Posts

Showing posts from July, 2022

पुराने इस्कॉन मंदिर में मनाई गई तीज

Image
लखनऊ। राजधानी में रविवार को हरियाली तीज परम्परागत रूप से मनाई गई। गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बांसमण्डी स्थित पुराने इस्कॉन मंदिर, श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर में तड़के से ही तीज की धूमधाम रही। ग्रीन थीम पर पूरे मंदिर में सजावट की गई और राधा कृष्ण की मूर्तियां भी हरे रंग से सजी नजर आई। दोपहर बाद ग्रीन थीम पर ही सजी संवरी महिलाओं ने भजन कीर्तन कर राधा कृष्ण की अराधना की। कार्यक्रम की संयोजिका मंदिर की वरिष्ठ सदस्या प्रीति गर्ग ने बताया कि भगवान का श्रंगार और झूला झूलाने से तीज के पर्व की शुरुआत की गई। इसके बाद कैसे 'खेलन जहियो सावन मा कजरिया', "राधे झूलन पधारो घिर आए बदरा' जैसे हरियाली तीज के गीतों से प्रभु को रिझाया गया। हरे परिधानों में सजी और सजीली मेहंदी लगाए महिलाओं ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किएं। सांयकाल तुलसी पूजा, आरती तथा प्रसाद वितरण करके हरियाली तीज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ----------------------------------------------------------------------------------------------------- Old Iskcon mander Charbag Lucknow

नारी शक्ति पर आधारित है नार का सुरः निर्देशक कुलदीप

Image
5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म लखनऊ : लेखक और भारतीय फिल्म निर्देशक कुलदीप कौशिक की फिल्म 'नार का सुर' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता ललित परिमू, अभिनेत्री मन्नत सिंह, दीक्षा मान, पूजा वर्मा, शेयरन वर्मा, अक्षिता गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व रितु सिंह, राजधानी लखनऊ की किरन लता भारती और ज्ञानेश उपाध्याय, शशांक प्रजापति, शिखर पांडेय, राजकुमार अमृत जुनेजा, बंटी वर्मा, देवंजन गुहा, सोमनाथ भोवाल, सूर्यकांत, विकास शर्मा व संजय शर्मा, सेकेंड कैमरा यूनिट मैन लखनऊ के विकास बाबू, कास्टिंग डायरेक्टर विवेक यादव के साथ टीम लखनऊ पहुंची। फिल्म नारी शक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें गांव की औरतों को रोजमर्रा के कार्यों की जिम्मेदारी को उठाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपुर, मथुरा, प्रयागराज समेत दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, बिहार, कश्मीर व अन्य कई राज्यों से युवा चेहरों बड़े परदे पर अभिनय करने का मौका मिला है। निर्देशक कुलदीप कौशिक ने बताया कि यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने जानकारी दी फिल्म उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न

किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा समुदाय को नहीं स्वीकार- ब्रेकथ्रू सर्वे

Image
पीढ़ियों की बीच हिचक घटी, किशोर-किशोरियों के साथ अब हो रही है खुलकर बात लखनऊ. किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा को लेकर अब समुदाय आवाज उठाने लगा है, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सभी के लिए अस्वीकार बनाने के लिए काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू के सर्वे में यह सामने आया है कि 21 फीसदी लोगों को किशोर-किशोरियों या किसी भी लिंग के साथ हिंसा अब स्वीकार नहीं है वह अब खुलकर हिंसा के मुद्दे पर बात करने लगे हैं। यह ताजा आकड़ें ब्रेकथ्रू के किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘दे ताली’ के इंडलाइन सर्वे से आए हैं। ब्रेकथ्रू का कार्यक्रम अब देश के 6 राज्यों में इस अवसर पर ब्रेकथ्रू की राज्य प्रमुख कृति प्रकाश ने कहा कि सर्वे के परिणामों से हम बहुत उत्साहित है,हमें खुशी है कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोर-किशोरियों के जीवन में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य का वातावरण बना पाए वहीं उनके साथ होने वाली लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा जैसे मुद्दे पर एक प्रभावी संवाद शुरू कर पाए। महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को समाप्त करने अपनी मुहिम को जारी रखते हुए ब्रेकथ्रू किशोर-किशोरियों के साथ अपने कार्य

पुरुषों में प्रजनन जगरूकता की कमी -डॉ शिप्रा

पुरुषों में प्रजनन जगरूकता की कमी लखनऊ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की रिपोर्ट में पाया गया है कि देश की 10 से 15 प्रतिशत आबादी, प्रजनन क्षमता से संबंधित जटिलताओं से जूझ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में 15 से 20 प्रतिशत इनफर्टिलिटी मौजूद है तथा मेल इनफर्टिलिटी इसमें लगभग 40 प्रतिशत का योगदान देता है। इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के अनुसार भारत में लगभग 10.14 प्रतिशत जोड़े इंफ रटाइल हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इनफर्टिलिटी न केवल महिलाओं में बढ़ रही है बल्कि पुरुषों में इनफर्टिलिटी की संख्या और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। इन सभी बातों से यह स्पष्ट होता है कि मेल इनफर्टिलिटी आज के समय में एक बहुत बड़ा मेडिकल मुददा बन चुका है। देश की आबादी 1,3 बिलियन है और हर 7 व्यक्तिओं में से एक व्यक्ति को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। डॉ शिप्रा बागची एमबीबीएस एमएसए इन्फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट बघाची आईवीएफ सेंटर लखनऊ ने कहा हमारे यहां आने वाले रोगियों की संख्या में 14 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डॉ वरादा अरोड़ा डायरेक्टर एवं कंसल्टैंट वैलेंसिया आईवीएफ

मेदांता लखनऊ ने नाइट्रिक ऑक्साइड तकनीक से नवजात की जान बचाई

Image
मेदांता अस्पताल लखनऊ ने साँस में ली जाने वाली नाइट्रिक ऑक्साइड तकनीक से एक नवजात की जान बचाई लखनऊ में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लखनऊ 27 जुलाई 2022: मेदांता अस्पताल लखनऊ ने इनहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड थेरेपी से एक नवजात की जान बचाई, बच्चा गंभीर हाइपोक्सिक श्वसन विफलता से पीड़ित था और डॉक्टर वेंटिलेशन से बाहर निकलने में असमर्थ थे। इस तरह का मामला राज्य में पहला है। जहां हाइपोक्सिक श्वसन विफलता के लिए iNO का उपयोग किया गया था. मेदांता अस्पताल के नियोनेटल यूनिट के हेड और सीनियर कंसल्टेंट, डॉ आकाश पंडिता ने कहा, “एक आउटबोर्न नियोनेट को मेदांता की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की एनआईसीयू टीम के सामने चुनौती यह थी कि उसके फेफड़े खराब थे, फेफड़ों में दबाव भी बहुत अधिक था। उन्हें जल्द ही इनहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड पर रखा गया, जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ और ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई। इस प्रक्रिया में करीब 4-6 घंटे का समय लगा। बच्चा अब ठीक हो रहा है।" आईएनओ की यह थेरेपी पुरानी फेफड़ों की बीमारी (बीपीडी) की रोकथाम में भी मदद करेगी।"देर से

यूपी के 5 जिलों में जॉब सागर लांच

Image
लखनऊ। प्रदेश के पांच जिलों-लखनऊ, कानपुर, आगरा वाराणसी और प्रयागराज में एक सक्सेसफु ल पायलट पूरा करने के बाद, जॉबसागर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एप लेकर आया है जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने वाला है। जॉबसागर इंडिया की पहली इंडो.इजरायल टीम है जो अपनी मालिकाना तकीनकों की मदद से पारम्परिक नौकरी ढूंढने की विधि को बाध्य कर रही है। बेरोजग़ारों को अब जॉब ढूंढने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें बस जॉबसागर का एप डाऊनलोड कर खुद को वहां रजिस्टर करना उसके बाद एप खुद से उनके लिए परफेक्ट मैच जॉब ढूंढ देगा। जॉबसागर ने पांच जिलों में निम्न माइलस्टोन अचीव करें हैं- कुल 250,000 बेरोजग़ारों ने खुद को रजिस्टर किया है, 1500़ एम्प्लॉयर ने 60,000़ वेकैंसी शेयर की हैं।, औसतन 10 में से 7 बेरोजगारों को इंटरव्यू देने का मौका मिला, 250,000 इतने बेरोजगारों ने एम्प्लॉयर से कॉन्टैक्ट किया है। मेरा शहर मेरा रोजगार मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजऩ वाक टू वर्क के तहत जॉबसागर बहुत से बेरोजग़ारों को उनके शहर और जिले में ही जॉब ढूंढने में मदद कर रहा है। जॉबसागर का एक स्मार्ट फीचर युवक क

इमामी ने पेश किया मसालों का नया ब्रांड – ‘मंत्रा’

Image
अगले 5 वर्षों में 700-1000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य · इसमें अनोखी क्रायोजनिक तकनीक से मसाले 0 से माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर पीसे जाते हैं · वित्त वर्ष 2023 तक 2 लाख रिटेल आउटलेट्स तक कंपनी के ब्रांड्स की पहुँच होगी · कंपनी ने मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 15% आमदनी प्राप्‍त करने का लक्ष्य तय किया है लखनऊ, : विविधीकृत व्यावसायिक समूह, इमामी ग्रुप की ब्रांडेड खाद्य निर्माण इकाई इमामी एग्रोटेक लिमिटेड, ने मंत्रा स्पाइसेस के राष्ट्रव्यापी लॉन्च के घोषणा की। मंत्रा मसाले व्यापक रूप से प्रचलित इमामी हेल्‍दी ऐंड टेस्टी ब्रांड के तहत पेश किये गए हैं। A picture containing calendar Description automatically generated इमामी के स्वास्थ्यकर और स्वादिष्ट मंत्रा मसाले शुद्ध, बारीकी से पिसे हुए और खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसालों की विस्तृत रेंज पेश करते हैं। राजस्थान में जयपुर स्थित आधुनिक फैक्ट्री में इन मसालों का क्रायोजेनिक ग्राइडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बनाया जाता है, जहाँ इन मसालों को जीरो से -50 डिग्

Proud moment to have Draupadi murmu as Indian's President -Marshah.

Image
The 'Peace Ambassador to India' Marshah congratulated Draupadi Murmu on becoming the 15th President of the country. She said that Mrs. Draupadi Murmu is the first tribal woman president of India. She further said that in a way, the dream of the Father of the Nation Mohandas Karamchand Gandhi was fulfilled because Gandhiji wanted a Dalit woman to become the President of independent India. Marshah said that the role of women is no longer limited. This achievement is a message that the role of tribal women is not limited to just one house or courtyard but they have the leadership quality to run such a big country. She said that being on the top post of the country, there are many expectations in which the focus should be on the education of tribal girls, for women to be financially independent, there should be work at the grassroots level, whatever for education and self-respect. Government and institutions should fulfill the need in any case. Now with a tribal woman being the Pre

आकाश बायजू की नीट उम्मीदवारों के लिए पहली व्यापक ऑडियोबुक आकाश ऑडीप्रेप लॉन्च

Image
ऑडीप्रेप वर्तमान में केवल नीट उम्मीदवारों के लिए पेश किया गया है विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी के पाठ्यक्रम शामिल हैं ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के छात्र अपनी तैयारी को एक अतिरिक्त बढ़त देने के लिए इस ऑडियो पुस्तक का उपयोग कर सकते हैं लखनऊ। सर्वश्रेष्ठ, अत्याधुनिक तकनीकों और नवोन्मेष का लाभ उठाने की अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए। आकाश बायजू, परीक्षण तैयारी सेवाओं में भारत के अग्रणी ने आकाश ऑडीप्रेप - नीट उम्मीदवारों के लिए भारत की पहली व्यापक विज्ञान ऑडियोबुक पेश की है। आकाश ऑडीप्रेप एक इनोवेटिव वेब और ऐप-आधारित ऑडियोबुक है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन की गई अध्ययन सामग्री के पॉडकास्ट शामिल हैं। ऑडियोबुक भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी पाठ्यक्रम में विस्तृत अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो कक्षा दस और बारह के छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उपयोगी होगा। डिजिटल परिवर्तन पर सवार होकर, ऑडिप्रेप का उद्देश्य एक मल्टी सेंसरी शिक्षण दृष्टिकोण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लर्नर्स के लिए अनएकेडमी सेंटर की शुरुआत

Image
• लर्निंग सेंटर का उद्घाटन श्री योगेंद्र उपाध्याय,माननीय उच्चशिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया • इस सेंटर का उद्घाटन लर्नर्स की अपार रुचि के साथ हुआ लखनऊ: आज भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म, अनएकेडमी ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपने पहले अनएकेडमी सेंटर की शुरुआत की घोषणा की। यह देश में कंपनी का तीसरा ऑफलाईन टचप्वाईंट है। इस सेंटर का उद्घाटन योगेंद्र उपाध्याय उच्चशिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगों, शीर्ष नीट एजुकेटर्स, हजारों लर्नर, प्रत्याशी, प्रिंसिपल, टीचर्स और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सेंटर के उद्घाटन के बारे में अनएकेडमी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, विवेक सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें लखनऊ में अपना कस्टमाईज़्ड ऑफलाईन लर्निंग एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की खुशी है। हमें पहले दिन से ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। विशेष श्रेणियों में हाईब्रिड लर्निंग की बढ़ती मांग के साथ हमें उम्मीद है कि सेंटर की सेवाएं लाखों लर्नर्स को उनका लक्ष्य प्राप्त करन

फोटोग्राफर एसो की फोटो वीडियो एक्सपो अक्टूबर में

Image
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आगामी 15,16,17 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश इंडिया फ़ोटो-वीडियो एक्सपो-22 के पोस्टर का अनावरण किया। के रविन्द्र नायक सीनियर आइएएस प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार उत्तर प्रदेश ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा फोटोग्राफर एसो उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय फोटो वीडियो एक्सपो के लिए वह अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं, उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्हें भी फोटोग्राफ ी का शौक रहा है, लेकिन व्यस्तता के चलते वह कभी इस विधा को पूर्णतया अपना नहीं पाए लेकिन भविष्य में वह फोटोग्राफर एसो यूपी के सहयोग से अपने इस शौक को और अच्छे ढंग से सीख कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। एसो के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने बताया कि फोटोग्राफ र्स एसो उत्तर प्रदेश द्वारा बायसेल इंटैरेक्शन प्राव लिव के सहयोग से आयोजित होने वाला यह एक्सपो प्रदेश ही नहीं वरन उत्तर भारत का एक बड़ा एक्सपो होगा। एक्स्पो में देश विदेश की लगभग 100 से अधिक फ ोटॉग्राफ ी व्यवसाय से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां

फोरम 2022 में MSMEs के लिए यूपी-सरकार के प्रतिबद्ध

श्रीमती एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त सचि व मर्सी एपाओ ने एसएमईस्ट्रीट गेमचेंजर्स फोरम में मुख्य भाषण दि या और एमएसएमई वि कास के लि ए केंद्र सरकार की सक्रि य पहल पर जोर दि या। ● एनएसआईसी के सीएमडी श्री पी उदयकुमार ने भारतीय एमएसएमई के लाभ के लि ए एनएसआईसी द्वारा कार्या न्वि त एमएसएमई योजनाओं के योगदान के बारे में बताया। नई दिल्ली/लखनऊ\ राकेश सचान, MSME मंत्रालय और खादी, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबि नेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में SMEStreet GameChangers फोरम 2022 वेबिनार में भाग लिया और उत्तर प्रदेश की MSME नीतियों और राज्य में MSMEs के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। मर्सी एपाओ, संयुक्त सचिव एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार ने इस कार्यक्रम में सम्मानित अत थि के रूप में भाग लिया और योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिन्हें एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे वापस उछाल सकें। SMEStreet GameChangers फोरम 2022 MSME मंत्रालय, सरकार द्वारा समर्थित है। भारत सरकार, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, (EDII) अहमदाबाद, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC), लेक्स कॉम
Image
आइवरमेक्टिन ने कोविड के प्रभावी प्रबंधन में भूमिका निभाई: डॉ सूर्यकान्त लखनऊ। पहला विश्व आइवरमेक्टिन दिवस-21 में फ्रंट लाइन कोविड-19 क्रिटिकल केयर एलायंस द्वारा शुरू किया गया और कोविड-19 उपचार और रोकथाम सहित आइवरमेक्टिन दवा के जीवन रक्षक लाभों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा की। विश्व आइवरमेक्टिन दिवस-22 पर डॉ सूर्यकान्त ने कोविड-19 के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस चमत्कारी दवा पर किए गए अपने दृष्टिकोण और महत्वपूर्ण कार्यों की एक झलक साझा की। कोविड महामारी ने पिछले ढाई साल से मानवता को गंभीर रूप से प्रभावित किया। 25 करोड़ की आबादी वाले भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने बहुत प्रभावी ढंग से कोविड-19 को नियंत्रित किया है और आइवरमेक्टिन ने कोविड के उपचार और रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य था, जिसने 6 अगस्त 2020 को कोविड के उपचार और रोकथाम के लिए आइवरमेक्टिन आधारित सरकारी आदेश जारी किया था। डॉ सूर्यकान्त जो कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय लखनऊ में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रो एवं विभागाध्यक्ष हैं, इस सरकारी आदेश को तैयार करने के लिए

रउंड टेबल इंडिया के " फ्रीडम थ्रू एजुकेशन " कार्यक्रम एक सार्थक पहल: ब्रजेश पाठक

लखनऊ : विगत 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर लखनऊ राउंड टेबल - 136 व लखनऊ लेडीज सर्किल - 84 के वार्षिक फैशन, लाइफस्टाइल व होम डेकोर एक्सहिबिशन का सफल आयोजन गुरुवार को होटल हयात रीजेंसी , गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.00 बजे श्री बृजेश पाठक माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर श्री पाठक ने आजोयन की सराहना की साथ ही इस आयोजन के उद्देश्य की प्रशंशा भी की। श्री पाठक ने रउंड टेबल इंडिया के " फ्रीडम थ्रू एजुकेशन " कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया । श्री पाठक ने कहा की समाज के सभी वर्ग अगर इस प्रकार देश के विकास के लिए आगे आये तो देश का स्वरुप और तेज़ी से बदल सकता है। प्रदर्शिनी में तकरीबन 8000 लोगों ने शिरकत की । देश के विभिन्न भागो से आये हुए डिज़ाइनरो को लखनऊ वासियों ने हाथों हाथ लिया। प्रदर्शिनी में देश भर के तकरीबन 55 डिज़ाइनरो ने अपने स्टाल लगाए इन परिधानों में आने वाले त्योहारों की झलकियां भी दिखी। प्रदर्शिनी में हर उम्र के महिला पुरुष सम्मिलित हुए कार्यक्रम का सफल समापन रात्रि 8.0

DIZO वॉच डी शार्प और यूनिक लेज़र डिज़ाइन के साथ DIZO वायरलेस एक्टिव लॉन्च

DIZO रियलमी टेकलाइफ के पहले ब्रांड ने शार्प और ब्राइट रसोलूशन्स से लैस DIZO वॉच डी शार्प और यूनिक लेज़र डिज़ाइन के साथ DIZO वायरलेस एक्टिव लॉन्च किया - 14 दिनों के सामान्य उपयोग और एक शार्प डिस्प्ले के साथ, DIZO वॉच डी शार्प 1.75-इन (4.45 सेमी) हाई-रेज यानी 86% शार्प डिस्प्ले, 320x390 रिज़ॉल्यूशन, 550nits ब्राइटनेस, हाइब्रिड मेटल फ्रेम, क्विक रिप्लाई, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस प्रदान करता है। - आरामदायक और हल्के DIZO वायरलेस एक्टिव, एक यूनिक लेजर डिजाइन और बड्स पर डायमंड ग्रिड डिज़ाइन के साथ, 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, मेमोरी मेटल भी पेश करता है - इंस्टेंट मैगनेटिक कनेक्शन, बास बूस्ट + एल्गोरिथ्म, डेडिकेटेड गेम मोड के साथ और बहुत कुछ। - DIZO वॉच डी शार्प की बिक्री 29 जुलाई से केवल 2,999 रुपये में विशेष कीमत पर शुरू होगी और DIZO वायरलेस एक्टिव 28 जुलाई से केवल 1,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जाएगी। Hashtags: #DIZO #realmeTechLife #BeDifferent #DIZOWatchDsharp #DIZOWirelessActive 19 जुलाई, 2022, गुरुग्राम: DIZO रियलमी टेकलाइफ के पहले ब्रांड ने आज दो नए उत्पादों - DIZO वॉच डी श

टीबी मरीज इलाज से पूरी तरह टीक हो सकते है:डॉ राजेंद्र प्रसाद

इंडिया टीबी रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत में टीबी से होने वाली मौतों का पांचवां हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश में है – इसका मतलब है हर घंटे नौ से अधिक मौतें ● मरीजों को उच्च मृत्यु दर का खतरा है ● हेस्टैकएनालिटिक्स के ओमेगा टीबी परीक्षण का उद्घाटन हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बिरैक (BIRAC) के बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 में किया था लखनऊ: उत्तर प्रदेश में टीबी के विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की कोशिशों के क्रम में, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के डॉ वेलुमणि जैसे दिग्गजों और जीई हेल्थकेयर तथा इंटेल इंडिया स्टार्टअप प्रोग्राम जैसे निजी क्षेत्र के प्रयासों से समर्थित, मुंबई स्थित स्वास्थ्य-तकनीक स्टार्टअप, हेस्‍टैकएनालिटिक्‍स ने एक पैनल चर्चा का आयोजन किया है। इसमें अग्रणी पल्मोनोलॉजिस्ट शामिल हुए ताकि भारत में टीबी की महामारी को खत्म करने के प्रयासों को तेज किया जा सके। आम लोगों को यह बताने की दृढ़ पहल के साथ इसमें बताया गया कि कैसे होल (संपूर्ण) जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्य

प्रदेश के 50,000 से ज़्यादा लोकल केमिस्ट्स होंगे डिजिटली सशक्त, आयु केमिस्ट ऐप के साथ

● आयु केमिस्ट ऐप और केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने की उत्तर प्रदेश में एक अनोखी पहल। किया करार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए। ● राज्य मंत्री, FDA, उत्तर प्रदेश सरकार - डॉ. दयाशंकर मिश्रा जी के सामने अधिवेशन में ली गयी शपथ - ऑनलाइन फार्मेसीज़ के सामने खड़े होने और लोकल केमिस्ट स्टोर्स को ग्रोथ दिलाने के लिए। ● आयु केमिस्ट ऐप से जुड़ेंगे हज़ारों ऑफलाइन केमिस्ट स्टोर्स और बढ़ेंगे ग्रोथ की ओर। ● इस मुहीम से यूपी के कोने-कोने में बढ़ियां हैलथकेयर सर्विस आम जनता तक पहुँच पायेगी और होगी एक सच्ची पहल वोकल फॉर लोकल के लिए। Varanasi आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेश (CDFUP) के साथ मिलकर यूपी राज्य के सभी डिस्ट्रिक्स से आये हुए केमिस्ट्स के साथ, वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में अधिवेशन किया, जिसमें यूपी राज्य में हेल्थकेयर संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर, और लोकल केमिस्ट्स के बिज़नेस की बेहतरी के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री F.D.A, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा थे। CDFUP प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप चतुर

रिपोसे मैट्रेस ने मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में उतारा

लखनऊ। रिपोसे मैट्रेस ने आज यहां मैट्रेसेस की स्मार्टग्रिड रेंज को बाजार में पेष किया है। फिलहाल इसके दो वेरिएंट ग्रिड मैट्रेस के साथ पॉकेटेड स्प्रिंग व ग्रिड मैट्रेस के साथ फोम लॉन्च किए जा रहे हैं। इस पेषकष पर श्री बालाजी वी., सीएमओ, रिपोसे मैट्रेस ने कहा रिपोसे फिलहाल मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय बाजार के ग्राहकों को अपने उत्पाद उपलब्ध करा रहा है, और धीरे-धीरे उत्तर भारत के नए क्षेत्रों में भी कंपनी का विस्तार हो रहा है। हमने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अपनी मौजूदगी दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। हम इन राज्यों में कम से कम 200 नए डीलरों को अपने साथ जोड़ेंगे, जिन्हें मेरठ में हमारे कारखाने से उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। अब हम ओड़िशा के भुवनेश्वर या पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक और कारखाना स्थापित करने पर सक्रियतापूर्वक विचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा हमने डांस के सुपरस्टार, प्रभु देवा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पूरे देश में उनकी फैन फॉलोइंग है और रिपोसे ने उनके कद का उपयोग करके राष्ट्रीय स्तर के मैट्रेस ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर श्री रवि पंडित, वीपी-सेल्स एंड बिजने

रणबीर, संजय के साथ वाणी और करण 21 को लखनऊ में

रणबीर और संजय के साथ वाणी और करण मल्होत्रा 21 जुलाई को लखनऊ में शमशेरा के प्रमोशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं! लखनऊ\ रणबीर कपूर इस शुक्रवार, 22 जुलाई को रिलीज होने वाली एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म 'शमशेरा' के साथ अपने करियर में पहली बार दर्शकों के दिलो-दिमाग में बस जाने वाले एक बेमिसाल हिंदी फ़िल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'संजू' में काम करने के चार साल बाद रणबीर बड़े पर्दे पर नज़र आ रहे हैं, और इस फ़िल्म में उनका मुकाबला संजय दत्त से है जो इस फ़िल्म में पहले से कहीं ज्यादा बुरे, निर्दयी, बेरहम और बेहद क्रूर खलनायक, शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। बड़े पर्दे पर संजय दत्त बनाम रणबीर कपूर के बीच का संघर्ष, सचमुच इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। अब दोनों कलाकार वाणी कपूर और निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ 21 जुलाई को लखनऊ में शमशेरा के प्रमोशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं! 21 जुलाई को प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स द्वारा शमशेरा के प्रमोशन के लिए लखनऊ में लोगों की भीड़ के बीच अलग-अलग तरह की कई एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रणबीर, संजय, वाणी और करण

CITYMALL के लखनऊ सम्मेलन में उद्यमियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के दृष्टिकोण का समर्थन का संकल्प

CITYMALL के लखनऊ सम्मेलन में उद्यमियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" के दृष्टिकोण का समर्थन करने का संकल्प लिया। सिटी मॉल की "आत्मनिर्भर भारत" बैठक निम्न और मध्यमआय वर्ग की पृष्ठभूमि से आने वाले हजारों कम्युनिटी लीडर्स को नए भारत के उद्यमी बनने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है। कम्युनिटी लीडर्स के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं| लखनऊ, 17 जुलाई, 2022: भारत की महत्वाकांक्षाओं को सशक्त बनाने के प्रयास में, सिटी मॉल ने अपने कम्युनिटी लीडर्स के लिए "आत्मनिर्भर भारत" बैठक आयोजित की, जिन्होंने आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण में एक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय की पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता श्रीमती सुनीति सचान ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कम्युनिटी लीडर्स का उत्साह वर्धन किया। सिटीमॉल कम्युनिटी लीडर्स ने अपने उपभोक्ताओं के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हुए खुद के लिए व्यावसायिक अवसर पैदा किए हैं। वे गैर-मेट्रो शहरों में वस्

Peace ambassador to India - Marshah addressed the Business Conclave

India~~~ Addressing the Business Conclave program organized at Taj Vivanta Guwahati, Business North East today as a special guest, Peace Ambassador to India Marshah thanked the Chief Guest Mr. Biswajit Daimary, Speaker, Assam Legislative Assembly and Mr. Rupak Goswami, Chief Editor, business North East, for reaching out to her saying that she is grateful for this invitation and honours presented to her amongst the other great minds of conclave from various big business houses of the Nation both private and government. Recalling from the platform of Business North East, that in early years of her career as international business promotionist, she inspired the business delegation to come to the North East, in 2008 in association with the Czech Republic Ambassador Dr. Hynek Komonicek, she said that she feels extremely proud that she is also a part of the progress of Assam and North East. Today, representing the IUNC United Nations in India, she congratulated Chief Minister, Assam, Mr.

सहारा हॉस्पिटल में विश्व प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया

22 तक प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी में नि:शुल्क परामर्ष लखनऊ। सहारा हॉस्पिटल में 15 जुलाई को विश्व प्लास्टिक सर्जरी डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विश्व में प्लास्टिक सर्जरी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक समारोह आयोजित किये गए। इस दिवस के इतिहास पर जानकारी देते हुए सहारा हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ अनुराग पांडे ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी डे का प्रारंभ अपने देश से ही 2011 से हुआ जब महान भारतीय शल्य चिकित्सक महर्षि सुश्रुत जिन्होंने हजारों साल पहले ही जब विश्व के अनेक देशों में सभ्यता प्रारंभ भी नहीं हुई थी तब सामान्य सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी की अन्य प्रक्रियाओं का प्रतिपादन किया, को याद करते हुए एसो ऑफ प्लास्टिक सर्जन ऑफ इंडिया ने अनेक आयोजन किए। 2021 से विश्व भर के प्लास्टिक सर्जन एसो ने 15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जरी डे के रूप में मान्यता देने पर सहमति जताई। इस अवसर पर लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में आम जनता के बीच प्लास्टिक सर्जरी के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु पूरे एक सप्ताह के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है और डॉक्टर अनुराग ने

यूनिक्लो (UNIQLO) लखनऊ में पहला स्टोर लॉन्च

यूनिक्लो (UNIQLO) ने भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाते हुए लखनऊ में लॉन्च किया पहला स्टोर लखनऊ : वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। यह दिल्ली एनसीआर के बाहर पहला स्टोर है, जो भारतीय राज्य, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर में फंक्शनल और हाई-क्वालिटी क्लोदिंग के लाइफवियर कॉन्सेप्ट की पेशकश करता है। 9,265 वर्ग फुट में फैला यह नया स्टोर, लखनऊ शहर में ग्राहकों को खरीदारी के नए अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा मौजूद रहीं। लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित यूनिक्लो, भारत में ब्रांड का सातवां स्टोर है, जो इस तेजी से बढ़ते मार्केट में अपने योजनाबद्ध विस्तार की तरफ कदम बढ़ा रहा है। तोमोहिको सेई, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूनिक्लो इंडिया ने कहा, "मौजूदा माह जुलाई, भारत में UNIQLO.com की पहली सालगिरह का प्रतीक है और हम एक नए मार्केट, लखनऊ में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ इसकी खुशी मनाने के लिए बेहद रोमांचित हैं। हम लखनऊ स्थित ग्राहकों को सर्विस देने और उनके दैनिक जीवन को बेहतर

आईनॉक्स मेगाप्लेक्स फीनिक्स पलासियो लखनऊ में शेफ विक्की रत्नानी ने बताई आईनॉक्स के लज़ीज़ भोजन की कहानियां

• कलिनरी वर्कशॉप में मुंबई मसाला टोस्टी, क्विनोआ और मखाना भेल और वाइल्ड मशरूम निहारी रिसोट्टो बनाने की अनूठी शैली की गई प्रदर्शित लखनऊ : भारत की अग्रणी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला, आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (आईनॉक्स) ने आज लखनऊ के आईनॉक्स फीनिक्स पलासियो मॉल में मास्टर शेफ विक्की रत्नानी द्वारा एक लाइव और इंटरैक्टिव कलिनरी वर्कशॉप की मेजबानी की। वर्कशॉप में लखनऊ के फ़ूड लवर्स, प्रसिद्ध फ़ूड ब्लॉगर्स व आईनॉक्स के मेहमानों ने भाग लिया और विशेष व्यंजनों का स्वाद चखा। शेफ विक्की रत्नानी ने कलिनरी वर्कशॉप में अपने तीन विशिष्ट व्यंजनों को बनाने का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें मुंबई मसाला टोस्टी, क्विनोआ और मखाना भेल और वाइल्ड मशरूम निहारी रिसोट्टो बनाने की अनूठी शैली शामिल थी। ये सभी व्यंजन आईनॉक्स इन्सिग्निया के लजीज व्यंजनों वाले मेनू पर उपलब्ध हैं। 7-स्टार इन्सिग्निया मूवी देखने का एक अल्ट्रा-प्रीमियम अनुभव और सेलिब्रिटी शेफ विक्की रत्नानी द्वारा विशेष रूप से तैयार मेनू पेश करता है। इनसिग्निया आईनॉक्स का इन-सिनेमा 7-स्टार लक्ज़री डाइनिंग अनुभव है, जो इंडियन, लोकल, इंटरकॉन्टिनेंटल, ओरि

ब्रजेश पाठक ने 3 स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल मेडिकल यूनिट्स लॉच की

ब्रजेश पाठक ने 3 स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल मेडिकल यूनिट्स लॉच की लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को लखनऊ में मोबाईल हैल्थकेयर यूनिट्स का उद्घाटन किया। स्माईल ऑन व्हील्स एक राष्ट्रीय स्तर का हैल्थकेयर प्रोग्राम है, जो वंचित बच्चों और महिलाओं को सेवाएं देने पर केंद्रित है। इस साझेदारी के तहत एमएसडी फार्मास्युटिकल्स द्वारा तीन स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल मेडिकल यूनिट्स को फं ड दिया जाएगा, जो भारत में इसके सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में और आस-पास रहने वाले वंचित नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। मर्क शार्प एंड डोह्मे यूनाईटेड स्टेट्स एवं कैनेडा में मर्क एंड कंपनी इंक के रूप में मशहूर की पूर्ण अधिगृहीत अनुषंगी एमएसडी फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लि और स्माईल फाउंडेशन ने लखनऊ, बलरामपुर चंदौली और वाराणसी में तीन स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल हैल्थकेयर यूनिट्स लॉन्च की घोषणा की। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उप्र ने कहा मुझे इन मोबाईल मेडिकल यूनिट्स का उद्घाटन की खुशी है, जो उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की

मोटापा मधुमेह उच्च रक्तचाप हृदय विकारों का कारण:डा प्रदीप

मोटापा मधुमेह उच्च रक्तचाप हृदय विकारों का कारण:डा प्रदीप लखनऊ। बढ़ते शहरीकरण और बदलती जीवन शैली के साथ गतिहीन जीवन शैली, मोटापे और महामारी बनने के लिए एक प्रमुख योगदान कारक बन गई है। मध्यम आयु वर्ग के व्यक्तियों में मोटापा बहुत आम है। यह मधुमेह उच्च रक्तचाप हृदय विकार, नींद विकार जोड़ों में दर्द बांझपन और कैंसर की बढ़ती संभावनाओं जैसी कई गंभीर बीमारियों का मूल कारण है। खराब जीवनशैली की आदतों के कारण युवा सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं जिसके चलते किशोरो में मोटापे की घटनाएं बढ़ रही हैं। डब्ल्यूएचओ की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार अधिक वजन वाले या मोटे शिशुओं और छोटे बच्चों 0 से 5 वर्ष की आयु की संख्या 1990 में वैश्विक स्तर पर 32 मिलियन से बढ़कर 2016 में 41 मिलियन हो गई। यदि मौजूदा रुझान अधिक वजन वाले या मोटे शिशुओं की संख्या जारी रखते हैं और 2025,124 मिलियन तक विश्व स्तर पर छोटे बच्चे बढ़कर 70 मिलियन हो जाएंगे और किशोर 5.19 वर्ष की आयु के बीच मोटे हैं। डॉ प्रदीप चौबे अध्यक्ष मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस मेटाबोलिक एंड बेरिएट्रिक सर्जरी मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत ने वेबनार में

सहारा हॉस्पिटल में विश्व की सबसे छोटे हृदय पम्प इम्पेला से बचायी वृद्ध की जान

कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टरों के अनुसार प्रदेश में दूसरी बार 'इम्पेला" के प्रयोग से जटिल एंजियोप्लास्टी में मिली सफलता लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल में हृदय रोग से पीड़ित वृद्ध पुरुष की इम्पेला का प्रयोग कर जटिल एंजियोप्लास्टी करके नया जीवन दिया गया है। इस मरीज के हृदय की मुख्य कोरोनरी आर्टरी समेत तीनों आर्टरी 90 प्रतिशत बंद हो चुकी थी एवं उसकी हार्ट की पम्पिंग क्षमता बहुत कम रह गयी थी। कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौतम स्वरूप ने इस चुनौतीपूर्ण एंजियोप्लास्टी में प्रयोग किये गए मैकेनिकल उपकरण (आर्टिफिशियल हृदय पम्प) इम्पेला के जरिए यह प्रक्रिया की गयी है। उत्तर प्रदेश के किसी भी अस्पताल में पहली बार सफलता प्राप्त करने के बाद पुन: इस विधि का प्रयोग किया गया और सफलता प्राप्त की। सहारा हॉस्पिटल के सीनियर इन्टरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौतम स्वरूप ने बताया वृद्ध पुरुष मरीज बिहार सीवान जिले का रहने वाला है, जिनको सीने में दर्द की शिकायत थी। इसलिए उन्होंने बहुत से चिकित्सकों से सम्पर्क किया। पहले छपरा में दिखाया परन्तु कोई आराम नहीं मिला। फिर गोरखपुर में परामर्श लिया और ईसीजी और

चाय के शौकीनों के लिए वन अवध माल में खुला कैफे “चाय ठेला”

· कैफे “चाय ठेला” में 18 से अधिक चाय की वैराइटी के साथ कॉन्टिनेंटल और चाइनीज के स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाएं लुत्फ लखनऊ 9 जुलाई 2022: आज भारत चाय के सबसे बड़े उत्पादक के साथ साथ चाय के शौकीनों के लिए भी प्रसिद्ध होता जा है जहां लोग कॉफी की जगह चाय पीना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए शहर में चाय के शौकीन लोगों के लिए गोमती नगर स्थित वन अवध मॉल में कैफे ‘चाय ठेला’ का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस चाय के कैफे में शहरवासियों के लिए 18 से अधिक तरह की चाय की वैराइटी उपलब्ध है। साथ ही यहां चाय के साथ लाइट स्नैक्स में कॉन्टिनेंटल और चाइनीज का भी जायका चख सकते हैं। इस कैफे में करीब 50 लोगों के बैठने की सुविधा है। जहां लोग टी पार्टी व बिजनेस मीटिंग आदि कर सकते हैं। ये जानकारी वन अवध स्थित कैफ़े “चाय ठेला”आउटलेट के मालिक श्री रोहित वैद व श्री बुलेश गर्ग ने दी। वन अवध माल की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि चाय हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। सुबह उठने के साथ ही तन मन को तरोताजा करने के लिए हम चाय पीते हैं। अलग अलग जरूरतों के आधार पर अलग अलग चाय प

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जुलाई को लखनऊ के लूलू मॉल का करेंगे उद्घाटन

_2000 करोड़ के निवेश से बना शॉपिंग डेस्टिनेशन 11 जुलाई, 2022 को जनता के लिए खुल जाएगा। राज्य का पहला अंतराष्ट्रीय शॉपिंग मॉल बनेगा देश का सबसे बड़ा हायपरमार्केट लखनऊ: लखनऊ में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। यह लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल और फुरसत के पल बिताने वाली जगह है। यह मॉल 11 जुलाई से जनता के लिए खुल जायेगा। अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, लुलु मॉल लखनऊ में 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है। भारत में कुछ सबसे बड़े ब्रांडों का घर होगा जिसमें लुलु हाइपरमार्केट,यूनीक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी और चिलीज जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं। यहाँ आने वाले लोगों के विविध स्वाद के लिए, मॉल में 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है। लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड्स के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिना भी होगा। 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च कि