उत्तरप्रदेश -आईकू की सेल्स में योगदान देने वाले टॉप 3 राज्यों में से
लखनऊ। भारत का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन बिक्री की मात्रा में 440 प्रतिशत साल दर साल वृद्धि दर्ज की है, जिससे यह राज्य भारत में सबसे अधिक राजस्व योगदानकर्ताओं में से एक बन गया है।पिछले साल की तुलना में कंपनी की राज्य में बिक्री में 233 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो हर प्राइस पॉइंट पर इंडस्ट्री-बेस्ट पावर-पैक डिवाइसों को वितरित करने के लिए किए गए इनोवेशन के कारण संभव हुआ है। ब्रांड का हाल ही में लॉन्च किया गया आईकू जेड7 सेल के पहले दिन से ही 20 हजार से कम सेगमेंट में अमेज़न के सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन के रूप में रिकॉर्ड तोड़ रहा है। उत्तर प्रदेश देश में आईकू जेड7 की बिक्री में 12 प्रतिशत योगदान देने वाले प्रमुख बाजारों में से एक था। ब्रांड की ग्रोथ जर्नी को शेयर करते हुए आईकू के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, निपुन मार्या ने कहा हमने परफॉर्मेंस ओरिएंटेड प्रोडक्ट पर अपना फोकस करते हुए राज्य और देश भर में स्थिर वृद्धि और उत्साहजनक रिस्पांस देखा है। हमने पहले ही फ्लैगशिप - आईकू 11, नियो 7 और अब जेड 7 जैसे प्रोडक्ट के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्त