Posts

Showing posts from December, 2021

वर्षों से खाना न खा पाने की दिक्कत जटिल सर्जरी से हुई दूर

वर्षों से खाना न खा पाने की दिक्कत जटिल सर्जरी से हुई दूर * सहारा हॉस्पिटल के सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय यादव ने सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल के डाक्टर अजय यादव ने खाना न खा पाने की समस्या से जूझ रही महिला की जटिल सर्जरी करने में सफलता पायी है। यह महिला पिछले पांच सालों से इस समस्या से परेशान थी और कई अस्पतालों में अपना इलाज कराया लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। उत्तराखंड की रहने वाली पार्वती देवी (58 वर्ष) को लगभग पांच साल से खाना खाते ही उल्टियां होने लगती थी, इससे वह बेहद परेशान थी। उनको उत्तराखंड के ही एक स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि यह गैस की समस्या हो सकती है या डायबिटीज या तनाव के अतिरिक्त बीपी के कारण भी दिक्कत हो सकती है। धीरे-धीरे जब समस्या बढ़ती गयी तो उन्हें पानी पीने में भी दिक्कत होने लगी, साथ ही वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गयी तथा सांस लेने में दिक्कत और खांसी भी आने लगी थी। मरीज को उसकी बेटी ने बरेली में दिखाया, जहां उनकी एंडोस्कोपी की गयी और उन्हें बताया कि उनको हार्निया है और मरीज को इस इलाज के लिए दिल्ली या फि

पर्पल फूड मे उठाये विभिन्न व्यंजनों का आनंद

पर्पल फूड मे उठाये विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद। लजीज व्यंजनों का नया गन्तब्य पर्पल फूड अब मे। हर तरह खाने की विविधताओं के लिए गोमती नगर में लांच हुए नये गन्तव्य में डॉ. अनिल रस्तोगी, सुश्री आसमा हुसैन, तूलिका बनर्जी दिवाकर भट्टाचार्य और आरजे ताशी जैसी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। गोमती नगर, लखनऊ के डीएलएफ माईपैड में खुले पर्पल फूड्स पर आउटलेट लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है। पर्पल फूड्स मास्टर शेफ द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मेनू में स्वस्थ पोषण संतुलन को ध्यान में रखते हुए और भोजन की अच्छाई और स्वाद को संरक्षित करते हुए ताजा सामग्री से तैयार किया गया भोजन शामिल है। पर्पल फूड्स में वे कबाब, टिक्का, रोल, विशेष बिरयानी, भारतीय ग्रेवी और ब्रेड, फ्लफी कीमा कुलचा, मोमोज, बर्गर एन फ्राइज़, लिप स्मैकिंग चाइनीज, फालूदा जैसे ट्विस्ट के साथ कई तरह के भोजन परोसते हैं । हम विशेष रूप से हार्दिक बटर चिकन और दाल मखनी की सलाह देते हैं कि आप तंदूरी रोटी या लच्छा पराठे जैसी ब्रेड के साथ खा सकते हैं। मोमोज भी जी को भाने वाले हैं! उसमें एक लीची आइस्ड टी मिलाएं और अपना भोजन और स्वादिष्

50 से ज्यादा उम्र की महिलाओं में सर्दियों में यूरीन इंकॉन्टिनेंस ज्यादा

50 से ज्यादा उम्र की महिलाओं में सर्दियों में यूरीन इंकॉन्टिनेंस ज्यादा - मूत्र असंयम तब होता है जब न चाहते हुए भी मूत्र का रिसाव होता है। - डीहाइड्रेशन से भी यूआई की समस्या हो सकती है, इसलिए सर्दियों के महीनों में 2 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है। लखनऊ : मूत्र असंयम या मूत्राशय पर काबू रखने में परेशानी होना एक आम और अक्सर शर्मनाक समस्या है। सर्दियों के दौरान महिलाओं को इससे पीड़ित होने का ज्यादा खतरा होता है। लखनऊ के रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नोट किया है कि मूत्रमार्ग की छोटी लंबाई, इसकी अतिसक्रियता और योनि के बढ़ने के कारण महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को इस स्थिति का अनुभव होने की ज्यादा संभावना होती है। सर्दियों के महीनों में हम अक्सर ठंड होने पर पानी पीना भूल जाते हैं। डीहाइड्रेशन के कारण मूत्र ज्यादा गाढ़ा हो जाता है, जो मूत्राशय में समस्या पैदा कर सकता है और इससे कब्ज भी हो सकती है। रीजेंसी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के यूरोलॉजी कंसल्टेंट डॉ सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि डाइट में बदलाव और वजन को सही रखने से इस समस्या से