलनैस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सजावट की वस्तुएं शामिल हैं। स्थापना के बाद से, मीशो ने देश भर में, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में एसएमबी को सपोर्ट करने और उन्हें सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं की कुल संख्या 7 लाख को पार कर गई है, पंजीकरण पिछले साल की तुलना में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। मीशो ने एमएसएमई को डिजिटाइज़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वे बड़े

समीर मोदी ने लखनऊ में अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की

Image
लखनऊ में, कलरबार ने पिछलेएक साल के दौरान अपनी रीटेल मौजूदगी को 40 फीसदी बढ़ाया है * उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया और विकाससे प्रेरित होकर कलरबार ने इस क्षेत्र में अपने विस्तार की योजनाएं बनाई हैं लखनऊ कलरबार कॉस्मेटिक्स के प्रबन्ध निदेशक और संस्थापक समीर मोदी ने हाल ही में अपने लखनऊ दौरे के दौरान ब्राण्डकी विकास योजनाओं और सौन्दर्य बाज़ार में अपने विस्तार की योजनाओं के बारेमें जानकारी दी। प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी-उन्मुख ब्राण्ड नेहाल ही में प्रोजेक्ट लगान का लॉन्च किया था, जिसके तहत ब्राण्ड के ब्यूटी अडवाइज़रजो ब्राण्ड के साथ 5 साल से अधिक समय पूरा कर चुके हैं, उन्हें कलरबार की सफलता कीकहानी में योगदान देने के लिए रु 50,000 वैडिंग सगन के रूप में उपहारस्वरूप दिए गए।महामारी की अनिश्चितताओं के बावजूद ब्राण्ड के ब्यूटी अडवाइज़र्स ने पिछले एक साल केदौरान क्षेत्र में 45 फीसदी विकास किया है। ब्यूटी मार्केट के लिए अपने दृष्टिकोण परबात करते हुए कलरबार कॉस्मेटिक्स के प्रबन्ध निदेशक और संस्थापक समीर मोदी नेकहा, ‘‘कलरबार अपने प्रोडक्ट्स के साथ देश के सौन्दर्य उद