Posts

Showing posts from September, 2022

सोनी टीवी का इंडियन आइडल सीज़न 13 इस वीकेंड टॉप 15 कंटेस्टेंट्स का 'द ड्रीम डेब्यू'

Image
· 1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होने वाले 'द ड्रीम डेब्यू' के बारे में चर्चा करने नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे कंटेस्टेंट्स विनीत सिंह, ऋषि सिंह, अनुष्का पात्रा और संचारी सेनगुप्ता लखनऊ, 27 सितंबर 2022 :सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हाल ही में लाॅन्च हुए फ्लैगशिप सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल - सीज़न 13 के ऑडिशन और थिएटर राउंड्स के दौरान कुछ बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट पेश किए गए। मौसम म्यूज़िकाना बनाते हुए इस प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में देशभर के कंटेस्टेंट्स, जजों - हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को इम्प्रेस करते नजर आए। तमाम जद्दोजहद और सोच-विचार के बाद शो के जजों को टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनमें अयोध्या के ऋषि सिंह, जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल, रांची के शगुन पाठक, लखनऊ के विनीत सिंह, अमृतसर के नवदीप वडाली एवं रूपम भरनारिया, बड़ौदा के शिवम सिंह, गुजरात की काव्या लिमये और कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, सेंजुति दास, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, देबोस्मिता रॉय एवं प्रीतम रॉय शामिल हैं। 1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होन

टैली सोल्युशन्स लखनऊ में 10 करोड़ टर्नओवर वाले एमएसएमई को ई-इनवॉयसिंग अपनाने में देगा सहयोग

Image
लखनऊ, 10 करोड़ एवं इससे अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी रजिस्टर्ड बिज़नसेज़ के लिए ई-इनवॉसिंग को अपनाने की अंतिम दिनांक करीब आ रही है, ऐसे में टैली सोल्युशन्स, पूरी तरह से कनेक्टेड सोल्युशन ज्ंससलच्तपउम के साथ उन्हें ई-इनवॉयसिंग को अपनाने एवं इसके प्रबन्धन में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी लखनऊ के बिज़नसेज़ को इसके बारे में हर ज़रूरी जानकारी देने के लिए पूरे प्रयास कर रही है, ताकि ये बिज़नसेज़ कम्प्लायन्ट बने रहें। लखनऊ के एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यमों) के लिए 360 डिग्री कैंपेन की शुरूआत की गई है, जिससे सैंकड़ों बिज़नसेज़ को ई-इनवॉयसिंग, ई-वे बिल, ऑडिट ट्रेल आदि को समझने में मदद मिलेगी, वह जान सकेंगे कि किस तरह टेक्नोलॉजी के ज़रिए वे आसानी से ई-इनवॉयसिंग को अपना सकते हैं और साथ ही साथ अपने बिज़नेस की उत्पादकता में सुधार ला सकते हैं। कंपनी स्थानीय टेªड एसोसिएशन्स एवं अन्य प्रतिभागियों के साथ मिलकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, ताकि उन्हें ई-इनवॉयसिंग के बारे में जागरुक बनाया जा सके। इसके अलावा यह ज़्यादा से ज़्यादा बिज़नसेज़ तक पहुंचने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स के साथ काम कर रही है और

CM Hemnta biswa Sarma dedicated towards development of Minorities in Assam with all new Vision.

Image
On this recent visit to Assam, Peace Ambassador to India Marshah had the opportunity to meet the Chairman of the Minority Development Board of Assam, Mr. Habib Mohammad Choudhury, thanking for the invitation, Marshah said that she is thankful that Mr Habib mohammed chowdhary took time out of his busy schedule to introduced his hospitality. Marshaha also says that during the meeting they discussed the steps being taken for the development of minorities in Assam, and are convinced that they are very effective. The responsibility given to Habib Mohammad Choudhary as the leader of the minority by the Chief Minister of Assam, Hemanta Biswa Sharma, clearly shows the interest of the people of all the minorities, especially the Muslims. When asked, Habib Mohammad Chaudhry, a famous businessman in the South Asian country Laos, while giving the credit of his political orientation to Shri Modi, said that he was very impressed by the Prime Minister's work being done in the spirit of service

फेफड़ों की कमजोरी से निमोनिया सहित कई बीमारियों का खतरा:सूर्यकान्त

Image
लखनऊ। शरीर के हर अंग की वैसे तो हमारे जीवन में खास अहमियत है किन्तु फेफड़े इसमें अहम भूमिका निभाते हैं क्योंकि प्राण वायु का संचार उन्हीं से होता है। फेफड़ों के कमजोर पड़ते ही टीबी समेत कई गंभीर बीमारियाँ जैसे-निमोनिया, अस्थमा, कोरोना सीओपीडी आदि घेर लेती हैं। इसीलिए फेफ ड़ों को पूरी तरह स्वस्थ रखने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 25 सितम्बर को विश्व फेफ ड़ा दिवस मनाया जाता है। इस बार इस दिवस की थीम है, लंग हेल्थ फॉर आल सभी के फेफड़ों का स्वास्थ्य ठीक रहे। आज इसका संकल्प लेना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त ने बताया कि लोगों में धूम्रपान की बढ़ती प्रवृत्ति और बढ़ते वायु प्रदूषण ने फेफड़ों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि देश में करीब 17 लाख लोगों की मृत्यु हर साल बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण होती है। करीब 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं जो अपने फेफ ड़ों को जोखिम में डालने के साथ ही दूसरों के फेफड़ों को भी जोखिम में डालते हैं। धूम्रपान करने वाले केवल 30 फीसद

सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस का उत्‍तर प्रदेश में आंचलिक मुख्‍यालय का उद्घाटन

Image
बढ़ते आवासीय बाजार में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ करने का लक्ष्‍य लखनऊ - विविधतापूर्ण वित्‍तीय सेवा प्रदाता सेंट्रम ग्रुप की किफायती आवासीय वित्‍त शाखा सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (सीएचएफएल) ने लखनऊ में अपने आंचलिक मुख्‍यालय का उद्घाटन कर उत्‍तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को सुदृढ़ किया है। गोमती नगर में सीएचएफएल के नये कार्यालय का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि एवं भारत सरकार में आवासीय एवं शहरी मामलों के राज्‍यमंत्री कौशल किशोर ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय रेल्‍वे कर्मचारी संघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन जसपाल बिन्‍द्रा और सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी संजय शुक्‍ला भी मौजूद थे। सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस निम्‍न एवं मध्‍यम आय वर्गों की सेवा पर केन्द्रित होकर गृह ॠण, संपत्ति पर ॠण, प्‍लॉट की खरीदी और निर्माण के लिये ॠण और होम एक्‍सटेंशन (गृह विस्‍तार) के लिये ॠण की पेशकश करती है। ॠण का औसत आकार 3 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक होता है। लखनऊ में आंचलिक मुख्‍यालय होने का रणनीतिक महत्‍व है, क्‍योंकि लखनऊ उत्‍त

मेदांता लखनऊ में 12 साल की बच्ची का सफल एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट

Image
- बच्ची एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (AML) से पीड़ित थी - मेदांता अस्पताल लखनऊ मध्य और पूर्वी यूपी में इस प्रकार का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बना लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल (हाफ-एचएलए मैच्ड) बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया। एक 12 साल का बच्ची जो किएक्यूटमाइलॉयडल्यूकेमिया(AML) से पीड़ित थी जो एक प्रकार का जानलेवा ब्लड कैंसर होता है। मेदांता अस्पताल मध्य और पूर्वी यूपी में इस दुर्लभ उपलब्धि को प्राप्त करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बन गया है।मेदांताअस्पताल के हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के निदेशक डॉ. अन्शुल गुप्ता के नेतृत्व में टीम में हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के कंसल्टेंट डॉ.दीपांकर भट्टाचार्य,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक के सीनियर कंसल्टेंट एवं हेडडॉ. आशीष तिवारी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के निदेशक डॉ. दिलीप दुबेऔर पैथोलॉजी और प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग की निदेशक डॉ. मधुमती गोयल शामिल रहीं। बच्ची की स्थिति के बारे में और अधिक बताते हुए, डॉ. अंशुल गुप्ता ने बताया कि वो यूपी के इ

मै नहीं मानता कि गुलामी की बेडिय़ां, आज़ादी की चाहत से ज्यादा मजबूत होती हैं- कैलाश सत्यार्थी

Image
बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे रोकना होगा लखनऊ। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन केएससीएफ ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का ऐलान किया है। इसी संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं को एकजुट करने और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक रूप से लडऩे के लिए लखनऊ में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बाल विवाह और इसे रोकने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह के मामले में अनिवार्य एफआईआर दर्ज करने, बाल विवाह को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो एक्ट से जोडऩे पर विमर्ष हुआ। इसका मकसद कानून तोडऩे वालों को सख्त सजा दिलाना है। देश के हर जिले में बाल विवाह रोकने वाले अधिकारी-सीएमपीओ की नियुक्ति की मांग भी उठाई गई। इन अधिकारियों को बाल विवाह रोकने के लिए उचित प्रशिक्षण देने और उन्हें अभिभावकों को इसके खिलाफ प्रोत्साहन देने की भी बात कही गई। 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 23,3 लाख बच्चों का बाल विवाह किया गया, जो कि पूरे देश के बाल विवाह का 19 प्रतिशत है। यह आंकड़ा चिंताजनक है। इस सामाजिक बुराई को र

वनवेब के 36 उपग्रह लॉन्च से पहले भारत पहुंचे

Image
लखनऊ : भारत-ब्रिटेन की संयुक्त उद्यम उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने मंगलवार को श्रीहरिकोटा से किए जाने वाले प्रक्षेपण से पहले सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) में 36 उपग्रहों के आगमन की घोषणा की। इस लॉन्च के साथ ही वनवेब के अपने जेन 1 एलईओ श्रृंखला के 70 प्रतिशत से अधिक उपग्रह कक्षा में स्थापित कर चुका होगा जो दुनिया भर में हाई स्पीड- लो लेटेंसी कनेक्टिविटी सेवाएं देने की ओर अग्रसर है। वनवेब के सीईओ, नील मास्टर्सन ने एक बयान में कहा, "उद्योग सहयोग के लिए वनवेब के समर्पण ने हमें हमेशा बदलते वैश्विक परिवेश को सफलतापूर्वक नेविगेट करने और एक और मील का पत्थर लॉन्च करने की तैयारी करने में सक्षम किया है। वनवेब ने इस प्रक्षेपण को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ भागीदारी की है। प्रमुख निवेशक और वनवेब में शेयरधारक भारती एंटरप्राइजेज ने इसी वर्ष ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल) के साथ एक वितरण साझेदारी की घोषणा की है। वनवेब

हिम्स में आचार्य मनीष ने अध्ययन व उपचार के हवाले से कहा गुर्दे स्वयं ठीक होने में सक्षम

लखनऊ। हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेस हिम्स ने हाल ही में गुर्दे की गंभीर बीमारियों से पीडि़त और लंबे समय से डायलिसिस पर चल रहे दो युवकों कुशल तिवारी और गुरसेवक सिंह का आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा और पंचकर्म विज्ञान के माध्यम से सफलतापूर्वक इलाज किया है। हिम्स में किसी भी रोग के मूल कारण को दूर करने का काम किया जाता है। वयस्क गुर्दे लगातार बढ़ते हैं और खुद को फि र से तैयार करते हैं इसीलिए उनमें रीजेनेरेशन और हीलिंग की क्षमता होती है यही कारण है कि हमारे उपचार में डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट पर जोर देने के बजाये गुर्दे के रीजेनेरेशन पर ध्यान दिया जाता है। हिम्स के आचार्य गुरु मनीष ने बताया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी रिसर्च स्टडीज और अमेरिका व इजरायल के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए कुछ अन्य अध्ययनों द्वारा गुर्दे के रीजेनेरेशन के दावे का समर्थन किया। इनमें से एक अध्ययन चूहों पर किए गए प्रयोगों को दर्शाता है, जिसमें कहा गया है कि गुर्दे लगातार नई कोशिकाओं का निर्माण करते हैं। दोनों पीडि़तों की इलाज से पहले और बाद की रिपोर्टों में अंतर दिखाई देता है। 24 वर्षीय कुशल प

प्रदेश कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर

Image
प्रदेश कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर लखनऊ। अगर हम वेक्टर जनित रोगों की बात करें तो कालाजार रोग एक गंभीर वेक्टर जनित रोग है। प्रदेश सरकार इस रोग के उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस कार्यक्रम के सफल क्रिर्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर इससे जुड़े मुददों पर चर्चा की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को कालाजार से प्रभावित जनपदों के वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम अधिकारियों को इससे सम्बंधित बिन्दुओ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा साथ ही कार्यक्रम की समीक्षा भी की जा रही है। इस अवसर पर निदेशक संचारी रोग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश डॉ एके सिंह ने बताया कि प्रदेश को कालाजार उन्मूलन की दिशा में अभूतपूर्व सफलता मिली है। 2015 में कालाजार के 131 केस थे जो 2022 में घटकर केवल 15 रह गए हैं। कालाजार के जो केसेस आ भी रहें हैं वे बिहार और नेपाल सीमाओं से सटे हुए गाँवों से हैं। हम सभी को इस बात के प्रयास करने होंगे कि कहीं भी अगर कालाजार का 1 भी केस निकलता है तो उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक्टिव केस डिटेक्शन अभियान शुरू किया जाये ताकि का

रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने आरडीएसओ का दौरा किया

Image
रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने 20 सितम्बर को आरडीएसओ का दौरा किया। इस अवसर पर आरडीएसओ के मुख्य कांफ्रेंस हॉल में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, महानिदेशक संजीव भुटानी ने रेल राज्य मंत्री का स्वागतक िया, महानिदेशक ने अपने संबोधन में आरडीएसओ के रेलवे बोर्ड के अनुरूप पुनर्गठन की जानकारी दी साथ ही आरडीएसओ के संगठन ढांचे में बदलाव और आरडीएसओ द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया और भारतीय रेलवे में आरडीएसओ की भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक/रिसर्च अमित श्रीवास्तव ने आरडीएसओ की हाल की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति में जे. पी. पाण्डेय महानिदेशक (विशेष) वेंडर विकास, कार्यकारी निदेशक/यातायात डॉ वीना कुमारी वर्मा एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक/रेल पथ मशीन एस. सी. श्रीवास्तव ने भी अपना योगदान दिया। इस प्रस्तुति के दौरान रेल राज्य मंत्री ने कई सुधारात्मक सुझाव दिए एवं सभी प्रमुख परियोजनाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए इनसे सम्बंधित डिज़ाइन और डेवलपमेंट पर और अधिक बल देने के दिशा

ओप्पो रेनो 8 सीरीज़ का मजबूत और लंबा चलने का वादा

Image
ओप्पो आरएंडडी, प्रोप्रायटरी बैटरी टेक्नॉलॉजी, और सर्टिफाईड सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाईज़ेशन के साथ विकसित India, 2022: साल 2015 में बड़ी संख्या में ग्राहक हर छः महीने में अपना हैंडसेट अपग्रेड किया करते थे। 2016-17 में वो 9 से 12 महीने में ऐसा करने लगे और साल 2020 में यह अवधि बढ़कर दो साल हो गई। आज उद्योग का अध्ययन करने वालों का अनुमान है कि यूज़र्स लगभग ढाई सालों तक अपनी डिवाईस का इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को देखते हुए ओप्पो ने ऐसी टिकाऊ डिवाईस बनाने के लिए अपने आरएंडडी प्रयासों को बल दिया, जो लंबे समय तक चल सकें। लंबी चलने वाली, सुरक्षित और तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी स्मार्टफोन की उम्र बढ़ाने में बैटरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ओप्पो के पास सुपरवूक फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है और अब यह अपने प्रोप्रायटरी बैटरी हैल्थ इंजन (बीएचई) के साथ अपनी सीमाओं का विस्तार कर रहा है। बीएचई चिप में बेहतर सुरक्षा और परफॉर्मेंस के लिए स्मार्ट बैटरी हैल्थ एलगोरिद्म और बैटरी हीलिंग टेक्नॉलॉजी है। यह एलगोरिद्म बैटरी की आयु बढ़ाने के लिए अधिकतम चार्जिंग करेंट को डायन

मेदांता अस्पताल लखनऊ में नवजात की हृदय की जटिल सर्जरी कर दिया जीवनदान

Image
नवजात हृदय व फेफड़ों को ऑक्सीजन सर्कुलेशन करने वाली धमनी (पीडीए) बंद होने की जटिल समस्या से ग्रसित थी लखनऊ: मेदांता अस्पताल लखनऊ लगातार जटिल चिकित्सकीय समस्याओं के लिए उच्च मानक स्थापित कर रहा है। अस्पताल में हाल ही में 9 दिन की एक नवजात बच्ची का इलाज किया गया जो कि डक्ट डिपेंडेंट पल्मोनरी सर्कुलेशन के साथ कॉम्प्लेक्स सायानोटिक जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थी। बच्ची ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही थी जिसकी वजह से उसका पूरा शरीर नीला पड़ रहा था। नवजात हृदय व फेफड़ों को ऑक्सीजन सर्कुलेशन करने वाली धमनी (पीडीए) बंद होने की जटिल समस्या से ग्रसित थी, अगर जल्द ही सर्जरी नहीं की जाती तो उसकी जान को भी खतरा था। मेदांता अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के निदेशक डॉ गौरांग मजूमदार, सीनियर कंसल्टेंट और नियोनेटोलॉजी के अध्यक्ष डॉ आकाश पंडिता और कंसल्टेंट पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डॉ रोली श्रीवास्तव सहित विशेषज्ञों की टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया। डॉ गौरंगा मजूमदार ने बताया, "बच्ची जन्म के 5वें दिन हमारे पास सायनोसिस से ग्रसित समस्या के साथ आई थी उसका पूरा शरीर नीला

ग्राहक त्योहारी सीजन में गिफ्टिंग बास्केट खरीदना चाहते हैं

Image
Amazon.in ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत 23 सितंबर की आधी रात से होगी, प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस लखनऊ: अमेजन इंडिया ने गिफ्टिंग प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स, हाउसहोल्ड और बेबी उत्पादों की मांग में लखनऊ को शीर्ष प्रदर्शन करने वाला शहर घोषित किया है। 23 सितंबर से शुरू हो रहे महीने भर तक चलने वाला सेलीब्रेशन, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022, क्षेत्र की स्थानीय दुकानों और छोटे उद्यमों के लिए समर्पित है, जिसमें प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलता है। इस साल, Amazon.in ने पूरे क्षेत्र में एक नया ट्रेंड देखा है और उसे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन से पहले, ग्राहक लखनऊ में गिफ्ट बास्केट की खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, शहर में इसमें डेढ़ गुना ग्रोथ देखने को मिली है, और इसके लिए पसंदीदा ब्रांड हैं वेलोर शॉपी, हल्दीराम, सेलिब्रेशन, टाइड रिबन्स, घस्तीराम गिफ्ट्स और फेरेरो रोचर। श्रीकांत श्री राम, डायरेक्टर, अमेजन फ्रेश ने कहा, "पिछले 24 महीनों में, हमने लखनऊ में गिफ्टिंग प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों की खरीद के प

प्राकृतिक चीजें खाएं और स्वस्थ जीवन जिएं:ललित एम कपूर

Image
रिवर्सिंग क्रॉनिक डिजीज नेचुरली विषय पर व्याख्यान सत्र आयोजित लखनऊ। लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा रिवर्सिंग क्रॉनिक डिजीज नेचुरली विषय पर व्याख्यान सत्र का आयोजन किया। मुख्य वक्ता ललित मोहन कपूर निदेशक प्लांट बेस्ड लर्निंग फाउंडेशन अमेरिका ने सभी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा आज की पीढ़ी खराब खान-पान और खराब जीवनशैली के कारण लगातार बीमार हो रही है, जबकि हमारे पूर्वज प्राकृतिक भोजन का सेवन करके स्वस्थ जीवन जीते थे, उसी तरह हम सभी को अधिक से अधिक प्राकृतिक भोजन का प्रयास करना चाहिए। खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिएए उन्होंने कहाए प्राकृतिक चीजें खाएं और स्वस्थ जीवन जिएं। ललित मोहन ने उपवास और पौधों पर आधारित संपूर्ण खाद्य पदार्थों जैसे कि ग्रीन जूसिंग, शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने के लिए तेल मुक्त खाना पकाने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। योग के महत्व और उचित नींद के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि जीवन शैली पर आधारित गंभीर बीमारियों जैसे मधुमेह, रक्तचाप, गठिया, थायराइड, नींद की कमी को भी जीवनशैली में बदलाव और उचित आहार

रेटिनल स्वास्थ्य के लिए निवारक देखभाल ज़रूरी -डॉ. शोभित चावला

विश्व रेटिना दिवस: रेटिनल स्वास्थ्य के लिए निवारक देखभाल महामारी ने लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के प्रति अधिक जागरूक होने के लिए प्रेरित किया है, हालांकि, जब खुद से निवारक उपायों को लागू करने की बात आती है, तो रेटिना के स्वास्थ्य को प्राथमिकता सूची में अभी शामिल किया जाना बाकी है। रेटिनल बीमारी लगातार बढ़ने वाली हैं जो किसी को शुरुआती उम्र 1 में प्रभावित कर सकती हैं, हालांकि जागरूकता की कमी के कारण लोगों में इन बीमारियों की पहचान तब होती है, जब उसके गंभीर लक्षण दिखाई देने लगते हैं। एज-रिलेटेड मैकुअलर डिजनरेशन (एएमडी) और डायबिटिक रेटिनोपैथी (डीआर) जैसे रोग देखने की शक्ति को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं या आंखों की रोशनी कम होने (विजन लॉस) का कारण बन सकते हैं, यदि उन्‍हें सटीकता से सही समय प[\pर प्रबंधित नहीं किया जाता है। एएमडी सेंट्रल विजन को प्रभावित करता है और वृद्धों में अधिक आम है। डीआर रेटिना की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाकर मधुमेह रोगियों में स्थायी अंधापन या आंखों की रोशनी कम होने का कारण बनता है। लखनऊ स्थित प्रकाश नेत्र केंद्र के मुख्य विट्रियोरेटिनल कंसल्टेंट डॉ. शो

बिरला फर्टीलीटी एण्ड आईवीएफ सेंटर ने सफलतापूर्वक पूरा किया पहला साल

Image
बिरला फर्टीलीटी एण्ड आईवीएफ सेंटर ने सफलतापूर्वक पूरा किया पहला साल लखनऊ। राजधानी में हलवासिया कोर्ट स्थित बिरला फर्टीलीटी एण्ड आईवीएफ सेंटर ने अपना पहला साल सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर सेंसर में खुशियों का माहौल था और केक काट कर पहली एनीवर्सरी सेलीब्रेट की गई। अक्षत सेठ, सीईओ ने लखनऊवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सेंटर पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर में रजिस्ट्रेशन और कंसल्टेंसी बिल्कुल फ्री है और हमारा उद्देश्य मरीज का फर्टीलाइजेशन ठीक करना है ना कि उसे जबरदस्ती आईवीएफ की तरफ ढकेलना होता है। डॉ विनीता दास सीनियर कंसल्टेंट और एडवाइजर ने कहा कि पहले साल में ही बिरला फर्टीलीटी ने सफलता की ऊंचाई को छुआ है। डॉ (रिटा० कर्नल) पंकज तलवार ने कहा कि लखनऊ और बनारस के बाद इसी साल गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में नए सेंटर खुल जाएंगे। डॉ राधिका बाजपेई, कंसल्टेंट ने कहा कि यहां से इलाज करवाने दम्पत्ति एकदम संतुष्ट रहते हैं।

किसी भी देश की तरक्की-उन्नति उसके शोध पर आधारित होती है: मुख्य सचिव

Image
लोहिया में वार्षिक शोध दिवस पर व्याख्यान आयोजित लखनऊ। सोमवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वार्षिक शोध शोध दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के संकाय सदस्य रेजिडेंस एवं एमबीबीएस छात्रों द्वारा सत्र की सक्रियता से प्रतिभाग किया गया। संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो राजन भटनागर डीन प्रो नुसरत हुसैन सब डीन प्रोफेसर रितु करौली एवं अन्य संकाय सदस्य एमबीबीएस छात्र रेजिडेंट्स उपस्थित रहे। डॉ रितु करौली ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रो नुसरत हुसैन डीन द्वारा वार्षिक शोध दिवस पर प्रकाश डाला गया। उन्होने बताया कि संस्थान के संकाय सदस्यों रेजिडेंट्स एवं एमबीबीएस छात्रों द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया गया। अलग-अलग श्रेणियों में कुल 81 शोध प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से अपने शोध का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिअरी साइंसेज के चांसलर एवं निदेशक प्रो ए

डायरेक्शन के बाद अब एक्टिंग पर प्रकाश झा की हुकूमत

Image
Matto Ki Saikal Trailer Out ! डायरेक्शन के बाद अब एक्टिंग पर प्रकाश झा की हुकूमत! बेहद दमदार किरदार में आ रहे हैं नजर ! लखनऊ : बॉलीवुड को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज का आईना दिखानेवाले, बेहतरीन निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा अब एक्टिंग के फुल स्विंग में नजर आनेवाले हैं, फिल्म मट्टो की साइकिल से। जिसमें प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं जिसके लिए साइकल ही उसकी दुनिया हैं। जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी । फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते है," फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी,ये ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी हैं जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तो के बीच फस के रह जाती हैं जिसकी कोई मंजिल नही,जहाँ कोई रोशनी नही , सिर्फ दर्द की अंधेर रात बच जाती हैं। ये फ़िल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गयी जब मैंने अपने कैरियर की शुरुवात डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और 'दामुल' से की थी जो कि मजदूरो

फीनिक्स पलासियो में डीजे न्यूक्लिया के इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक की धुन पर थिरके दर्शक

Image
लखनऊ: शनिवार को फीनिक्स पलासियो शॉपिंग करने पहुंचे ग्राहक मनपसंद खरीदारी के बाद घण्टों संगीत की धुन पर झूमते रहे। मौका था बेमिसाल संगीत प्रदर्शन का जो इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक कंपोजर उदयन सागर ने प्रस्तुत किया। उदयन सागर डीजे न्यूक्लिया के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने अपने बैंड के साथ लोकप्रिय एलबम्स से बेस रानी, भयानक आत्मा और कूचा मॉन्स्टर गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाली प्रस्तुति दी। बैंड ने मॉल परिसर में मौजूद दर्शकों की डिमांड पर 'कपूर एंड संस' के चार्टबस्टर गीत 'लेट्स नाचो' पर भी शानदार परफॉर्मेन्स दी। पूरे मॉल परिसर में नजारा देखते ही बन रहा था, जब दर्शक न्यूक्लिया के इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के लोक, सांस्कृतिक व पारम्परिक धुनों के साथ हुए फ्यूजन पर खुशी से झूम रहे थे। फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा "डीजे न्यूक्लिया के पावर पैक्ड प्रदर्शन ने फीनिक्स पलासियो में पधारे दर्शकों को बेहद रोमांचित किया और पूरा मॉल संगीत से गूंजता रहा। इस ट्रेंड को जारी रखते हुए, हम दर्शकों के लिए आगे भी इस तरह के दिलचस्प कार्यक्रमों का

कमजोर इम्युनिटी और लंबे समय तक वायरल इन्फेक्शन से सेप्सिस हो सकता है

Image
कमजोर इम्युनिटी और लंबे समय तक वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित व्यक्ति को सेप्सिस हो सकता है, व्यक्ति में कई अंग भी फेल हो सकते हैं कोविड-19 महामारी के बाद शरीर की इम्युनिटी क्षमता को मजबूत करने का महत्व बढ़ गया है। इसी पर जोर देते हुए रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर के पल्मोनोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय तक वायरल इन्फेक्शन रहने से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। इससे व्यक्ति को बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। जब बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है तो व्यक्ति सेप्सिस की चपेट में आ जाता है। इस स्थिति में टीकाकरण और हाथ की स्वच्छता द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने पर महत्व दिया जाना चाहिए। सेप्सिस एक जानलेवा बीमारी है। जब शरीर किसी रिएक्शन के प्रति बहुत गंभीर प्रतिक्रिया करती है तो यह बीमारी होती है। इस बीमारी की वजह से हेल्थकेयर सेटिंग्स जैसे कि इंटेंसिव केयर यूनिट्स और इमरजेंसी डिपार्टमेंट में बहुत सारी बीमारी और मौते होती हैं। सेप्सिस से होने वाली मृत्यु दर 25 से 30% से ज्यादा है। दुनिया भर में हर साल 6 से 9 मिलियन लोग सेप्सिस से मर जाते हैं। रीजेंसी हॉस

लखनऊ में खुला मेलोरा का दूसरा नए जमाने का अनुभव केंद्र

Image
लखनऊ: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डी2सी ब्रांडों में से एक मेलोरा (www.melorra.com) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना दूसरा अनुभव केंद्र लॉन्च किया। मेलोरा का यह नया स्टोर महिलाओं के लिए 21वीं सदी के हल्के, बढ़िया, ट्रेंडी, मॉड्यूलर और फैशनेबल सोने के आभूषण ला रहा है। पूरे भारत मेंमेलोरा के अब पूरे20केंद्र हैं और और यह गिनती आगे बढ़ने वाली है।आने वाले वर्षों मेंमेलोरा ऐसे ही 350 और नए स्टोर खोलने की तैयारी में हैं। मेलोरा ने यह सुनिश्चित करके फैशनेबल सोने के आभूषणों के प्रति दृष्टिकोण को फिर से परिभाषित किया है कि ग्राहक सोने के गहनों को केवल उत्सव के अवसरों के दौरान ही नहीं खरीदते हैं, बल्कि समय और फैशन के अनुसार भी खरीदना पसंद करते हैं और रोजाना पहनना पसंद भी करते हैं! मेलोरा के अनुभव केन्द्रों में ग्राहकों को गहने स्पर्श करने, गहनों को अनुभव करने उनका परीक्षण कर उन्हें सहज में खरीदने का अनुभव मिलता है। आपको बता दें किमेलोराब्रांड वर्तमान में देश के सभी 718 जिलों और पिन कोड में अपने गहने वितरित करता है। हाल ही में मेलोरा के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता आज ट्रेंड

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल--मरीज के शरीर को निष्प्राण करके दिया नया जीवन

Image
50 से अधिक डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने 4 चरणों में दिया जटिल सर्जरी को अंजाम · शरीर को डीप हाइपोथर्मिक कार्डियक अरेस्ट स्थिति में ले जाकर निकाला गया सारा खून लखनऊ: अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स लगातार मरीजों के विश्वास को कायम रखते हुए एक के बाद एक जटिलतम सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में हॉस्पिटल में 48 घण्टे तक चले सर्जिकल प्रोसीजर के जरिये न केवल एक महिला स्केच आर्टिस्ट को उसकी आंखों की रोशनी वापस मिली बल्कि मष्तिष्क में बने एन्यूरिज्म से भी निजात मिला। यदि समय रहते इस सर्जरी को न अंजाम दिया गया होता तो यह एन्यूरिज्म कभी भी फटकर महिला के जीवन के लिए खतरा बन सकता था। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के एमडी व सीईओ डॉ मयंक सोमानी ने बताया, " यह एक बहुत ही जटिल सर्जरी थी और मरीज के मष्तिष्क में विकसित हुआ एन्यूरिज्म कभी भी फटकर मरीज के जीवन को खतरा पैदा कर सकता था। इस पूरी जटिल सर्जरी में 50 डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स की टीम को लगभग 48 घण्टे का समय लगा। बिना थके अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करते हुए टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया और मरीज की जान ब

पुराने इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनी राधा अष्टमी

Image
राधा रानी प्रकट भयी आज, बधाई बाजे बरसाने लखनऊ। चारबाग, बांसमंडी स्थित श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर, पुराने इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया गया। राधा रानी के चरण दर्शन के साथ भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नेता सुधीर हलवासिया ने सभी भक्तों को राधा अष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर में वैष्णवी गाय ने बछिया को जन्म दिया जिसका नाम गौरा रखा गया। मंदिर की वरिष्ठ सदस्या तथा कार्यक्रम संयोजिका प्रीति गर्ग ने बताया कि भाद्रपद अष्टमी पर बरसाने वाली राधे मां का जन्मदिन भव्यता से मनाया गया। सुबह 4:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही मंगला आरती, तुलसी आरती, श्रंगार आरती की गई। राधा रानी का फूलों से श्रंगार किया गया। दूध, दही, घी और शहद इत्यादि से राधा रानी का अभिषेक किया गया। इसके बाद शुरू हुए महाकीर्तन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वृंदावन में राधे राधे, बरसाने वाली राधे जैसे भजनों के बीच ढोल, मृदंग और मंजीरों के मधुर संगीत से राधाकृष्ण का सुमिरन किया गया। 12:30 बजे राधा जी का महाअभिषेक किया गया इसके बाद प्रभु जी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया जिसम

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपना प्रीमियम सीमेंट लांच किया

Image
उत्तर प्रदेश राज्य के विकास में भागीदारी करने और प्रदेश के ग्राहकों की सेवा करने के लिए, देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने लखनऊ में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में अपने सीमेंट ब्रांडों का अनावरण किया। जेके लक्ष्मी सीमेंट और उसके प्रीमियम ब्रांड, जेके लक्ष्मी प्रो+ सीमेंट को आधिकारिक तौर पर इसके शीर्ष अधिकारियों, डीलरों, कर्मचारियों और अन्य व्यावसायिक सहयोगियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया । इस भव्य और रंगारंग कार्यक्रम में कंपनी के 600 से अधिक डीलरों और सेल्स प्रमोटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सीमेंट ब्रांड के लॉन्च के अलावा, डीलरों को, कंपनी के प्रति उनके भरोसे और संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुण शुक्ला, प्रेजिडेंट और डायरेक्टर, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने बताया, “जेके लक्ष्मी सीमेंट अपराजेय गुणवत्ता और मज़बूती वाले उत्पाद प्रदान करता है, और यह पहले से ही इंडिया के बेस्ट परफ़ॉर्मर के रूप में स्थापित हो चुका है। चार दशकों की अवधि में, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बेहतर वैल्यू प्रदान करने और ग्राहकों की अपेक्षा पर खरा उतरने में अपनी योग्यता स

अपोलो में बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेमेटोलॉजी व पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी की सुविधा

Image
हर साल दुनिया भर में 2 लाख बच्चों की मौत कैंसर से होती है, इनमें भी ल्यूकेमिया के मरीजों की संख्या अधिक लखनऊ : अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के उपलक्ष्य में पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी के इलाज, हेमेटोलॉजी बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए डेडिकेटेड यूनिट की शुरुआत की घोषणा की है। अभी तक इन गम्भीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए मरीजों को दिल्ली-मुम्बई जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। इसके चलते इलाज के खर्च के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों को वहां की यात्रा, रहने, खाने-पीने का अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता था। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी के इलाज, हेमेटोलॉजी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की डेडिकेटेड यूनिट के शुभारम्भ होने से अब लखनऊ में ही उन्नत इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ एवं एमडी डॉ मयंक सोमानी ने बताया अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी व हेमेटोलॉजी डिपार्टमेंट की शुरुआत हो चुकी है, इसकी एचओडी प्रो (डॉ) अर्चना कुमार होंगी, जो टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल-मुम्बई, यूनिवर्सटी ऑफ विस्कॉन्सिन व यूनि