डाबर ओडोमोस का डेंगू मुक्त भारत अभियान शुरू

डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता
लखनऊ : भारत को डेंगू मुक्त बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए डाबर की ओर से देश के सबसे पसंदीदा पर्सनल एप्लीकेशन मोस्क्युटो रेपेलेन्ट ब्राण्ड ओडोमोस ने आज एक विशेष अभियान मेकिंग इंडिया डेंगू फ्री की शुरूआत की। यह अभियान लोगों तक पहुंच कर उन्हें मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरुक बनाएगा। साथ ही उन्हें ओडोमोस मोस्क्युटो रेपेलेन्ट क्रीम के फ्री सैम्पल भी बांटे जाएंगे ताकि वे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से अपने आप को सुरक्षित रख सकें। इसी क्रम में डाबर ने आज लखनऊ शहर से इस अभियान की शुरूआत की, जहां बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, शाखा पल्टन छावनी के 300 से अधिक बच्चों के साथ विशेष जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयुर्वेद के जनरल फिजिशियन डा. ए.के. पाण्डेय ने छात्रों, अध्यापकों सहित मौजूद सभी को डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से बचाव के तरीकों और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में ज़रूरी जानकारी दी। इस मौके पर श्री दिनेश कुमार, मैनेजर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, डाबर इण्डिया लिमिटेड, स्कूल के एमडी श्री एच.एन. जायसवाल व प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला भी मौजूद थी। इस अवसर पर डॉ. ए.के. पाण्डेय ने कहा डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए रोकथाम सबसे ज़्यादा मायने रखती है। मानसून के दौरान मच्छर आसानी से पनपते हैं, ऐसे में स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों की सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाना बहुत ज़रूरी है। इसी सोच के साथ मेकिंग इंडिया डेंगू फ्री अभियान की शुरूआत की गई है। मुझे खुशी है कि मुझे इसके साथ जुड़ने का मौका मिला है। सनथ पुलिक्कल, मार्केटिंग हैड- होम केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा ओडोमोस हमेशा से लोगों को डेंगू तथा मच्छरों से होने वाली अन्य जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत रहा है। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हम यह अभियान लेकर आए हैं, जो आम जनता को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए जागरुक करेगा। हाल ही के वर्षों में डेंगू के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि लोगों में डेंगू के बारे में जागरुकता की कमी है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज़ इजिप्टी दिन के समय काटता है। ऐसे में दिन के समय स्कूल जाने वाले छात्र और ऑफिस जाने वाले लोग आसानी से इन मच्छरों का शिकार बन जाते हैं। इसलिए आम लोगों को इस बारे में जागरुक करना ज़रूरी है कि किस तरह वे अपने आप को डेंगू के मच्छर से सुरक्षित रख सकते हैं। श्री संतोष जयसवाल, कैटेगरी हैड- होम केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर दिन के समय काटते हैं। स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों में मच्छर के काटने के बाद बीमार होने की संभावना बहुत अधिक होती है। ओडोमोस एक एकमात्र पर्सनल ऐप्लीकेशन प्रोडक्ट है जो दिन के समय काटने वाले इन मच्छरों से पूरी सुरक्षा देकर जानलेवा बीमारियों को फैलने से रोकता है। अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों (पीडिएट्रिशियन्स) द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह प्रमाणित हो चुका है कि ओडोमोस का इस्तेमाल बच्चों और यहां तक कि शिशुओं के लिए भी सुरक्षित है। डाबर ओडोमोस की पर्सनल ऐप्लीकेशन्स रेंज में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले स्किन फ्रैंडली- एंटी मोस्क्युटो क्रीम, स्प्रे और फैब्रिक रोल-ऑन शामिल हैं। Dabur OdomosPledges to Make India #DengueFree Spreads awareness on effective prevention from Dengue& Malaria Lucknow:Moving forward on its mission to make India Dengue Free, Odomos -- India's most preferred personal application mosquito repellant brand from the House of Dabur today announced the launch of its mega initiative, #MakingIndiaDengueFree. Under this initiative, Odomos will be reaching out to peopleacross the country, educating them about prevention from mosquito bites and distributing free samples of Odomos mosquito repellant creams to protect themselves from dengue-causing mosquitoes this Monsoon. The campaign would also cover students and teachers in schools across the country. Flagging off the initiative in Lucknow today, Dabur conducted an awareness session amongst more than 300 kids from Bal Nikunj EnglishSchoolin the city to educate the students, teachers as well as parents about effective prevention from Dengue causing mosquitoes. The special awareness session was conducted by a leading medical practitioner in the city Dr. A.K. Pandey. “As a brand, Odomoshas been working towards keeping people stay safe from Dengue and other deadly mosquito-borne diseases. Moving ahead on this mission, we have taken up this social initiative to help build public awareness and protect them from falling prey to mosquito bites. There has been a significant increase in the number of Dengue cases in recent years. One important factor is lack of awareness about the fact that dengue is caused by aedisagepti, which is a day-biting mosquito. Officer-goers and students are prone to falling prey to this mosquito when they are outdoors, commuting between work and home or in schools and playgrounds. The need of the hour is to spread awareness around preventive measures and help them safeguard themselves from Dengue causing mosquitoes,”Mr. Sanath Pulikkal, Marketing Head- Home Care, Dabur India Ltd, said. Addressing the awareness camp, Dr A.K. Pandey said: “Prevention is the key to avoid diseases like Dengue. With the mosquito season approaching, it was important to increase awareness about the necessity of outdoor protection for kids as well as for office goers.Making India Dengue free campaign is an initiative in the same direction and I am glad to be associated with this cause." Contrary to popular perception, diseases like Dengue and Malaria are spread by daytime mosquitoes. Children are at risk of being bitten by these mosquitoes, not just while playing in the open but also inside the closed confines of their rooms. Even people in offices are at risk of falling sick after being bitten by these mosquitoes. Odomos is the only personal application product that offers users complete protection from daytime mosquitoes that spread such life-threatening diseases. Dabur Odomos has also been certified to be safe for use on infants and children in a test conducted by leading pediatricians. Dabur Odomos’ personal applications range includes easy to use and skin friendly anti mosquito cream, spray and a fabric roll-on,Mr. Santosh Jaiswal, Category Head – Home Care, Dabur India Ltd said.

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!