Posts

Showing posts from September, 2018
स्टार आरटीआई एक्टिविस्ट सिद्धार्थ तो मेरे लिये भगवान बनकर आयेः माही की मां दो महीनों से गायब बालिका मुम्बई के षेलर्ट होम से बरामद लखनऊ। लडकियां, महिलाएं बच्चियां कहीं सुरक्षित हैं क्या ? एक आम आदमी की  बेटी करीब दो महीनों बाद मुम्बई के षेल्टर होम से सिद्धार्थ नारायण के  पत्रों और आरटीआई से मांगी गयी सूचना से मुम्बई पुलिस ने बरामद की।   दो महीनों से गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए-1495 इन्दिरानगर लखनऊ की गायब  बालिका जिसने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी गायब थी परिवार  पुलिस के चक्कर लगाकर थक जाने के बाद आप बीती मीडियों को बताने स्थानिय  प्रेस क्लब आया। बालिका के पिता अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी 15  वर्षीय नाबालिग बड़ी बेटी 30 जून की शाम घर से सायकिल चलाने निकली और वापस  नहीं लौटी। उसी दिन शाम को गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी और  रात लगभग ढाई बजे उसकी साइकिल भूतनाथ बाजार के पास से पुलिस को मिली  परन्तु मेरी बेटी का पता नहीं चला। रोती-बिलखती माँ ने कहा कि तब से हम  लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।  किसी पारिवारिक रंजिश से