Posts

Showing posts from June, 2022

भारत में अंधता विकसित देशों की तुलना में 5 गुना अधिक -डा प्रोलिमा

भारत में अंधता विकसित देशों की तुलना में ५ गुना अधिक लखनऊ। भारत में लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या 16 वर्ष से कम उम्र की है। जहाँ पर बच्चों में अन्धापन बड़ी समस्या बनी हुई है। भारत के बच्चों में अन्धापन अन्य विकसित देशों की तुलना में 5 गुना ज्यादा पाया गया है। बच्चों में अन्धापन का मुख्य कारण कॉर्नियल अन्धापन प्रीमैच्योरिटी की रेटिनोपैथी, जन्मजात मोतियाबिन्द, जन्मजात ग्लूकोमा और एम्बीलिया है। नेत्र रोगो से सम्बन्धित छोटी-छोटी बीमारियों का समय से निदान न किये जाने से स्थाई अन्धापन का कारण बनता है। जिसमें से 40 से 70 प्रतिशत तक बच्चों के अन्धापन को समय से उपचार करके दूर किया जा सकता है। डा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र विभाग में बच्चों की समस्याओं हेतु नेत्र क्लीनिक प्रारम्भ की गई है जो कि अपने में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस सुविधा के द्वारा बच्चों में होने वाली आँख की बीमारियों का निदान किया जायेगा। विभाग में डा प्रोलिमा ठक्कर जो कि इस क्षेत्र में अनुभवी प्रशिक्षित एवं नेत्र चिकित्सक है के अधीन यह सुविधा प्रारम्भ की गई है, जिसे संस्थान के निदेशक प्रो सोनिया नित्यानन्द, चिकित्सा

मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजन को दिया गया प्रिविलेज कार्ड

प्रिविलेज कार्ड से ओपीडी में सीनियर सिटीजन को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट लखनऊ 29 जून 2022: मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को सीनियर सिटीजन क्लब सेकंड इनिंग के मेंबर्स को प्रिविलेज कार्ड से ओपीडी में स्पेशल डिस्काउंट दिया गया। सेकंड इनिंग में सीनियर सिटीजन के 900 मैंबर है जिसमें लगभग 900 परिवार शामिल हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को न्यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ ठक्कर ने स्ट्रोक प्रीवेंशन एंड कंट्रोल पर इंटरेक्टिव सेशन लिया। मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजन क्लब सेकंड इनिंग के मैंमर्स को प्रिविलेज कार्ड दिया गया। इस कार्ड के माध्यम से मेदांता में आए सेकंड इनिंग के सीनियर सिटीजन मेंबर को बेहतर इलाज के लिए ओपीडी एवं IPD अच्छे डिसकाउंट दिए जायेंगे।इसके अलावा मेदांता की तरफ से आग्रह किया गया की हर एक मेंबर अपने मोबाइल में इमरजेंसी नंबर १०६८ सेव करें तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस पर संपर्क करें। इस अवसर पे मौजूद सीनियर सिटीजन क्लब के मेंबर्स के साथ आये उनके प्रेजिडेंट अतुल दुबे ने मेदांता अस्पताल की इस पहल पर प्रिविलेज कार्ड के लिए मेदांता के मैनेजमें

टीबी के प्रति जागरूकता की अलख जगा रहीं सुनीता

टीबी से जुडी भ्रांतियों को दूर कर मरीज से भेदभाव न करने की देती हैं सलाह लखनऊ, 28 जून 2022 क्षय रोग यानि टीबीके बारे में कोई जल्दी बात करने को खुले मन से राजी नहीं होता है लेकिन मेरा मानना है कि यदि थोड़ा धैर्य रखें और किसी व्यक्ति से बार-बार बात करने की कोशिश करें तो एक बार वह आपकी बात को जरूर सुनेगा और यहीं से मेरा काम शुरु होता है | मैं टीबी मरीज से तो बात करती ही हूँ, साथ में परिवार के सदस्यों से भी बात करती हूँ इससे मुझे घर का माहौल समझने का मौका मिलता है | टीबी मरीज के लिए जितनी जरूरी दवा और पोषण है, उतना ही जरूरी घर और आस पास का माहौल है | यदि माहौल अच्छा है तो बीमारी से उबरना ज्यादा आसान हो जाता है | यह कहना है टीबी चैम्पियन सुनीता तिवारी का | सुनीता अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि वह खुद भी टीबी से पीड़ित रह चुकी हैं |क्षय रोग के दौरान उनके मायके और ससुराल में लोगों का व्यवहार भेदभावपूर्ण रहा | एक रिश्तेदार ने तो यहाँ तक कह दिया कि जब तक इस बीमारी से पूरी तरह ठीक न हो जाना तब तक उनके घर मत आना | सब यही कहते थे कि यह छुआछूत की बीमारी है और इससे अन्य लोगों को संक्रमण होगा जबकि

सहारा हॉस्पिटल में तीमारदारों के लिए विश्रामालय की सुविधा शुरू

सहारा हॉस्पिटल में तीमारदारों के लिए विश्रामालय की सुविधा शुरू लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल में सोमवार को मरीज के परिजनों के लिए विश्रामालय‌ (डारमेट्री) की सुविधा शुरू की गयी है, जहां उन्हें रहने, खाने की सुविधा मिलेगी। अभी इस विश्रामालय में 30 से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार अगर तीमारदारों (मरीज के परिजनों) की संख्या बढ़ी तो विश्रामालय को और अधिक विस्तारित किया जाएगा। सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह और सहारा हॉस्पिटल के मेडिकल निर्देशक डॉ. मजहर हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विश्रामालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनिल विक्रम सिंहजी ने बताया कि हॉस्पिटल में तीमारदारों(मरीज के परिजनों) के ठहरने की पहले से व्यवस्था है लेकिन अब इस नये तरह के विश्रामालय में तीमारदारों को सुबह के समय में नाश्ता, दोपहर व रात में भोजन दिया जाएगा और इसके साथ ही विश्राम के लिए बेड और सामान रखने के लिए एक अलमारी भी दी जाएगी। सभी सुविधाओं के लिए बहुत ही रियायती दरों का शुल्क लिया जाएगा। इस सुविधा को शुरू करने के पीछे एक उद्देश्य है कि मरीज के परिजनों

महिलाओं में धूम्रपान और शराब की बढ़ती लत चिंताजनक: डॉ एस पी जैसवार

हेल्प यू द्वारा नशा उन्मूलन दिवस पर आनलाइन गूफतगू विषय पर संगोष्ठïी महिलाओं में धूम्रपान और शराब की बढ़ती लत चिंताजनक: डॉ एस पी जैसवार लखनऊ। नशा एक धीमा जहर है जो इंसान को धीरे.धीरे अपनी गिरफ्त में लेता है एवं उसकी जिन्दगी खत्म कर देता है, इनके सेवन से न सिर्फ विभिन्न प्रकार की शारीरिक व्याधियों पैदा होती है अपितु व्यक्ति परिवार व समाज के विघटन के साथ अपराधिक गतिविधियों में भी इजाफा होता है। रविवार को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने ऑनलाइन गुफ़्तगू विषयक नशा अर्थात नाश का आयोजन किया जिसमें कई वक्ताओं, डॉ एस पी जैसवार प्रसूतिशास्री के जी एम यू डॉ विराट वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ तथा उमाशंकर दुबे अध्यक्ष लखनऊ जनकल्याण समिति ने अपने विचार रखे। डॉ जैसवार ने महिलाओं में बढ़ती हुई नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा वर्तमान में महिलाओं में भी धूम्रपान का प्रचलन बढ़ रहा है। मादक पदार्थ तथा स्मैक ब्राउन शुगर, हेरोइन आदि के सेवन से महिलाओं में अवसाद बोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है एवं उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास बाधित हो रहा है। खासकर ग्रामीण

मेदांता हॉस्पिटल के इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी डायरेक्टर ने एनआइसी में सीटीओ तकनीक का लाइव शोकेस किया

मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल में नीडल होल के जरिये वाल्व रिप्लेसमेंट और ब्लाक आर्टरी खोलने की सफल सर्जरी मेदांता हॉस्पिटल के इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर ने एनआइसी में सीटीओ तकनीक का लाइव शोकेस किया लखऩऊ। मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल की इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ पीके गायल ने सीटीओ क्रोनिक टोटल आक्लूजन का लाइव शोकेस किया। ये लाइव शोकेस एनआईसी नेशनल इंटरवेंशनल काउंसिल आफ कार्डियोलॉजी सोसाइटी के कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल ने सीटीओ का लाइव शोकेस किया। लखनऊ मेदांता अस्पताल के इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ पीके गोयल को सीटीओ करने का लम्बा अनुभव है। डॉ पीके गोयल ने बताया कि सीटीओ यानि क्रोनिक टोटल आक्लूजन में मरीज की आर्टरी बंद हो जाती है, इसका पता मरीज को परेशानी बढऩे के बाद ही चलता है। जिस केस का लाइव शोकेस किया गया उसमें भी मरीज को पैदल चलने के दौरान सीने में दर्द उठता था उसकी आर्टरी दो साल से बंद थी। अगर इंटरवेंशन नहीं किया जाता तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे। इस केस में भी अब तक

स्थानांतरण के नाम पर कर्मचारियों का शोषण न किया जाए : महासंघ

स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्थानांतरण निजी और परस्पर अनुरोध पर ही हो : महासंघ - स्थानांतरण के नाम पर कर्मचारियों का शोषण न किया जाए लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष डॉ अमित सिंह एवं प्रधान महासचिव अशोक कुमार के नेतृत्व में संबंधित संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने डीजी स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ वेदव्रत सिंह से मुलाकात की। उनको चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समस्त कार्मिकों की कठिनाइयों का निराकरण करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा। डीजी से मांग की है कि प्रदेश में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, उपचारिका, फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नेत्र परीक्षण एवं अन्य समस्त पैरामेडिकल सोमवार को वर्ष 2022-23 की वार्षिक स्थानांतरण नीति को आंशिक रूप से शिथिल किया जाए। समस्त संवर्ग के कर्मियों का स्थानांतरण मात्र निजी अनुरोध, परस्पर निजी अनुरोध, प्रशासनिक आधार पर ही किए जाएं। न कि कर्मियों का उत्पीड़न करने की नियति से कर्मियों को प्रोन्नति पर उनका समायोजन तैनाती जनपद में पद रिक्त होने की स्थिति में उसी जनपद में, अन्यथा की स्थिति में निकटवर्ती जन

सामूहिक प्रयास से प्रदेश से फाइलेरिया उन्मूलन शीघ्र- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

स्वास्थ्य विभाग, फ्रंटलाइन वर्कर और सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से प्रदेश से फाइलेरिया का उन्मूलन शीघ्र- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) टीम लखनऊ, 24 जून- फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रदेश सरकार और सहयोगी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों और गतिविधियों के अवलोकन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) बीएमजीएम के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदेश के रायबरेली, कौशाम्बी, कानपुर और फतेहपुर जनपदों के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का 21 जून से 23 जून, 2022 तक तीन दिवसीय भ्रमण किया। प्रदेश के संयुक्त निदेशक फाइलेरिया एवं कालाजार डा. वी. पी. सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, फैमिली रजिस्टर में भरा गया विवरण, कार्यक्रम के दौरान लगाई गयी टीमों और माइक्रो प्लान का विशेष रूप से निरीक्षण किया । उन्होंने क्षेत्र में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि लिम्फेडेमा के मरीजों के प्रबंधन और हाइड्रोसील के मरीजों की सर्जरी को सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित किया जाये । जनपद रायबरेली के श

डॉ. बीना मोदी को 'वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' पुरस्कार

लखनऊ : मोदी एंटरप्राइजेज की अध्‍यक्ष डॉ. बीना मोदी को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 6ठे एंटरप्रेन्योर एंड लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में 'वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' अवार्ड से सम्मानित किया गया। माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले और भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह, मोदी इंटरप्राइजेज की अध्यक्ष, डॉ. बीना मोदी, प्रमुख कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने कई सफल ब्रांड्स की स्थापना और निर्माण भी किया है, जिनमें बीना फैशन्स, स्पेशियालिटी रेस्तरां की ईगो श्रृंखला, साथ ही लग्जरी और लाइफस्टाइल बिज़नेस शामिल हैं। प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्‍त करते हुए डॉ. बीना मोदी ने कहा, "मैं इस सम्‍मान से सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे एक विरासत को कायम रखना है और यह मेरे बाद भी जारी रहनी चाहिए। मैं नेतृत्व में मानवतावादी अवधारणा लाना चाहती हूं और सफलता के साथ ऐसी मिसाल कायम करना चाहती हूं कि व्यवसायी इसका

आरडीएसओ आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया के तहत काम कर रहा:भुटानी

रेल मंत्रालय के निर्देश पर आरडीएसओ की कई परियोजनाएंं पूरी आरडीएसओ आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया के तहत काम कर रहा:भुटानी लखनऊ। भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया के तहत भारतीय रेलवे ने इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट.अप संस्थाओं को अवसर प्रदान करने की पहल की है। रेल मंत्री द्वारा गत १3 जून को रेलवे के लिए स्टार्टअप्स लॉन्च किया गया है। इसका उददेश्य स्टार्टअप की भागीदारी एवं इसके माध्यम से संचालन, रख-रखाव और बुनियादी ढांचे के निर्माण के क्षेत्र में सुधार लाना है। यह जानकारी बुधवार को आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होने बताया इस कार्यक्रम के प्रथम चरण के लिए रेलवे के विभिन्न मंडलों, क्षेत्रीय कार्यालयों, जोनों से प्राप्त 100 से अधिक प्राबलम स्टेटमेंट में से 11 प्राबलम स्टेटमेंट जैसे ब्रोकन रेल डिटेक्शन सिस्टम रेल स्ट्रेस मॉनिटरिंग सिस्टम, उपनगरीय सेक्शन के लिए हेडवे इम्प्रूवमेंट इत्यादि का चयन किया गया है। इन समस्याओं का समाधान खोजने के लिए स्टार्ट अप उद्यमियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। स्टार्टअप्स को अधिकतम 1,5 करोड़ रु क

गोल्ड रिसाइकलिंग में भारत को मिली चौथी रैंकिंग

वैश्विक स्तर पर गोल्ड रिसाइकलिंग में भारत को मिली चौथी रैंकिंग, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में मिली जानकारी, 2021 तक 1800 टन की रिफाइनिंग क्षमता नई दिल्लीः वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने आज भारत में सोने के बाज़ार के बारे में गहराई से विश्लेषण करने की श्रृंखला के अंतर्गत "गोल्ड रिफाइनिंग एंड रिसाइकलिंग" शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में खास तौर पर बताया गया है कि भारत में लगातार बढ़ती सोने की मांग के बीच, रिसाइकलिंग की खास जगह बनी हुई है। इसके अलावा, रिपोर्ट में बदलावों के दौर के बाद स्थिरता की ओर बढ़ रहे रिफाइनिंग उद्योग के बारे में भी बताया गया है कि यह उद्योग तेज़ी से वृद्धि करेगा। बीते वर्षों के दौरान, भारत में सोने के रिफाइनिंग उद्योग में ज़बरदस्त वृद्धि देखने को मिली है और वैश्विक स्तर पर सोने की रिसाइकलिंग में भारत चौथे पायदान पर पहुंच गया है। एक अनुमान के मुताबिक, 2013 से 2021 के बीच भारत में सोने की रिफाइनिंग क्षमता 1500 टन यानी करीब 500 फीसदी तक बढ़ी है। इसके अलावा, पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में सोने की कुल आपूर्ति में 11 फीसदी हिस्सेदारी "प

अदिवि शेष' ने लखनऊ में 'मेजर' के लिए प्यार और प्रशंसा का जश्न मनाया

अदिवि शेष' ने लखनऊ में 'मेजर' के लिए प्यार और प्रशंसा का जश्न मनाया लखनऊ : दुनिया भर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रहा मेजर अब अपने तीसरे सप्ताह में है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बहादुर जीवन पर आधारित, मेजर को हर तरफ से आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों और आलोचकों ने सर्वसम्मति से फिल्म को पसंद किया और यह उल्लेखनीय ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिखाई देता है। सभी क्षेत्रों के लोगों ने फिल्म को अपना समर्थन दिया है। मनोरंजन उद्योग ने एक राष्ट्रीय नायक के जीवन का जश्न मनाने के लिए मेजर की टीम के लिए अपनी प्रशंसा साझा की है। यहां तक कि भारत सरकार के सदस्यों ने भी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के साहस को सामने लाने के लिए मेजर टीम के प्रयासों की सराहना की है। अभिनेता अदिवि शेष, फिल्म की टीम और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता के साथ, मिल रही सराहना का जश्न मनाने और फिल्म पर चर्चा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आज लखनऊ पहुंचे हैं। फिल्म को मिल रही गर्मजोशी और प्रशंसा के साथ, फिल्म अपने लिए कई मील के पत्थर बनाने की राह पर है। -----------------

बढ़ता तापमान किडनी मरीजों के लिए हानिकारक - डा. दीपक

लखनऊ। उत्तर भारत में तापमान गर्मी में अधिक होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में नेफ्रोलॉजिस्ट ने किडनी मरीजों से अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि शोध के अनुसार बढ़ता तापमान किडनी की बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है। रीजेंसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टर्स ने कहा डीहाइड्रेसन से ब्लड प्रेशर कम होता है और जिससे किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है इस वजह से किडनी फेल हो जाती है। यह पाया गया है कि 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर शरीर का तापमान किडनी के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है। बुखार व दर्द के इलाज के लिए लोग अक्सर नॉन.स्टेरायडल एंटी इनफ्लेमेटरी दवाएं एनएसएआईडी जैसे इबुप्रोफेन, वोवेरन, एक्लेक्लोफेनाक एटोरिकॉक्सीब इंडोमेथेसिन लेते हैं। इन दवाओं से एक्यूट किडनी फेलियर होता है। रीजेंसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के डायरेक्टर रीनल साइंसेज डॉ दीपक दीवान ने कहा जिन लोगों में हृदय, श्वसन और किडनी की बीमारी और डायबिटीज होती है उन्हें गर्मी से संबंधित बीमारी का खतरा होता है। इसके अलावा गरीब और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित

CardBaazi.com पर इंडियन रमी लीग का पहला संस्करण समाप्त

CardBaazi.com पर इंडियन रमी लीग का पहला संस्करण समाप्त- हरियाणा के रण सिंह ने जीती बाज़ी नई दिल्ली : बाज़ी गेम्स के घराने से भारत के अभी तक के पहले मल्टी-कार्ड गेमिंग ऐप्लिकेशन CardBaazi.com ने इंडियन रमी लीग (आईआरएल) का अपना प्रथम संस्करण समाप्तज किया। इस लीग में कुल पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपये थी। 15 जून को गोवा में आयोजित फाइनल टेबल में महेंद्र गढ़, हरियाणा के 39-वर्षीय रण सिंह को विजेता और उद्घाटन संस्करण का चैंपियन घोषित किया गया। उन्होंेने 1 करोड़ रुपये के अंतिम प्राइज पूल में से 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की। सूरत के 31-वर्षीय पंकज रघुनाथ खैरे ने दूसरा और बैंगलोर के 40-वर्षीय राजशेखर पलान्तला ने तीसरा स्थान हासिल किया और क्रमशः 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपयेकी पुरस्कार राशि प्राप्त की। आईआरएल की शुरुआत टियर-2 और टियर-3 शहरों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए भारत के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों को आकर्षित करने और परम्परागत खेल की छिपी संभावना को प्रकट करने के उद्देश्य से की गई थी। टूर्नामेंट का शुभारम्भ 26 मार्च को हुआ जिसके लिए 26,000 एंट्रीज़ प्राप्त हुई थीं और कुल मिलाक

लखनऊ में डैकोरेटिव लाइटिंग स्टोर ’हैवल्स होम आर्ट लाइट्स’ का उद्घाटन

देश की जानीमानी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमईजी) कंपनी हैवल्स इंडिया लिमिटेड ने आज लखनऊ में अपने ऐक्सक्लूसिव डेकॉर लाइटिंग स्टोर ’हैवल्स होम आर्ट लाइट्स’ का उद्घाटन किया, इस स्टोर से इलाके में ब्रांड के रिटेल कारोबार की पहुंच में विस्तार होगा। यह स्टोर एएलसी स्टूडियो, एनके टावर, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है। उत्तर प्रदेश में यह कंपनी का पहला होम आर्ट लाइट्स स्टोर है।’हैवल्स होम आर्ट लाइट्स’ अपनी किस्म का अनूठा, खूबसूरती से डिजाइन किया गया लाइटिंग स्टोर है जो 1050 वर्गफीट में बना है। यहां आकर ग्राहक अपनी बदलती जरूरत के मुताबिक अपनी लाइट्स को अपग्रेड कर सकेंगे। सभी लाइटिंग जरूरतों के लिए यह स्टोर वन-स्टॉप-शॉप का काम देगा। झूमर, दीवारें, पेन्डेंट लाइट व अन्य किस्म की लाइटिंग देखने में आकर्षक लाइटिंग कलैक्शन का हिस्सा होंगे। जिन ग्राहकों को फैशनेबल व आधुनिक लाइटिंग की तलाश है उन्हें इस लाइटिंग कलैक्शन से अपनी पसंद की चीज़ जरूर मिलेगी।इस स्टोर के उद्घाटन पर हैवल्स इंडिया लिमिटेड के श्री बीएम मल्होत्रा ने कहा, ’’लखनऊ में अपना पहला स्पेशल डेकॉरेटिव लाइटिंग स्टोर का उद्घाटन

बायर ने एंटीफंगल ब्राण्ड केनेस्टेन की पेशकश कर पोर्टफोलियो का विस्तार किया

बायर ने एंटीफंगल ब्राण्ड केनेस्टेन की पेशकश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया लखनऊ बायर के उपभोक्ता स्वास्थ्य विभाग ने केनेस्टेन नाम के तहत भारत में अपने एंटी-फंगल समाधानों को लाकर अपने डर्मेटोलॉजी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है। यह उत्पाद पाउडर और क्रीम फॉर्मेटमें उपलब्ध है और इसमें अनेक एंटी-फंगल गुण मौजूद हैं, जो त्वचा के संक्रमणों की रोकथाम और इलाज में मदद करते हैं। केनेस्टेन त्वचा के संक्रमण को नियंत्रित करने वाला एक फुल-साइकल फार्मूलेशन है, जो खुजली से राहत देता है और संक्रमण को फैलने से रोकता है,कैनेस्टेन के विषय में बायर कंज्यूतमर हेल्थ इंडिया के कंट्री हेड संदीप वर्मा ने कहा बायर में हम लोग सभी भारतीय लोगों के लिए आत्म-देखभाल को सुलभ बनाने की अपनी दूरदृष्टि पर लगातार काम कर रहे हैं स्त्रियों को और विशेषकर कामकाजी स्त्रियों को भारत के उष्ण-आर्द्र मौसम में त्वचा में फंगल संक्रमण की अधिक आशंका रहती है। लक्षणों की शीघ्र पहचान, निदान और उपचार से आराम मिल सकता है, दोबारा समस्या होने की आशंका कम होती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। इस समस्या को संबोधित करने के

लखनऊ में खुला माई तीर्थ इंडिया का अनोखा हाई-एंड एक्सक्लूसिव स्पिरिचुअलिटी सुपरमार्केट

लखनऊ में खुला माई तीर्थ इंडिया का अनोखा हाई-एंड एक्सक्लूसिव स्पिरिचुअलिटी सुपरमार्केट भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा माई तीर्थ इंडिया, स्पिरिचुअलिटी सुपरमार्केट का अनावरण किया गया लखनऊ 16 जून, 2022: माई तीर्थ इंडिया , देश में अपनी तरह का पहला आध्यात्मिक मंच है, जो हिंदू, जैन और बौद्ध भक्तों की सभी धार्मिक आवश्यकताओं की पेशकश करता है, माई तीर्थ इंडिया ने आज लखनऊ शहर के सहारा गंज मॉल में एक 280 वर्ग फुट के आध्यात्मि सुपरमार्केट का अनावरण किया । भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने माई तीर्थ इंडिया के संस्थापक और सीईओ श्री इंद्रनील दासगुप्ता की उपस्थिति में माई तीर्थ इंडिया के आध्यात्मि सुपरमार्केट स्टोर का उद्घाटन किया। माई तीर्थ इंडिया का यह सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक सुपरमार्केट स्टोर आध्यात्मिकता और धार्मिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करेगा जैसे: गंगा जल, गंगोत्री और यमनोत्री जल, संपूर्ण पूजा सामग्री किट, भारत भर के विभिन्न मंदिरों से प्रसाद, अगरबत्ती (अगरबत्ती), धूपबत्ती की छड़ें, धार्मिक मुद्रित लिनन टी शर्ट, पौराणिक और पवित्र पुस्तकें जैसे भ

जिम में बहुत ज्यादा कसरत से किडनी खराब होने का खतरा बढ़ जाता : डॉ देशराज गुर्जर

बहुत ज्यादा और बेवजह शारीरिक गतिविधि करने से युवाओं में किडनी डैमेज होने के साथ अन्य बीमारियां होने का ख़तरा बढ़ गया है। फॉर्च्यून हॉस्पिटल कानपुर वाइटस केयर डायलिसिस सेंटर के डॉ देशराज गुर्जर का कहना है आजकल युवाओं में ये खासकर देखा जा रहा है कि वे अत्याधिक जिमिंग कर रहे हैं, वो भी किसी प्रक्षिक्षित ट्रेनर की निगरानी के बगैर, इससे मांसपेशियों के डैमेज होने (मसल ब्रेकडाउन) व टूटने का ख़तरा बढ़ जाता है। मसल ब्रेकडाउन के कारण शरीर में विषाक्तता बढ़ जाती है। इसके अलावा इससे किडनी डैमेज और अन्य जानलेवा बीमारियां होने का भी ख़तरा बढ़ जाता है। किडनी डैमेज को पहले बढ़ती उम्र से सम्बंधित बीमारी माना जाता था लेकिन अब यह 40 साल से कम उम्र के बहुत से लोगों को भी हो रही है। पिछले दो दशक मे किडनी डैमेज के केसेस बहुत तेज़ी से बढ़े हैं। फॉर्च्यून हॉस्पिटल कानपुर वाइटस केयर डायलिसिस सेंटर के डॉ देशराज गुर्जर ने कहा "शारीरिक फिटनेस का महत्व अब छोटे शहरों में भी देखा जा रहा है। यही वजह है इन शहरों मे भी फिटनेस सेन्टर और जिम तेज़ गति से खुल रहे हैं। आम तौर पर छोटे शहरों मे इन फिटनेस सेन्टर पर उपस्थि

मेरे पापा, मेरे सुपरहीरो

मेरे पापा, मेरे सुपरहीरो फादर्स डे पिता के साथ बच्चों के रिश्ते और पितृत्व के सम्मान में मनाया जाता है। पिता अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाने, उन्हें सही दिशा दिखाने और जीवन में सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करने में विशेष भूमिका निभाते हैं। इंटरनेशनल फादर्स डे पर एण्डटीवी के कलाकार आन तिवारी (बाल शिव, ‘बाल शिव’), फरहाना फातेमा (शांति मिश्रा, ‘और भई क्या चल रहा है?’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) बता रहे हैं कि अपने-अपने पिता के साथ उनका रिश्ता कितना खास है और उनमें सुपरहीरो जैसे कौन-से गुण हैं। एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ के बाल शिव, यानि आन तिवारी ने कहा, ‘‘मेरे पिता मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। हम जितना संभव हो, साथ में समय बिताते का आनंद लेते हैं। वह मुझे ‘बाल शिव’ के सेट पर लेकर जाते हैं और डायलॉग का रिहर्सल करने में मेरी मदद करते हैं। जब मैं गलती करता हूँ, वह मुझे सही करते हैं, लेकिन कभी डांटते नहीं हैं। मेरी माँ और मैं फादर्स डे पर उनका पसंदीदा व्यंजन बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि वह म

प्राइवेट डाक्टर छिपा रहे टीबी मरीज, होगी कार्रवाई

लखनऊ ट्यूबरक्लोसिस को वर्ष 2025 तक देश से खत्म करने के केन्द्र सरकार के संकल्प पर प्रदेश का टीबी विभाग बखूबी काम कर रहा है लेकिन उसे प्राइवेट डाक्टर फलीभूत नहीं होने दे रहे। सिर्फ लखनऊ का आंकड़ा देखें तो इस बात की पुष्टि हो जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कैलाश बाबू के मुताबिक जनपद में 1786 प्राइवेट डाक्टर, नर्सिंग होम और पैथालाजी पंजीकृत हैं लेकिन इनमें से 400 से कम डाक्टर व पैथालाजी ही विभाग को नोटिफिकेशन दे रहे हैं। बहुत से डाक्टर तो साल में एक-दो नोटिफिकेशन ही देते हैं। इससे विभाग की सभी मरीजों को कवर करने की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया वर्ष 2021 और 2022 की पहली तिमाही के आंकड़ों पर ही गौर करें तो इन प्राइवेट डाक्टरों की लापरवाही साफ नजर आती है। 2021 में पहली तिमाही में प्राइवेट प्लेयर ने 2596 मरीज नोटिफाई किए थे जो 2022 में घटकर 1315 रह गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाना गलत है। प्राइवेट डाक्टरों को इस पर ध्यान देना होगा। केन्द्र सरकार के गजट टीबी नोटिफिकेशन के अंतर्गत प्रत्येक केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट को भी शेड्यूल एच 1 के तहत टीबी मरीज

एक यूनिट ब्लड से बच सकतीं हैं तीन जिंदगी: डॉ आशीष तिवारी

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में मनाया विश्व रक्तदाता दिवस · दुनिया भर में प्रतिवर्ष 100 मिलियन यूनिट ब्लड की पड़ती है कमी: डॉ आशीष तिवारी लखनऊ : 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या 13 जून को रक्तदान जागरुकता को लेकर एक आर्ट कांपिटीशन भी रखा गया। इसमें बच्चों ने रक्तदान जागरुकता को लेकर पेंटिग्स बनाईं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। मेदांता सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष तिवारी ने कहा कि लैंसेट जर्नल के मुताबिक दुनिया भर में प्रतिवर्ष 100 मिलियन यूनिट ब्लड की कमी पड़ती है। वहीं एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन कंपोनेंट्स आरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स निकाला जाता है। रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। रक्तदान करने के बीच कम से कम तीन माह का अंतराल रखना चाहिए। रक्तदान की प्रक्रिया शुरू करने से पहले किसी भी

सेबी के विरुद्ध सहारा का प्रदर्शन, कहा हमारे 25,000 करोड़ वापस करो

सेबी के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन : हमारे रुपए 25,000 करोड़ वापस करो • निवेशकों और सहारा कर्मियों ने सेबी के विरोध में आगरा-जयपुर हाईवे भी जाम किया जयपुर, 13 जून : डा0 किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर हज़ारों लोगों ने] जिनमें सहारा इंडिया परिवार के निवेशक व कार्यकर्ता शामिल थे, आज सेबी के विरुद्ध सहारा के रुपए 25,000 करोड़ बिना औचित्य के अपने पास रखने के मुद्दे पर रैली निकाल कर एवं आगरा-जयपुर हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। डा0 किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने सेबी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। रैली बस्सी चौक से भवानी सिंह रोड, जयपुर स्थित सेबी कार्यालय तक निकाली गयी तथा सेबी के अधिकारियों को अपनी मांग व ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई। सहारा ने सेबी के पास रुपए 25,000 करोड़ मय ब्याज से अधिक जमा करवा रखे हैं ताकि उसके निवेशकों को उनका धन वापस मिल सके। लोकसभा में सेबी ने यह स्वीकार किया है कि उसने क्षेत्रीय व राष्ट्रीय समाचार पत्रों में 4 बार विज्ञापन दिये हैं और उसके बाद भी विगत् 9 वर्षों में उसने निवेशकों को मा

सिर्फ कुंडली ही न मिलाएं, हीमोग्लोबिन की जांच भी कराएं

शादी से पहले लड़की के खून की जांच की जाए तो वक्त रहते हो सकता है इलाज • एनएफएचएस-5 के आंकड़े भी करते हैं इस ओर इशारा लखनऊ \सहादतगंज की अंकिता सिंह की 28 साल में शादी हुई। उनकी जन्म कुंडली मिलाई गई...बाकी सारी रस्में हुईं। एक साल बाद गर्भवती हुईं तो उनका हीमोग्लोबिन लेवल काफी कम था। उन्हें आयरन की गोली और इंजेक्शन देने पड़े, तब कहीं जाकर उनका हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ा। अंकिता जैसी हजारों महिलाएं हैं जिनकी शादी के वक्त जन्म कुंडली तो मिलाई जाती है और तमाम तरह की अन्य रस्में होती हैं लेकिन हीमोग्लोबिन जांचने के बारे में नहीं सोचा जाता। जब उन्हें खून की जरूरत पड़ती है तो उनके परिवारवाले जगह-जगह खून तलाशने के लिए परेशान होते हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 15 से 49 साल आयु वर्ग की 50.4 प्रतिशत महिलाएं खून की कमी से ग्रसित हैं। गर्भवती महिलाओं के केस में ये आंकड़ा 45.9 फीसदी है। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के एनीमिक होने के बाद इसकी जरूरत प्रबल हो जाती है कि हम शादी करने के पहले अपनी लाडली का हीमोग्लोबिन भी टेस्ट कराएं ताकि वक्त रहते उसका इल

गुमनामी बाबा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस बताना नेताजी की तौहीन है – अमित पाण्डेय

गुमनामी बाबा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस बताना नेताजी की तौहीन है – अमित पाण्डेय जहाँ एक ओर देश आज़ादी आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125वें जयंती वर्ष एवं आज़ादी की 75वीं सालगिरह को उत्सव के रूप में मना रहा वही दूसरी ओर विश्व के सबसे चमत्कारिक एवं अद्भुत लीडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की को गुमनामी बाबा बताकर दुष्प्रचार करना नेताजी की तौहीन है जिसको मोदी सरकार/ भारत सरकार को संज्ञान में लेकर ऐसे कुप्रचार को पूर्ण प्रतिबंधित करना चाहिये | पूर्व पत्रकार एवं “इंडियाज बिगेस्ट कवरप”,” के लेखक श्री अनुज धर व उनकी टीम द्वारा वर्तमान अयोध्या पूर्व फैज़ाबाद के गुमनामी बाबा को नेताजी सुभाष बताना अप्रतिम एवं अतुलनीय बहादुरी के आदर्श,महानतम पराक्रमी देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की तौहीन है | उक्त बातें नेताजी सुभाष संगठन (NSS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एन.एस.एस ट्रस्ट के मुख्यालय नेताजी सुभाष वाटिका से प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए जारी किये गए एक बयान में किया | श्री पाण्डेय ने कहा 1956 में प्रधान मंत्री नेहरू की सरकार ने

सोनालीका ने अपना नवीनतम ट्रैक्टर उ प्र को समर्पित किया

सोनालीका ने अपना नवीनतम ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश को समर्पित किया, लॉन्च किया सोनालीका सिकंदर RX 50 DLX जो है 12F + 3R ट्रांसमिशन और 10 डीलक्स विशेषताओं से लैस लखनऊ: भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने हमेशा ट्रैक्टर उद्योग में टेक्नोलॉजी विकास का नेतृत्व किया है और नवाबों के शहर ‘लखनऊ’ से अपनी FY'23 यात्रा को और तेज कर दिया है। भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक, सोनालीका ने आज अपना नया 'सिकंदर RX 50 DLX' ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो उत्तर प्रदेश में फसल और क्षेत्र केंद्रित आवश्यकताओं के अनुसार पूरी तरह से अनुकूलित है। 10 डीलक्स सुविधाओं से लैस, सोनालीका सिकंदर RX 50 DLX को 12F+3R मल्टी स्पीड ट्रांसमिशन के साथ तैयार किया गया है जो किसानों को बिना किसी कठिनाई का सामना किए विविध परिस्थितियों में विभिन्न प्रकार के उपकरणों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। आयोजन के दौरान, कंपनी ने अपने अत्यधिक प्रशंसित ‘सोनालीका टाइगर DI 55' मॉडल भी प्रदर्शित किया, जिसे ‘यूरोप में डिज़ाइन’ किया गया है और भारतीय कृषि आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित किया गया है।

पेटीएम भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआइ मनी ट्रांसफर पर कैशबैक ऑफर

पेटीएम भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआइ मनी ट्रांसफर पर कैशबैक ऑफर आगरा : भारत की प्रमुख डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी, पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने आज आगामी पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान यूपीआइ मनी ट्रांसफर्स पर फिर से आकर्षक ‘4 का 100 कैशबैक ऑफर’ लाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि यह टेस्ट सीरीज 9 जून से 19 जून 2022 तक होने जा रही है। जब फरवरी 2022 में भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान पहली बार यह ऑफर पेश किया गया था तब लाखों उपयोक्‍ताओं ने कैशबैक जीता था। पेटीएम यूपीआइ ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए करोड़ों उपयोक्‍ताओं की पहली पसंद है, क्योंकि यह सुरक्षित और भरोसेमंद हैं। मैच के दिन नए यूजर ‘4 का 100 कैशबैक ऑफर’ का लाभ उठा सकते हैं जहाँ पेटीएम यूपीआइ का प्रयोग करके 4 रुपये भेजने पर उन्हें 100 रुपये का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा। नए यूजर गूगल प्लेस्टोर से या ऐप स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करके पेटीतम यूपीआइ के लिए साइन अप कर सकते हैं। वे पेटीएम ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआइ सेवाओं का प्रयोग करके कुछ ही मिनटों में अपने बैंक खा

वोल्वो की इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में असेंबल करेगी

वोल्वो की शुद्ध इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में असेंबल करेगी वोल्वो स्थानीय रूप से असेंबल किए गए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) की पेशकश करने वाला भारत का पहला लक्जरी ब्रांड होगा नई दिल्ली : वोल्वो कार इंडिया ने आज ऐलान किया है कि उसकी पूर्ण इलेक्ट्रिक पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज भारतीय बाजार के लिए भारत में ही असेंबल की जाएगी। प्रति चार्ज 418 किलोमीटर (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर "डब्ल्यूएलटीपी" के अनुसार) तक की रेंज वाली इस कार को बेंगलुरू (कर्नाटक) के समीप स्थित कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जाएगा। हम भारतीय बाजार की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध हैं और बेंगलुरू के पास स्थित प्लांट में अपनी नवीनतम पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज को असेंबल करने की हमारी योजना इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इलेक्ट्रिक ही मोबिलिटी का भविष्य है और एक कंपनी के रूप में हम पहले ही कह चुके हैं कि 2030 तक हम पूर्णरूपेण एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएंगे। स्थानीय रूप से असेंबल करने पर ध्यान केंद्रित करना इसी दिशा में उठाया गया हमारा एक कदम है। होसाकोटे प्लांट से आंतरिक दहन इ

अब भारतीयों को मिलेगा फ्री इंश्योरेंश का हक

अब भारतीयों को मिलेगा फ्री इंश्योरेंश का हक* *भारत क्लेम्स' एप के जरिये देश के साढ़े तीन सौ परिवारों को मिला उनका 10 करोड़ बीमा राशि का दावा* कानपुर भारत में इंश्योरेंश क्लेम पाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल साबित होती है, जिसके नये तरह से समाधान की जरूरत है। दुर्घटनाओं एवं कोविड 19 में हुई मौतों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर लाभार्थियों की पहचान कर सरल प्रक्रिया के तहत क्लेम की राशि उन तक पहुंचाना समय की मांग बनती जा रही है। इन चुनौतियों को देखते हुए 'भारत क्लेम्स' एप डिजिटल समाधान लेकर आया है, जो लोगों को उनके मुफ्त एवं अज्ञात बीमा पॉलिसियों को जानने में मदद करता है। 'भारत क्लेम्स' के जरिये अब तक लगभग साढ़े तीन सौ परिवारों को उनके जाने-अनजाने बीमा पॉलिसियों से कुल 10 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई तक कोविड 19 से होने वाली पांच लाख से अधिक मौतों के आंकड़े दर्ज किये गये हैं। इसमें व्यक्तिगत, ग्रुप पॉलिसी और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत कोविड के कारण मृत्यु के दावों के मुआवजे की सू

जीवन में 5 करोड़ की आक्सीजन पेड़ों से लेते हैं, शुक्रगुजार बनें: डॉ सूर्यकान्त

जीवन में 5 करोड़ की आक्सीजन पेड़ों से लेते हैं, शुक्रगुजार बनें: डॉ सूर्यकान्त लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार शाम किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। सांस से जुड़े मरीजों के इस विभाग ने अपने परिसर में रोटरी क्लब के सहयोग से रोटरी रेस्परेटरी हर्बल पार्क की स्थापना की है, जिसका शुभारम्भ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर कुलपति ले जनरल डॉ बिपिन पुरी ने इस पहल और रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की। रोटेरियन सुनील गुप्ता के सहयोग से उनके माता-पिता की याद में रोगी परिजन विश्राम गृह का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार ने कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अगर धरती और पर्यावरण को बचाए रखना है तो परिवार के हर सदस्य अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं। इसके साथ ही यह भी समझना जरूरी है कि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी उसकी परवरिश करना है। हम जिस तरह अपने बच्चों की परवरिश करते हैं,

क्रोनिक किडनी रोग मामलों में 60 प्रतिशत मामले डायबिटीज और हाइपरटेंशन के

क्रोनिक किडनी रोग मामलों में 60 प्रतिशत मामले डायबिटीज और हाइपरटेंशन के महिलाओं एवं पुरुषों में आम हो रही वॉइडिंग डिसफक्शन की समस्या लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसो की ओर से रिवर बैंक कालोनी के आईएमए भवन में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। इसमें मेदांता के नेफ्र ोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आर के शर्मा ने क्रोनिक किडनी डिजीज एवं हाइपरटेंशन मैनेजमेंट विषय पर चर्चा की। हीं मेदांता के डॉ एके ठक्कर ने पहले 24 घंटे स्ट्रोक के विषय पर चर्चा की और किडनी एवं यूरोलॉजी संस्थान के डायरेक्ट डॉ मयंक मोहन अग्रवाल ने वॉइडिंग डिसफंक्शन विषय पर अपने विचार रखे। डॉ एके ठक्कर ने कहा ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त मरीज की जान स्ट्रोक के 16, 24 घंटे के दौरान तक बचाई जा सकती है। स्ट्रोक में 16, 24 घंटे में यदि मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं तो थ्रांबेक्टॉमी से इलाज किया जा सकता है। थ्रंबोक्टॉमी नाम की तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इसमें पैर के नस से एक कैथेटर को दिमाग के उस हिस्से में पहुंचाया जाता है जहां रक्त का थक्का जमा हुआ है। उसके बाद उसे कैथेटर के जरिए वहां से निकला लिया

लोहिया में अब मरीजों को और सुरक्षित रक्त मिलेगा

ब्लड बैंक में आईडी नेट इनडीवुजल न्यूक्लीयर एसिड टेस्ट मशीन स्थापित लोहिया में अब मरीजों को और सुरक्षित रक्त मिलेगा लखनऊ। लोहिया संस्थान में मरीजों को और सुरक्षित खून मिलेगा। इसके लिए ब्लड बैंक में आईडी.नेट इनडीवुजल न्यूक्लीयर एसिड टेस्ट मशीन स्थापित की है। इसमें और कम समय में खून में पनपे एचआईवी व हेपेटाइटिस जैसे संक्रमण की पहचान की जा सकेगा। मशीन का ड्राई रन शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मशीन का विधिवत शुभारंभ होगा। लोहिया संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। प्रदेशभर से गंभीर मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इन मरीजों दवा व ऑपरेशन आदि से इलाज के दौरान खून चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। रोजाना 100 से 150 यूनिट खून व अव्यय की खपत है। ब्लड बैंक में करीब 700 यूनिट खून है। अभी खून में संक्रमण का पता लगाने के लिए सिर्फ एलाइजा जांच कराई जा रही है। एलाइजा जांच से शरीर में 15 दिन पूर्व दाखिल हुए एचआईवी वायरस का पता लगा सकता है। जबकि आईडी.नेट से महज चार दिन पहले हुए एचआईवी वायरस के हमले का पता लगाया जा सकेगा। हेपेटाइटिस बी एलाइजा से 40 दिन के पूर्व हुए संक्रमण की पहचान की जा रही है। अब आईडी.नेट इनडीवुज

वन अवध मॉल ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण टेरी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम

वन अवध मॉल ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व टेरी के सहयोग से किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित फ्लैश मॉब और क्विज़ के माध्यम से किया गया पर्यावरण के प्रति जागरूक लखनऊ : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन अवध मॉल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मॉल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर 3 व 4 जून को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश व ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया। वन अवध सेंटर की एग्जीक्यूटिव वाइस- प्रेसिडेंट श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा, "हमारी छोटी छोटी कोशिशें ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम साबित होंगी, इसी उद्देश्य से वन अवध सेंटर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश व ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) नई दिल्ली के सहयोग से एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भी इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि सम्पूर्ण गतिविधियां पर्यावरण के हित में हों और यह सुनिश्चित किया गया कि इन गतिविधियों

नवजात के लिए महत्वपूर्ण हैं पहला एक मिनटः डॉ आकाश

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में एडवांस न्योनेटल रिसेसीटेशन प्रोग्राम में डॉक्टर व नर्सों को किया गया प्रशिक्षित · नवजात के लिए महत्वपूर्ण हैं पहला एक मिनटः डॉ आकाश पंडिता · बर्थ एक्फेक्सिया से बचाने के लिए प्रशिक्षित पीडियाट्रिशियन व ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ की जरूरतः डॉ आकाश पंडिता लखनऊ राजधानी के मेदांता सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में तीन जून को एडवांस न्योनेटल रिसेसीटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से पीडियाट्रिशियंस व नर्सों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम में फर्स्ट गोल्डन मिनट प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई जिसमें प्रदेश भर से आए पीडियाट्रिशियन व नर्सों को पैदा होने वाले बच्चों के पहले महत्वपूर्ण एक मिनट के बारे में लाइव डेमो ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम के समन्वयक मेदांता अस्पताल के नियोनेटल यूनिट के हेड एवं सीनियर कंसल्टेंट डॉ आकाश पंडिता थे, वहीं कार्यक्रम में एनआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के नेशनल हेड प्रो. सोमशेखर निंबालकर समेत एनआरपी की प्रो. माला कुमार, डॉ संजय निरंजन, डॉ पिल्लई भट्टाचार्य, डॉ आशुतोष, डॉ अभिषेक बंसल

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 22 में रेकॉर्ड 125 पेटेंट्स के लिए आवेदन किया

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 22 में रेकॉर्ड संख्या में 125 पेटेंट्स के लिए आवेदन किया, वित्त वर्ष 2022 में हासिल किए 56 पेटेंट की मंजूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मानक तय करना बरकरार रखा मुंबई: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने नवाचार, अनुसंधान और उन्नत इंजीनियरिंग में प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2022 में रिकॉर्ड संख्या में 125 पेटेंट्स दायर करके कंपनी ने इंजीनियरिंग उत्कृष्ता और नए आविष्कारों के अभियान को और तेज कर दिया है, जो जो कंपनी के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। कंपनी की ओर से दर्ज कराए पेटेंट के आवेदनों में परंपरागत और नई एनर्जी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, वाहनों की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बॉडी इन वाइट (बीआईडब्ल्यू) और ट्रिम्स के साथ दूसरे व्हीकल सिस्टम की विविध रेंज शामिल है। कंपनी ने इस अवधि में 56 नवीनतम उत्पादों या आविष्कारों के लिए पेटेंट संबंधी मंजूरी हासिल की। इंडस्ट्री को अग्रणी तकनीक और इंजीनियरिंग के समाधान प्रदान करने की कंपनी की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत रही है। टीएमएल लगातार नए ज