पर्यटन में इनोवेटिव मॉडल्स से स्टार्टअप्स को बढ़ावा - मंत्री जयवीर सिंह
लखनऊ। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो के तीसरे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मेकिंग यूपी द यूनिकॉर्न हब ऑफ इंडिया सत्र का उद्घाटन किया। ट्रेड एक्सपो की सराहना करते हुए कहा कि टूरिज्म में इनोवेटिव मॉडल्स से स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है और पर्यटन के साथ उद्योग तथा व्यवसाय जुड़ने से उत्तर प्रदेश को नई पहचान व ताकत मिलेगी। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सेक्रेटरी जनरल सौरभ सान्याल ने कहा कि यद्यपि यूपी में पहली बार इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो हो रहा है लेकिन व्यापारियों तथा उद्यमियों ने इसको बहुत सराहा है। पीएचडी चैम्बर अगला ट्रेड एक्सपो उत्तराखंड में करने जा रहा है। बड़ी स्वदेशी कम्पनियों ने आगे होने वाले ट्रेड एक्सपो में साथ देने की बात कही है और रोजाना लगभग 25 लोग इस एक्सपो को देखने आ रहें हैं। पीएचडी चैम्बर के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा लगभग 90 लाख एमएसएमई उत्तर प्रदेश में हैं जिनको सही प्लेटफार्म देने का काम यह ट्रेड एक्सपो कर रहा है। जब बड़ी स्वदेशी कम्पनियां, एमएसएमई और स्टार्टअप्स एक