Posts

Showing posts from September, 2020

एयरटेल की क्लाउड एनालिटिक्स स्टार्टअप वेबिओ में हिस्सेदारी

  लखनऊ :   टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल ने कहा कि उसने एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत क्लाउड एनालिटिक्स स्टार्टअप वेबिओ में रणनीतिक हिस्सेदारी ले ली है।  क्लाउड टेलीफोनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एनालिटिक्स पर केंद्रित वेबिओ के तिरुवनंतपुरम मुख्यालय तेजी से बढ़ते एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से जुड़ने वाला पांचवां स्टार्टअप है। एयरटेल का प्रोग्राम स्टार्टअप्स को उनकी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करता है। आईडीसी के अनुसार सम्भावना है कि भारत में सार्वजनिक क्लाउड सर्विस मार्केट 2024 तक 7.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके भीतर, क्लाउड टेलीफोनी बाजार में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि बिज़नेस अपना प्रोसेस क्लाउड आधारित प्लेटफार्मों पर आगे बढ़ा रहा हैं। वेबिओ ने एंटरप्राइज क्लाउड टेलीफोनी सेगमेंट के लिए अत्याधुनिक एनालिटिक्स टूल का निर्माण किया है और एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत वेबिओ के समाधानों के साथ-साथ उभरती हुई प्रौद्योगिकियों को एयरटेल एक्सेस देने के दौरान वेबिओ के सॉल्यूशन को विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन मिलेगा। एयरटेल 2,500 से अ

कौन बनेगा करोड़पति की जोरदार वापसी

 अपनी शानदार सफलता और जबर्दस्त लोकप्रियता के दो दशकों का जश्न मनाते हुए केबीसी ने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की धारा बदली, बल्कि इसने ज्ञान की शक्ति को बड़े स्वरूप में भी दिखाया। इस महामारी के बीच यह शो अपने 12वें सीजन में दोगुने संदेश के साथ बड़े और बेहतर स्वरूप में लौटा है, साथ ही सभी प्रतिभागियों और दर्शकों में यह हौसला जगा रहा है कि वे सेटबैक को एक बड़े कमबैक की सीढ़ी मानकर आगे बढ़ें। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना और सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 28 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। केबीसी सीजन 12 के लिए पहली बार किए गए डिजिटल ऑडिशन को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद, देशभर के लोगों की उम्मीदों, सपनों और अरमानों को दर्शाता है। एक मंच के रूप में केबीसी ने साल दर साल अपनी क्षमता से आगे जाकर आम आदमी को सबसे आगे रखा और आत्मविश्वास, धैर्य, सहनशीलता, हिम्मत, विश्वास, महत्वाकांक्षा और बुद्धिमानी जैसे इंसानी गुणों का जश्न मनाता रहा।जहां इस शो का मूल स्वरू

वेस्टिज* वीगन और पेटा सर्टिफाइड एश्योर नेचुरल रेंज

Image
  नई दिल्ली ,11  सितंबर , डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और डीएसएन ग्लोबल 100 रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की टॉप  30  डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शामिल एकलौती भारतीय कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने नए ब्रांड एश्योर नेचुरल की लॉन्चिंग के साथ नेचुरल पर्सनल केयर सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी सबसे लोकप्रिय पर्सनल केयर कैटेगरी को विस्तार दिया है। अगस्त ,2020  में शुरुआती लॉन्चिंग की व्यापक सफलता के बाद कंपनी ने  6  नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। ये उत्पाद हैं एश्योर नेचुरल हेयर मास्क ,  एश्योर नेचुरल हैंड एंड बॉडी क्रीम ,  एश्योर नेचुरल मिसलर वाटर ,  एश्योर नेचुरल मड मास्क ,  एश्योर नेचुरल मल्टीफंक्शनल ऑयल एवं एश्योर नेचुरल फेशियल फोम। एश्योर नेचुरल उत्पादों की पहली खेप की लॉन्चिंग को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और करीब 1 , 00 , 000 डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन उत्पादों को खरीदा। इस ब्रांड के तहत उत्पादों को प्राकृतिक तत्वों के सत्व से बनाया जाता है। इस दौरान यूजर्स के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। यह रेंज 100 प्रतिशत वीगन है ,  जानवरों पर इसका परीक्षण नहीं हुआ है और पेटा से स

कोविड.19 के इलाज के लिए सेप्सिस का उचित ज्ञान जरूरी

वर्ल्ड सेप्सिस डे कोविड.19 के इलाज के लिए  सेप्सिस का  उचित ज्ञान जरूरी है.  रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ . सेप्सिस तथा कोविड के मरीज कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकते है।  . सेप्सिस और कोविड की पैथोफिजियोलॉजी के लिए हेल्थकेयर प्रोवाइडर को सचेत रहना चाहिए।  . अधिक रुग्णता और मृत्यु दर के बावजूद 1ण्34 बिलियन लोगों की जनसंख्या वाले देश भारत में सेप्सिस के बारें में बहुत कम जागरूकता है।  12 सितंबर 2020ए लखनऊरू वर्ल्ड सेप्सिस डे के मौके पर रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटलए लखनऊ के क्रिटिकल केयरए एनिस्थिया तथा एमरजेंसी मेडिसिनए हेडए डॉ यश जावेरी ने कहा कि कोविड मरीज को  कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं जैसे की सेप्सिस मरीज को।  कोविड19 दीर्घकालिक प्रभाव भी बुरे होते हैं। कोविड.19 के साथ सेप्सिस होने का परिणाम बहुत ही बुरा होता है। कोविड मरीज में सेप्सिस होने पर अगर सही से इलाज नहीं हुआ तो यह जानलेवा हो सकता है। कई स्टडी के अनुसार सेप्सिस एक संभावित जानलेवा बीमारी है जो इन्फेक्शन के प्रति  शरीर की  प्रतिक्रिया की वजह से होता है। आमतौर पर इसे श्ब्लड पॉइज़निंग ष्क

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल किडनी, यूरोलॉजी की आउटरीच ओपीडी रायबरेली में

 हर महीने के  पहले और  तीसरे शुक्रवार को  10  AM  से 2  PM  तक आउटडोर ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  - इस कदम को तब उठाया गया जब पता चला कि रायबरेली में कोई भी सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल नहीं  है  । - इस पहल का लक्ष्य है कि गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और यूरोलोजिस्ट के कंसल्टेशन द्वारा हाई-एंड क्लिनिकल डायगनोसिस की सुविधा प्रदान की जाए।   4 सितंबर रायबरेली :  रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने  4 सितम्बर को  सिमहैंस हॉस्पिटल ,  रायबरेली के साथ मिलकर आउटरीच ओपीडी को लांच किया  जिसमे  एक्सपर्ट्स गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी,  किडनी  और युरोलोजी  की समस्या से जूझ रहे मरीजों का  ट्रीटमेंट  और परामर्श करेंगे  । इस ओपीडी का लक्ष्य है कि गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट,  किडनी  औ र यूरोलोजिस्ट  की  हाई-एंड क्लिनिकल डायगनोसिस की सुविधा प्रदान की जाए क्योंकि रायबरेली में कोई भी सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा नहीं है ।  रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ,  लखनऊ के अनुभवी गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण झा ,  एमडी ,  डीएम ,  सलाहकार ,  गैस् ट्रोएंटरोलॉजी ;  डॉ  प्रदीप  जोशी ,   एमएस ,  एमसीएच ,  वरिष्ठ सलाहकार ,  जीआई स

64 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्ण

  सेवा एवं विष्वास के 64 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम  01 सितम्बर 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी स्थापना के 64 वर्ष पूर्ण कर रहा है। एल.आई.सी. ने जीवन बीमा को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनता के धन को जनकल्याण हेतु प्रयोग करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।  वर्ष 1956 में मात्र रू. 5 करोड. की प्रारम्भिक पूंजी  के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली  एल.आई.सी. के पास आज 2.71ः वृद्धि के साथ 31,96,214.81 करोड. से अधिक की परिसंपतियां एवं 31,14,496.05 करोड. से अधिक का लाइफ फण्ड है। 1956 में 168 कार्यालयों से शुरूआत करने वाली एल.आई.सी. आज 4874 कार्यालयों, 1 लाख से भी अधिक कर्मचारियों 12.09 लाख अभिकर्ताओं एवं 28.92 करोड. से अधिक पालिसियों के साथ व्यवसाय को संचालित कर रही है। 31 मार्च 2020 को समाप्त वित वर्ष में 67.74ः मार्केट शेयर के साथ एल.आई.सी. ने 1,77,977.07 करोड. की कुल प्रथम प्रीमियम आय का संग्रह किया। 31 मार्च 2020 तक, 2.2 करोड. नई पालिसियों का विक्रय कर पालिसी संख्या में एल.आई.सी. का मार्केट शेयर 75.90ः  रहा। लखनऊ मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 90.28ः पूर्णावधि दावों क