वर्षों से खाना न खा पाने की दिक्कत जटिल सर्जरी से हुई दूर
वर्षों से खाना न खा पाने की दिक्कत जटिल सर्जरी से हुई दूर * सहारा हॉस्पिटल के सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय यादव ने सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल के डाक्टर अजय यादव ने खाना न खा पाने की समस्या से जूझ रही महिला की जटिल सर्जरी करने में सफलता पायी है। यह महिला पिछले पांच सालों से इस समस्या से परेशान थी और कई अस्पतालों में अपना इलाज कराया लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। उत्तराखंड की रहने वाली पार्वती देवी (58 वर्ष) को लगभग पांच साल से खाना खाते ही उल्टियां होने लगती थी, इससे वह बेहद परेशान थी। उनको उत्तराखंड के ही एक स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि यह गैस की समस्या हो सकती है या डायबिटीज या तनाव के अतिरिक्त बीपी के कारण भी दिक्कत हो सकती है। धीरे-धीरे जब समस्या बढ़ती गयी तो उन्हें पानी पीने में भी दिक्कत होने लगी, साथ ही वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गयी तथा सांस लेने में दिक्कत और खांसी भी आने लगी थी। मरीज को उसकी बेटी ने बरेली में दिखाया, जहां उनकी एंडोस्कोपी की गयी और उन्हें बताया कि उनको हार्निया है और मरीज को इस इलाज के लिए दिल्ली या फि