सोनी टीवी का इंडियन आइडल सीज़न 13 इस वीकेंड टॉप 15 कंटेस्टेंट्स का 'द ड्रीम डेब्यू'
· 1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होने वाले 'द ड्रीम डेब्यू' के बारे में चर्चा करने नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे कंटेस्टेंट्स विनीत सिंह, ऋषि सिंह, अनुष्का पात्रा और संचारी सेनगुप्ता लखनऊ, 27 सितंबर 2022 :सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हाल ही में लाॅन्च हुए फ्लैगशिप सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल - सीज़न 13 के ऑडिशन और थिएटर राउंड्स के दौरान कुछ बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट पेश किए गए। मौसम म्यूज़िकाना बनाते हुए इस प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में देशभर के कंटेस्टेंट्स, जजों - हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को इम्प्रेस करते नजर आए। तमाम जद्दोजहद और सोच-विचार के बाद शो के जजों को टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनमें अयोध्या के ऋषि सिंह, जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल, रांची के शगुन पाठक, लखनऊ के विनीत सिंह, अमृतसर के नवदीप वडाली एवं रूपम भरनारिया, बड़ौदा के शिवम सिंह, गुजरात की काव्या लिमये और कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, सेंजुति दास, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, देबोस्मिता रॉय एवं प्रीतम रॉय शामिल हैं। 1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होन