Posts

Showing posts from May, 2022

अब आयुष्मान योजना में बोनमैरो इम्प्लान्ट शामिल

मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर कार्यशाला • राज्यस्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा के अधिकारी लखनऊ, आयुष्मान योजना के तहत अब हड्डी रोगी देसी या विदेशी कोई भी इमप्लान्ट लगवा सकेंगे। साथ ही इस योजना के तहत बोनमैरो इमप्लान्ट की भी सुविधा शुरू कर दी गई है। यह कहना है नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक डॉ शंकर प्रिन्जा का। डॉ शंकर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के मुद्दे पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब दिल, मानसिक और न्यूरो के इलाज में नए पैकेज शुरू किए गए हैं। साथ ही 365 प्रोसीजर जोड़े गए हैं। गौरतलब है कि इस योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा पिछले वर्ष ही जोड़ी गई थी। जो सक्रियता से शुरू की जाएगी। इसके पूर्व कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं शिक्षा के उच्च अधिकारी और करीब सभी मेडिकल कॉलेज के नोडल

कई गंभीर बीमारियां तम्बाकू उत्पादों के सेवन से : डॉ. सूर्यकान्त

धूम्रपान पहुंचाए स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को नुकसान कई गंभीर बीमारियां तम्बाकू उत्पादों के सेवन से : डॉ. सूर्यकान्त “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें” थीम पर इस बार मनेगा दिवस लखनऊ, 30 मई-2022 । कैंसर और टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों की प्रमुख वजह बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन है। इतना ही नहीं इनका सेवन करने वाले खुद तो बीमारियों की गिरफ्त में आते ही हैं साथ ही वह अपने आस-पास रहने वालों और पर्यावरण को भी प्रभावित करते हैं। जब कोई धूम्रपान करता है तो बीड़ी या सिगरेट का धुआं पीने वाले के फेफडे़ में 30 प्रतिशत जाता है और आस-पास के वातावरण में 70 प्रतिशत रह जाता है, जिससे परिवार व इर्द-गिर्द रहने वाले प्रभावित होते हैं, जिसको परोक्ष धूम्रपान कहते हैं। तम्बाकू खाने वाले बार-बार इधर-उधर थूकते भी रहते हैं, जिससे वातावरण को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) की थीम “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें’’ तय की गयी है। यह कहना है - स्टेट टोबैको कंट्रोल सेल के सदस्य व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत

प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हुईं महिलाएं

प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हुईं महिलाएं • एनएफएचएस-5 के आंकड़ों की मानें तो इसी तरह की जागरूकता दिखाएगी मूलभूत परिवर्तन • कम उम्र में गर्भधारण लड़की को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करती है लखनऊ प्रदेश की महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हो रही हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के ताजा आंकड़ों में यह परिवर्तन दिखाई भी दे रहा है। इस परिवर्तन के पीछे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई स्वास्थ्य योजनाओं ने भी अहम किरदार निभाया है। जरूरत है इस मोमेंटम को बनाए रखने की और अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य में मूलभूत परिवर्तन देखने को मिलेगा। हाल में जारी एनएफएचएस-5 के आंकड़े इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि प्रजनन, पोषण, मातृ, शिशु एवं बाल विकास को लेकर उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। बाल विवाह की दर में गिरावट को भी महिला स्वास्थ्य के लिहाज से अहम माना जा रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच) के तहत कई योजनाएं चलाईं जिसका असर देखने को मिला है। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार

टीबी एक बीमारी के साथ सामाजिक व आर्थिक समस्या भी:डॉ सूर्यकान्त

एमडीआर टीबी की 10 नई दवाओं पर चल रहा शोध: डॉ बेहरा उत्तर भारत के नौ रायों को नेतृत्व देने को केजीएमयू तैयार: कुलपति टीबी एक बीमारी के साथ सामाजिक व आर्थिक समस्या भी:डॉ सूर्यकान्त लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग यूपी चैप्टर ऑफ़ इन्डियन चेस्ट सोसायटी व आईएमए. एएमएस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ड्रग रजिस्टेंट डीआर टीबी पर कलाम सेंटर में हाइब्रिड मोड में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारम्भ केजीएमयू के कुलपति ले जनरल डॉ बिपिन पुरी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के नेशनल टास्क फ़ोर्स के राष्ट्रीय सलाहकार पद्मश्री डॉ दिगम्बर बेहरा ने कहा दुनिया में मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट एमडीआर टीबी से निजात दिलाने के लिए 10 नई दवाओं पर शोध चल रहा है। इन दवाओं के आ जाने से एमडीआर टीबी मरीजों का इलाज और आसान हो जाएगा। डॉ बेहरा ने टंडन माथुर मेमोरियल व्याख्यान के तहत भारत में डीआर टीबी की वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौतियों व तैयारियों पर विस्तार बताते हुए कहा देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा राष्ट्रीय क्षय उन्

रियलटी शो "वॉर फोर टाइम" का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च

रियलटी शो "वॉर फोर टाइम" का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च -- 15 से ज्यादा सिटीज में होंगे ऑडिशन, थ्रिल व एडवेंचर का दिखेगा मिक्सअप। -- विनर को मिलेगा 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का मौका। डीएम प्रोडक्शन हाउस द्वारा एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो "वॉर फोर टाइम" का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज लखनऊ शहर में गोमती नगर स्थित होटल जीएस इन में प्रोमो व पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लॉन्च कर शो की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी। शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में पूरे देश भर से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे। इस शो में टोटल 5 टीम भाग लेंगे और इंदौर सहित मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा, उत्तराखंड, जयपुर जैसी सिटीज में ऑडिशन लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन

मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने युवा सर्जन्स को सिखाए माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी के गुण

मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने युवा सर्जन्स को सिखाए माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी के गुण · मेदांता में माइक्रो वेस्कुलर सूचरिंग एंड नॉटिंग पर आयोजित हुई दो दिवसीय वर्कशॉप लकनऊ 29 मई 2022 : मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल में मास्टर क्लास फार सर्जन्स का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ सर्जन्स ने माइक्रो वेस्कुलर सूचरिंग एंड नॉटिंग वर्कशॉप की, जिसमें नए सर्जन्स को माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी और नॉटिंग की गहन जानकारी दी गई। दो दिवसीय वर्कशॉप में मेदांता अस्पताल के न्यूरोसर्जरी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी के डायरेक्टर एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरंगा मजूमदार, हेड एंड नेक ओंकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ विवेकानंद सिंह, किडनी एवं यूरोलॉजी संस्थान के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मयंक मोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर व उनकी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में मौजूद अस्पताल के हेड एंड नेक ओंकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ विवेकानंद सिंह ने बताया कि ने आज कैंसर के इलाज के युग में जब दुनिया केवल कैंसर के टिश्यू को हटाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टिश्यू

एचसीएल फाउंडेशन की ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों को सशक्‍त करने के लिये फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी

लखनऊ, 28 मई 2022: एचसीएल फाउंडेशन ने अपने प्रमुख कार्यक्रम एचसीएल समुदाय के अंतर्गत फ्लिपकार्ट समर्थ के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूदा हस्‍तशिल्‍पों को नया जीवन देकर और ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्‍यम से कुशलता देकर आजीविका के अवसर प्रदान किये जाएंगे। इस पहल के हिस्‍से के तौर पर एचसीएल समुदाय ने समुदाय क्राफ्ट्स का अनावरण किया, जिसमें 500 ग्रामीण महिला शिल्‍पकारों द्वारा हाथ से तैयार किये गये उत्‍पादों की एक श्रृंखला है। आयोजन के दौरान ‘अलंकार’ नामक होम डेकर प्रोडक्‍ट्स (गृह सज्जा की सामग्रियाँ) की एक खास रेंज को भी लॉन्‍च किया गया। यह सभी उत्‍पाद फ्लिपकार्ट की वेबसाइट https://bit.ly/3lBtUea पर उपलब्‍ध होंगे। आयोजन में उत्‍तर प्रदेश सरकार के उप मुख्‍यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद थे। उनके साथ उत्‍तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्‍मी गौतम, उत्‍तर प्रदेश सरकार के कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य स

यावर अली कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों से व्यावसायिक उत्पादन की संभावनाओं पर करेंगे चर्चा

लखनऊ, 26-05-2022: राजधानी स्थित एएमए हर्बल लैबोरेट्रीज प्रा. लि. के सह-संस्थापक व सीईओ श्री यावर अली शाह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग, तिरुपुर स्थित इन्क्यूबेशन सेंटर फॉर टेक्सटाइल्स एंड अपेरल्स द्वारा आगामी 2 जून को सोसाइटी फॉर डायर्स व कलरिस्ट्स के सहयोग से आयोजित होने वाले सेमिनार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को सम्बोधित करेंगे। वे कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों के मौजूदा, उपलब्ध व सम्भावित विकल्पों पर चर्चा करेंगे। इस सेमीनार का विषय है ‘कपड़ा उद्योग में प्राकृतिक रंगों से व्यावसायिक उत्पादन की संभावनाएं व सीमाएं’। इसी सेमिनार में एएमए हर्बल के टेक्सटाइल डाई के मार्केटिंग व प्रोडक्शन एक्स्पर्ट्स भी उपस्थित रहेंगे। वे टेक्सटाइल डाई बनने की प्रक्रिया, उपयोग, भविष्य की संभावनाओं व सीमाओं की चर्चा के साथ-साथ इस क्षेत्र में एएमए के योगदान व उसके प्रसार पर भी प्रस्तुति देंगे। एएमए हर्बल लैबोरेट्रीज प्रा. लि. के सह-संस्थापक व सीईओ श्री यावर अली शाह ने बताया, “वर्तमान में पूरे विश्व में टेक्सटाइल उद्योग को टिकाऊ बनाने के मुद्दे पर विमर्श हो रहा है। कपास की खेती से लेकर रिस

पारले एग्रो कर रही है समूचे भारत में किसानों और फल प्रसंस्करण साझेदारों के विकास के लिये अवसरों का निर्माण

पारले एग्रो कर रही है समूचे भारत में किसानों और फल प्रसंस्करण साझेदारों के विकास के लिये अवसरों का निर्माण ~स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया~ भारत की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनी पारले एग्रो, फ्रूटी और ऐपी जैसे फलों से बने प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड्स बनाने में अग्रणी रही है। ये पेय पदार्थ लगभग हर भारतीय के दिलों पर राज करते हैं। देश और दुनिया भर में अपने उत्पादों की व्यापक मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, पारले एग्रो अपने आंतरिक आधारभूत संरचना को अपडेट करने में ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके साथ ही कंपनी समूचे भारत में अपने फल प्रसंस्करण साझेदारों की काबिलियत और क्षमताओं का निर्माण करने में तत्परता से काम भी कर रही है। वर्ष 1985 से ही, पारले एग्रो ने भारत में फलों का उत्पा्दन करने वाले किसानों और प्रोसेसर्स के साथ लगातार काम किया है ताकि उन्हें आगे विकसित किया जा सके और उन्हें अपनी कमाई बढ़ाने के अवसर मिल पाएं। कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ती जा रही है और उसने अपने प्रसंस्करण साझीदारों पर भारी निवेश किया है ताकि उन्हें अपनी उच्चतम क्षमता दिखा

फोक्सवैगन इंडिया ने लखनऊ में ऑल-न्यू वर्टूस के लिए एक्सक्लूसिव प्रिव्यू का आयोजन

लखनऊ - ग्राहकों को ऑल-न्यू वर्टूस का अनुभव कराने में सक्षम बनाने के लिए, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने लखनऊ के अपने शोरूम में अपनी आकर्षक, शानदार,जर्मन-इंजीनियर्ड, नई वैश्विक सेडान का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू आयोजित किया। इंडिया 2.0 परियोजना के तहत वर्टूस ब्रांड का दूसरा उत्पाद है, जिसे 9 जून 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह पहल ब्रांड को इंडिया 2.0 परियोजना को पूरा करने की दिशा में एक कदम और करीब ले जाती है।इन प्रिव्यू के माध्यम से, लखनऊ में ग्राहकों को इसके बाजार में लॉन्च होने से पहले वर्टूस का अनुभव करने का एक विशेष अवसर मिलेगा। कारलाइन के साथ, ग्राहक अपनी नई ब्रांड डिजाइन भाषा का एक अनूठा फोक्सवैगन अनुभव भी देखेंगे जो अधिक आकर्षक, आधुनिक, मर्मज्ञ, डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ है और मानवोचित है, और डिजिटलीकृत समाधान जो पहुंच और सुविधा को बढ़ाते हैं। फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा फोक्सवैगन में हम अपने ग्राहकों के लिए न्यू वर्टूस का रोमांच लाने के लिए इस क्षण का इंतजार कर रहे हैं। हम लखनऊ में फोक्सवैगन वर्टूस कस्टमर प्रिव्यू आयोजित करने

कैंसर के इलाज को और बेहतर बनाने को केजीएमयू आगे आया

कैंसर के इलाज को और बेहतर बनाने को केजीएमयू आगे आया एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर लखनऊ। कैंसर की स्क्रीनिंग उपचार और देखभाल को और गुणवत्तापूर्ण व सुलभ बनाने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ और एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के बीच बुधवार को एक करार एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। इसके तहत प्रदेश में कैंसर के इलाज को सुदृढ़ बनाने के बारे में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन किया जाएगा। अध्ययन के परिणाम कैंसर के बेहतर इलाज में प्रदेश सरकार के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। एमओयू पर केजीएमयू के कुलपति ले जनरल डॉ बिपिन पुरी और एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के एमडी डॉ विलियम हेसलटाइन ने हस्ताक्षर किये। एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साजीज को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है। एक्सेस हेल्थ ने कैंसर देखभाल सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को प्रदेश में लागू करवाने के लिए रोश इंडिया हेल्थ इंस्टीट्यूट आरआईएचआई से हाथ मिलाया है। दोनों संस्थान साजीज के साथ मिलकर कैंसर केयर के लिए पूरे प्रदेश में अस्पताल नेटवर्क तैयार करने में मदद

कर्नाटक पर्यटन ने आयोजित किया 'कर्नाटक टूरिज्म रोड शो'

कर्नाटक पर्यटन ने आयोजित किया 'कर्नाटक टूरिज्म रोड शो' कर्नाटक एक पूरे साल का पर्यटन डेस्टिनेशन है, जहां यूनेस्को विरासत स्थल, अनछुए समुद्र तट और वन्यजीवन देखा जा सकता है: टी वेंकटेश, निदेशक, कर्नाटक पर्यटन लखनऊ : उत्तर प्रदेश से घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने और यूपी के लोगों के बीच कर्नाटक के पर्यटन स्थलों, होटलों, रिसॉर्ट्स, होम स्टे व अन्य सेवा प्रदाताओं को प्रमोट करने के उद्देश्य से, कर्नाटक सरकार के पर्यटन विभाग ने कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (केएसटीडीसी) के साथ मिलकर लखनऊ में एक रोड शो का आयोजन किया। कर्नाटक की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए के राज्य के प्राचीन कला रूप 'पूजा कुनीता' का प्रदर्शन किया गया जिसके लिए कर्नाटक को जाना जाता है। रोड शो में कर्नाटक पर्यटन के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रकृति, वन्य जीवन, साहसिक खेल, तीर्थयात्रा, विरासत आदि को एक साथ प्रस्तुत किया गया। टी. वेंकटेश, आईएएस, निदेशक, पर्यटन विभाग ने कहा "कर्नाटक यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों, शानदार वन्य जीवन, आकर्षक प्रकृति और अनछुए समुद्र तटों जैसे विश्व स्तर पर प्रशंस

जल्द आ रही ह्यूंडई की आइकॉनिक फ्लैगशिप एसयूवी all-new TUCSON

गुरुग्राम: देश ही पहली स्‍मार्ट मोबिलिटी सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में ग्राहकों को बहुत जल्‍द अपने all-new TUCSON की लॉन्‍चिंग से चौंकाने की तैयारी में है। ह्यूंडई अपनी इस ग्‍लोबल बेस्‍ट सेलिंग एसयूवी को भारत में 4th जनरेशन मॉडल के साथ लॉन्‍च करेगी। इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्‍च करने की तैयारी है। इस एलान पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘वर्ष 2020 और 2021 में भारत का नंबर 1 एसयूवी ब्रांड रही ह्यूंडई अब अपनी ग्‍लोबल बेस्‍ट सेलर all-new TUCSON को पेश करते हुए भारतीय ग्राहकों को उत्‍साह और उमंग से भरने की तैयारी कर रही है। टेक्‍नोलॉजी के मामले में ह्यूंडई ने कई इंडस्‍ट्री फर्स्‍ट फीचर दिए है और all-new TUCSON अपनी इंटेलीजेंट टेक्‍नोलॉजी, फ्यूचरिस्‍टिक डिजाइन, अद्वितीय सुरक्षा और स्‍मार्ट इनोवेशन के साथ एसयूवी ग्राहकों को रोमांच से भरने के लिए तैयार है। TUCSON ने दुनियाभर में ग्राहकों के दिल और दिमाग को जीता है और 2004 में लॉन्‍चिंग के बाद से अब तक इसकी 70 लाख से ज्‍यादा यू

नमक के अधिक सेवन से उच्च रक्तचाप और हृदय रोग का खतरा

नमक के अधिक सेवन से उच्च रक्तचाप और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है उच्च रक्तचाप को अक्सर " साइलेंट किलर " कहा जाता है क्योंकि जिन लोगों को यह होता है उनमें कोई लक्षण नहीं होते हैं। और वह चुप्पी घातक हो सकती है। उच्च रक्तचाप दिल का दौरा, हार्ट फेल और स्ट्रोक सहित कई गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। बहुत अधिक नमक खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन हम अक्सर सोचते हैं कि जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमें इस बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए। अगर आप हाइपरटेंशन की समस्या से पीड़ित हैं या भविष्य में हाई ब्लड प्रेशर का शिकार नही होना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन के नमक के सेवन पर नज़र रखनी होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में चार वयस्कों में से एक वयस्क हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है और केवल 10 प्रतिशत हाइपरटेंशन से पीड़ित मरीजों का ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। बचपन में बहुत ज्यादा नमक खाने से वयस्कता या उसके बाद के जीवन में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। आपके गुर्दे आपके रक्तचाप को स्वस्थ श्रेणी में रखने में महत्वपूर्ण

मृत्यु के बाद एक शरीर दे सकता 8 व्यक्तियों को नया जीवन-डॉ सोमानी

जागरूकता का अभाव अंगदान में बड़ी बाधा, मृत्यु के बाद एक शरीर दे सकता 8 व्यक्तियों को नया जीवन · एनसीआर के अतिरिक्त यूपी में पहली बार किसी प्राइवेट अस्पताल में हुआ कैडेबर लिवर ट्रांसप्लांट · एनसीआर के अतिरिक्त यूपी में अपोलोमेडिक्स इकलौता प्राइवेट हॉस्पिटल जहां सभी ऑर्गन के ट्रांसप्लांट की अनुमति · ट्रांसप्लांट की स्थिति में अपोलोमेडिक्स में ही मौजूद डॉक्टर बिना समय गंवाए किसी भी प्रकार के ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक कार्यवाही को करते हैं पूरा लखनऊ, भारत में प्रतिवर्ष समय से अंगदान न मिलने के चलते लगभग 5 लाख लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा होता है। ऐसा इसलिए कि दुनिया भर में भारत में ऐच्छिक अंगदान या शरीर दान की दर विश्व में सबसे कम है। इसका सबसे बड़ा कारण है, जागरूकता न होना। इसके अलावा धार्मिक मान्यताएं, सांस्कृतिक गलतफहमियां और पूर्वाग्रह। यदि किसी रिश्तेदार का अंग न मिल पाए तो इन सभी कारणों से अंग प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों का इन्तजार लम्बा होता चला जाता है। अंगदान एक जीवित, या किसी व्यक्ति की मृत्यु के तुरंत बाद उसके शरीर के ऊतकों या अंगों को निकाल कर उ

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने वर्षगांठ पर लॉन्च की 'मेन ऑफ प्लैटिनम'

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने वर्षगांठ पर लॉन्च की 'मेन ऑफ प्लैटिनम' लखनऊ: जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी ने अपनी वर्षगांठ के अवसर पर इंदिरा नगर स्टोर में एक एग्जीबिशन का आयोजन किया है, जो 20 मई तक चलेगी। एग्जीबिशन में पुरुषों के प्लैटिनम ज्वैलरी की उनकी नवीनतम रेंज 'मेन ऑफ प्लैटिनम' प्रदर्शित की जाएगी। लॉन्च की गई नई रेंज के बारे में जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) के सीनियर पार्टनर राघव रस्तोगी ने कहा, “हालांकि यह पारंपरिक रूप से देखा जाता है कि आभूषण सिर्फ महिलाओं के लिए होते हैं, लेकिन समय के साथ इस दॄष्टिकोण में बदलाव आया है और अब हम अधिक से अधिक पुरुषों को आभूषणों के साथ प्रयोग करते हुए देख रहे हैं। डिजाइन और मेकिंग दोनों ही मामलों में पुरुषों के आभूषण महिलाओं के आभूषणों से काफी अलग होते हैं। अपनी नवीनतम रेंज 'मेन ऑफ प्लेटिनम' के साथ, हम ऐसे आभूषण लेकर आ रहे हैं जो वजन में हल्के हैं और अवसर के हिसाब से उपयुक्त हैं। जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) के निदेशक राजन रस्तोगी ने कहा, “165 वर्षों की विरासत के साथ, हमें भारत के सबसे भरोसेमंद, क

इंदिरा आईवीएफ ने लखनऊ में नए अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन

इंदिरा आईवीएफ ने लखनऊ में नए अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन किया लखनऊ: भारत की सबसे बड़ी प्रजनन उपचार श्रृंखला, इंदिरा आईवीएफ ने लखनऊ में एक नया केंद्र खोलने के साथ ही संतान के इच्छुक माता-पिता की सहायता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ की माननीया महापौर - श्रीमती संयुक्ता भाटिया, फिक्की यंग लीडर फोरम के चेयरमैन, यूपी चैप्टर - श्री नीरज सिंह के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ अजय मुर्दिया, इंदिरा आईवीएफ के सीईओ और सह-संस्थापक, डॉ क्षितिज मुर्दिया, इंदिरा आईवीएफ के निदेशक और सह-संस्थापक, श्री नितिज मुर्दिया और इंदिरा आईवीएफ लखनऊ के चीफ आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ पवन यादव उपस्थित थे। पिछले वर्षों में, इंदिरा आईवीएफ ने तकनीक की बदौलत अपनी श्रेष्ठता स्थापित की है और इंडस्ट्री में शानदार सफलता दर प्रदान किया है। इस ब्रांड को रोगी केंद्रितता और इसकी रणनीति के चार स्तंभों – जागरूकता, सामर्थ्य, पहुंच और आश्वासन के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। इस नए केंद्र के सा

स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत NIESBUD द्वारा जेल बंदियों हेतु मूल्यवर्धित उद्यमिता विकास परियोजन

स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत NIESBUD द्वारा जेल बंदियों हेतु मूल्यवर्धित उद्यमिता विकास परियोजना का उद्घाटन कौशल योजनाओं को एकीकृत कर कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार देने वाले स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत जेल के कैदियों को उद्यमिता का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें मुख्यधारा में वापस लाने के महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय उद्यमिता एवम लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) द्वारा जेल बंदियो हेतु मूल्यवर्धित उद्यमिता विकास परियोजना का उद्घाटन आज दिनांक 16.05.2022 को उत्तर प्रदेश की जेल के प्रांगण मे किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जेल प्रशासन और सुधार सेवा, उत्तर प्रदेश सरकार एवम् आयोजक राष्ट्रीय उद्यमिता एवम लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) के सहयोग से किया गया। जेल बंदियो हेतु मूल्यवर्धित उद्यमिता विकास परियोजना के इस उद्घाटन समारोह मे शेफ, श्री रनवीर बरार विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह मे संस्थान की निदेशक डा० पूनम सिन्हा ने कहा कि संस्थान उत्तर प्रदेश की जेलों में जेल के बंदियों के बीच उद्यमिता विकास, मूल्य वर्धित कौ

अबकी बार डेंगू पर वार, 70 जांच केंद्र तैयार

अबकी बार डेंगू पर वार, 70 जांच केंद्र तैयार अब ब्लाक स्तर पर भी काम करेगी आरआर टीम पाथ, सीएचआरआई व सीफार के सहयोग से हुई कार्यशाला विशेषज्ञों ने विस्तार से व्यक्त किये विचार लखनऊ-जेई-एईएस और मलेरिया समेत अन्य बीमारियां के बाद स्वास्थ्य विभाग अब डेंगू के खिलाफ हमलावर है। डेंगू से लड़ने की इस वर्ष खास तैयारी है। इसी क्रम में प्रदेश में 56 लैब्स के आलावा 14 नई लैब्स में डेंगू की जांच की सुविधा शुरू की गई हैं। यानि वर्तमान में पूरे यूपी में 70 लैब्स हो गई हैं और अगले वर्ष तक प्रदेश के सभी जिलों में डेंगू जांच के लिए 88 लैब्स स्थापित हो जाएंगी। बेहतर समन्वय के लिए सभी लैब्स जुडी हुई हैं। यह कहना है डॉ वेदब्रत सिंह, महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग का। डॉ सिंह सोमवार को डेंगू आधारित मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। पाथ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और जीसीपीएल फंडेड सीएचआरआई के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में डेंगू बीमारी पर विशेषज्ञों ने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। महानिदेशक ने बताया डेंगू से लड़ने की तैयारी के क्रम में अब ब्लाक स्तर पर रैपिड रेस्पोंस (आरआर) टीम बनाई गई

दुनिया के टॉप 100 टेक चेंजमेकर्स में चुने गए KooApp (कू ऐप) के सह-संस्थापक -अप्रमेय राधाकृष्ण

दुनिया के टॉप 100 टेक चेंजमेकर्स में चुने गए KooApp (कू ऐप) के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड द्वारा लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले एक इनोवेटर के रूप में दी गई मान्यता रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के 100 सबसे प्रभावशाली वैश्विक तकनीकी नेताओं और इनोवेटर्स में किया गया शामिल लखनऊ : कू ऐप (Koo App) के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण को अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी पत्रकारिता संगठन रेस्ट ऑफ वर्ल्ड (RoW) द्वारा शीर्ष 100 सबसे प्रभावशाली तकनीकी नेताओं में मान्यता दी गई है। स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन अभिव्यक्ति का अधिकार देना कू ऐप का मूल मकसद है और इससे लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके चलते कू ऐप को वास्तविक दुनिया की समस्या को हल करने वाले एक अभिनव और जबर्दस्त समाधान के रूप में मान्यता दी गई है। कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण को RoW द्वारा दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करते हुए उन समुदायों के लिए उत्पादों का

इलाज के प्रति लापरवाही के कारण भारत में अस्थमा का भार बढ़ रहा- डॉ राहुल राठौर

अस्थमा जागरुकता माहः हुज़ैफ़ा अंडरडायग्नोसिस एवं इलाज के प्रति लापरवाही के कारण भारत में अस्थमा का भार बढ़ रहा ग्लोबल बर्डन ऑफ डिज़ीज़ जीबीडीद्ध अध्ययन के मुताबिक भारत में 30 मिलियन से ज्यादा लोग अस्थमा का शिकार हैं जो पूरे विश्व में अस्थमा के भार के 13,09 प्रतिशत के बराबर है। जबकि अस्थमा से होने वाली मौतों के मामले में भारत का योगदान 42 प्रतिशत से ज्यादा है। रुग्णता और मृत्यु का प्रमुख कारण होने के बाद भी सालों तक इस बीमारी का निदान एवं इलाज नहीं कराया जाता है। दुनिया में आबादियों पर आधारित अध्ययनों के मुताबिक अस्थमा के 20 से 70 प्रतिशत मरीजों का निदान नहीं हो पाता है और वो इलाज से वंचित रह जाते हैं। अस्थमा का निदान एवं इलाज अनेक कारणों से नहीं हो पाता हैए जिनमें बीमारी की जागरुकता कम होना इन्हेलेशन थेरेपी का पालन न करनाए अज्ञानताए गरीबी और सामाजिक कलंक शामिल हैं। मरीज शुरुआती लक्षणों को नजरंदाज कर जाते हैंए जिससे उनकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। ग्लोबल अस्थमा नेटवर्क जीएएन अध्ययन के अनुसार भारत में शुरुआती लक्षणों वाले 82 फीसदी और गंभीर अस्थमा वाले 70 फीसदी मरीजों का निदान नह

एएमए हर्बल ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो' में पेश की बायो इंडिगो डाई

एएमए हर्बल ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो' में दुनिया के सामने पेश की बायो इंडिगो डाई से डेनिम इंडस्ट्री को मिलने वाले फायदे - एएमए हर्बल नेचुरल ने डाई के साथ डेनिम रंगाई की विशेष प्रक्रिया का किया प्रदर्शन - प्रमुख यूरोपीय व अमेरिकी ब्रांड्स ने बायो इंडिगो डाई में दिखाई अपनी रुचि लखनऊ, प्राकृतिक व हर्बल डाइज के उत्पादन मे विश्व-स्तर पर अग्रणी कंपनी राजधानी की एएमए हर्बल, बांग्लादेश डेनिम एक्सपो के 12वें संस्करण में प्रतिभाग किया। यह इंटरनेशनल एक्सपो 10-11 मई को ढाका के इंटरनेशनल कन्वेंशन सिटी बशुंधरा में आयोजित हुआ। इस एक्सपो में एएमए हर्बल द्वारा अपने नेचुरल डाई के साथ डेनिम रंगाई की विशेष प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस एक्सपो में एएमए हर्बल के को-फाउंडर व सीईओ श्री यावर अली शाह ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो 2022 में डेनिम इंडस्ट्री के क्षेत्र में भारत के सतत विकास के सफल प्रयासों का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में एएमए हर्बल के श्री हमजा जैदी- वीपी सस्टेनेबल अपॉर्चुनिटीज, श्री प्रभात सिंह-सीनियर एमजीआर नेचुरल डाईज और बांग्लादेश में कंपनी के स्थ

उत्तर प्रदेश में 12 मई से 19 जनपदों में शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम

सुनिश्चित हो कि एमडीए के दौरान, कोई भी लाभार्थी दवा से वंचित न हो उत्तर प्रदेश में 12 मई से 19 जनपदों में शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए/आईडीए) कार्यक्रम, खिलाई जायेंगी लगभग पौने पांच करोड़ लाभार्थियों को फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में 12 मई, 2022 से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय उदघाटन, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक द्वारा वर्चुअल रूप से किया जायेगा । इसी सम्बन्ध में, फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए समुदाय को फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए शुरू किये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए ) कार्यक्रम के सम्बन्ध में मीडिया की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं यथा- बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल,

गर्मी से होने वाली बीमारियों से सावधान रहें, अपने आपको हाइड्रेट रखें : डॉ. डीपी. सिंह

गर्मी से होने वाली बीमारियों से सावधान रहें, अपने आपको हाइड्रेट रखें : डॉ. डीपी. सिंह 10 मई 2022, लखनऊ: बहुत ज्यादा गर्म तापमान की वजह से गर्मी से सम्बंधित बीमारियां जैसे कि हीट स्ट्रोक, समर डिप्रेशन और डीहाइड्रेशन की समस्या बच्चों, ऑफिस जाने वालों, कंसट्रकन साइट पर काम करने वाले, इंडस्ट्रियल और बूढ़ो लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है। लोगों से आग्रह किया है कि वे पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करते रहे और बाहर गर्म तापमान में कोई भी काम न करें। इस मौसम में उच्च तापमान हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है। डॉ. डीपी. सिंह, इंटरनल मेडिसिन, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने कहा, "हमें डिहाइड्रेशन, गर्मी से थकावट और हीटस्ट्रोक के बहुत सारे केसेस देखने को मिल रहे हैं। हर दिन हमें ऐसे 15-20 केस मिल रहे हैं। हर आयु वर्ग के लोग बच्चे से लेकर बुजुर्ग इस समस्या से पीड़ित हैं। इस तरह की समस्याओं के कई लक्षण होते हैं लेकिन ज्यादातर समस्याओं में प्यास न बुझ पाना, थकान, कमजोरी और चिड़चिड़ापन प्रमुख होता है। हमारा शरीर डीहाइड्रेट होने पर ज्यादा लार का उत्पादन नही

6-इन-1 वैक्‍सीनेशन – शिशुओं और माता-पिता के लिए वरदान : डॉ संजय

उत्तरप्रदेश में टीकाकरण कवरेज 69.6% से बढ़ाकर 90% किया जाना चाहिए; शहरी क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की जरूरत लखनऊ : बच्चे असंख्य कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं, जिनमें से कुछ गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली अभी भी विकसित हो रही होती है, ऐसे में वह सभी घातक बीमारियों से नहीं लड़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सभी आयु समूहों में डिप्थीरिया, पर्टसिस (काली खांसी) और टेटनस जैसे संक्रमणों से होने वाली मौतों को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे सफल सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेपों में से एक है।[i]6 इन 1 कॉम्बिनेशन वैक्‍सीनेशन (टीकाकरण) बच्चों को 6 गंभीर बीमारियों: डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, हेपेटाइटिस बी और पोलियोमाइलाइटिस से बचाता है। इस बारे में डॉ संजय निरंजन, सीनियर कंसल्‍टेशन पिडियाट्रिशियन लखनऊ और प्रेसीडेंट इलैक्‍ट उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट ब्रांच, इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिशियल ने कहा कंबीनेशन वैक्‍सीनेशन बच्‍चों के लिए बहुत फायदेमंद है क्‍योंकि इससे बच्‍चों को बार-बार सुईं चुभोने की जरूरत नहीं होती, और उन्‍हें उन सभी

विश्व अस्थमा दिवस-इण्डियन मेडिकल एसो लखनऊ में निःशुल्क जाँच शिविर

विश्व अस्थमा दिवस के उपलक्ष्य में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा द्वारा निःशुल्क अस्थमा शिविर का आयोजन 5 मई 2022 को आई०एम०ए० भवन में हुआ। इस शिविर में लगभग 55 मरीजों की निःशुल्क जाँच व उपचार डा0 मनीष टंडन अध्यक्ष, आई०एम०ए०, लखनऊ व आई०एम०ए०, लखनऊ और डा0 संजय सक्सेना (सिक्रेट्री, आई०एम०ए०, लखनऊ) विभागाध्यक्ष रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डा0 सूर्यकान्त डा0 अजय वर्मा के तत्वावधान में सम्पन्न किया गया ।इस शिविर में रोगियों की पी०एफ0टी0 (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) जाँच निःशुल्क की गई तथा इन्हेलर थेरेपी के बारे में मरीजों को जानकारी दी गयी और उनके द्वारा निशुल्क इन्हेलर और दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्वॉस के रोगियों को सम्बोधित करते हुए इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सचिव डा0 संजय सक्सेना ने बताया कि उ0प्र0 में लगभग 60 लाख अस्थमा के रोगी है तथा धूम्रपान, प्रदूषण व फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन के कारण प्रदेश व देश में अस्थमा की रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अस्थमा के प्रमुख लक्षण है- सांस फूलना, पसली चलना, सीने में भारीपन तथा बार-बार सर्दी जुकाम व खाँसी होना। अस्थमा के निदान

पेप्‍सी ने म्यूजिकल ब्‍लॉकबस्‍टर के साथ की धमाल मचाने की तैयारी

ए यूथ एंथम ''चेक माइ फिज़’’ में बादशाह और जैकलिन फर्नांडीज़ की हिट जोड़ी शामिल एक शब्‍द । चार अक्षर। एक अरब लोगों का भरोसा। यह है स्‍वैग , यानि ऐसा सांस्‍कृतिक नज़रिया जो युवाओं के भरोसे को एकदम सही अंदाज़ में दर्शाते हुए इस नइ पीढ़ी के अदम्‍य जज्‍़बे का जश्‍न मनाता है। उनके इसी जीवन दर्शन को साकार करते हुए, पेप्‍सी ने आज एक नया समर एंथम पेश किया है जो आपकी अगली पार्टी में वाकई जान डाल देगा। यह हर घूंट में स्‍वैग कैम्‍पेन की अगली कड़ी है और इसमें दिखायी दे रहे हैं भारत के दो सबसे बड़े यूथ आइकॉन्‍स - बादशाह और जैकलिन फर्नांडीज़ जो अपनी संगीतमय हैट्रिक के साथ भारत में तूफान बरपा करने के लिए तैयार हैं। पेप्‍सी के नए संदेश ‘ मोर फिज़ , मोर रिफ्रेशिंग ’ को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, नया जोशीला एंथम युवाओं को अपनी व्‍यक्तिगत पहचान, अपने अलबेलेपन को दम ठोंककर स्‍वीकार करने और अपने दिल की बात हर कदम पर सुनने को प्रोत्‍साहित करता है। पेप्‍सी ने इस कैम्‍पेन को साकार करने के लिए वन डिजिटल एंटरटेनमेंट और यूनीवर्सटल म्यूजिक ग्रुप के साथ भागीदारी की है। एंथम को आज सवेरे मुंबई में जाने.माने

अस्थमा के प्रति जागरूकता फैलाना

विश्व अस्थमा दिवस विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (GINA) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. GINA का इस वर्ष का थीम है CLOSING GAPS IN ASHTMA CARE अर्थात लोगो में इसके प्रति जागरूकता फैलाना ताकि इससे होने वाली गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सके। अतः यह दिवस अस्थमा बीमारी की जागरूकता के विषय में मनाया जाता है । अस्थमा एक सांस की बीमारी है जिसको हिंदी में दमा कहते है। इस बीमारी में फेफड़े में जाने वाले हवा के ट्यूब ( ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। अस्थमा के लक्षणों में सांस फूलना, खांसी, घरघराहट और छाती में जकड़न होती है. ये लक्षण आवृत्ति और गंभीरता में भिन्न होते हैं. सही इलाज से अस्थमा के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे दमा से पीड़ित लोगों को पूर्ण जीवन जीने में सक्षम किया जा सके हमे यह जानना जरूरी है कि अस्थमा के क्या ट्रिगर हो सकते है जिससे हमे बचाव किया जा सकता है। निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण ट्रिगर इस प्रकार हैं। • वायुमंडलीय पदार्थ, जैसे पराग, धूल के कण, मोल्ड स्पोर, पालतू डेंडर या तिलचट्टे कचरे के कण •