इन्फिनिक्स की लेटेस्ट किफायती डिज़ाईन की डिवाईस स्मार्ट 7 केवल 7,299 रु

• सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली 6000 mAh की इस डिवाईस में 7GB (4GB+3GB वर्चुअल RAM) तक की एक्सपैंडेबल RAM और 64 GB का स्टोरेज है, जो माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा 2 टेराबाईट तक बढ़ाया जा सकता है • इसमें 500NITS तक की ब्राईटनेस के साथ 6.6’’ HD+ डिस्प्ले है।
• इसमें सिल्वर आयन द्वारा चार्ज्ड एंटीबैक्टीरियल बैक पैनल के साथ वेव पैटर्न डिस्प्ले है। • यह लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 12 और XOS12 स्किन के साथ अपग्रेडेड है। • यह बेहतर सुरक्षा के लिए कैमरा मॉड्यूल के पास एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। • इस डिवाईस में ड्युअल फ्लैश के साथ 13MP का ड्युअल एआई कैमरा और एक समर्पित एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है। लखनऊ, 22 फरवरी, 2023: इन्फिनिक्स ने अपनी लेटेस्ट और किफायती स्मार्ट-सीरीज़ के साथ स्मार्टफोन के दैनिक अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना दिया है। अग्रणी टेक्नॉलॉजी ब्रांड्स में से एक, इन्फिनिक्स ने स्मार्ट 7 लॉन्च किया है, जो एक स्टाईलिश एवं आधुनिक स्मार्टफोन है। इसमें बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा शक्तिशाली बैटरी और ज्यादा विशाल मैमोरी है, जो यूज़र्स को बहुत ही दिलचस्प अनुभव प्रदान करते हैं। फ्लिपकार्ट पर केवल 7299 रु. में उपलब्ध, स्मार्ट 7 में अनेक अत्याधुनिक विशेषताएं हैं। इसमें 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राईटनेस के साथ 6.6 ईंच का HD+ डिस्प्ले, 6,000 mAh की शक्तिशाली बैटरी और 7GB (4GB + 3GB वर्चुअल RAM) तक की एक्सपैंडेबल RAM और 64GB स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों : एमराल्ड ग्रीन, नाईट ब्लैक, और एज़्योर ब्लू में आता है। ‘‘किफायती इनोवेशन के साथ इन्फिनिक्स स्मार्ट सीरीज़ ने 8000 रु. से कम के सेगमेंट में इनोवेशन व परिवर्तन लाने में मुख्य भूमिका निभाई है। श्रेणी की अनेक सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं, जैसे बड़ी एवं ज्यादा ब्राईट स्क्रीन, विशाल स्टोरेज एवं बैटरी के साथ पोर्टफोलियो में स्मार्ट 7 का लॉन्च उपभोक्ताओं को बेहतरीन वैल्यू-फॉर मनी प्रस्ताव प्रदान करने में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा, जो फीचर फोन से एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन में अपग्रेड होकर वैल्यू चेन में एक स्थान ऊपर आ जाएंगे।’’ श्री अनीष कपूर, सीईओ-इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी ऑफलाईन रिटेल योजना में उत्तर प्रदेश हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। राज्य में हमारे पास 170 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं और उपभोक्ता अपने नजदीकी स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स पर नया इन्फिनिक्स स्मार्टफोन देख व खरीद सकते हैं। ग्राहकों की जरूरतों पर केंद्रित रहते हुए हम अपने इनोवेटिव और खास उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश में अपने कदमों को मजबूत करते रहेंगे।’’ स्टाईल के मामले में कोई भी समझौता न करते हुए स्मार्ट7 को बैक पैनल पर एक संरचनागत वेव पैटर्न में डिज़ाईन किया गया है, जो जीवंत लहरों से प्रेरित है। यह यूज़र्स को एक अद्वितीय, व्यवहारिक और ट्रेंडी अनुभव प्रदान करता है। यूज़र्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इसमें सिल्वर आयन्स के साथ पॉज़िटिव चार्ज दिया गया है, जिससे इसे एंटीमाईक्रोबियल सुरक्षा मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश लाईट में डाला गया है, ताकि डिवाईस का कंपाउंड स्ट्रक्चर बना रहे। सबसे बड़ा और वाईब्रैंट डिस्प्लेः ज्यादा बड़ा और ब्राईट मोबाईल अनुभव प्रदान करने के लिए, ऑल-न्यू स्मार्ट 7 में 6.6’’ का विशाल HD+ रिज़ॉल्यूशन और सिनेमेटिक व्यूईंग के लिए 500NITS की ब्राईटनेस है। 1 निट से लेकर 500NITS के बीच ऑटोमैटिक ब्राईटनेस कंट्रोल के कारण इस स्मार्टफोन पर इमेज और वीडियो बहुत स्पष्ट और आँखों के लिए सुकूनभरे होते हैं। शानदार स्टोरेज एवं परफॉर्मेंसः ऑल-न्यू स्मार्ट 7 सबसे किफायती स्मार्टफोन हैं, जिसमें 64GB स्टोरेज के साथ एक समर्पित माईक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ा सकती है, ताकि आपका पसंदीदा कंटेंट सुरक्षित रहे और आपको कभी भी स्पेस कम न पड़े। इसके साथ एक इनबिल्ट 4GB LPDDR4X RAM है और इसे 3GB और बढ़ाया जा सकता है। वर्चुअल RAM फीचर द्वारा यूज़र्स 20 ऐप्स तक मल्टीटास्किंग करके सुगम अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 12 में अपग्रेड होने वाले स्मार्ट 7 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और लेटेस्ट XOS 12 स्किन है, जो डिवाईस को व्हाईट बैकग्राउंड के साथ क्लीन यूज़र इंटरफेस (यूआई) प्रदान करती है। आईकंस सहित इंटरैक्शन के हिस्से को यूज़र की सुविधा के लिए ऊपर से नीचे की ओर ले जाया गया है। भीड़ वाली जगहों पर भी अपने डेटा को गोपनीय रखने के लिए इस डिवाईस में पीक प्रूफ मोड दिया गया है, जो डिस्प्ले को धुंधला कर देता है, ताकि जब आप अपनी डिवाईस पर चैट कर रहे हों या फोन का उपयोग कर रहे हों, तो अन्य लोगों को इसकी स्क्रीन दिखाई न दे। इस स्मार्टफोन में एक समर्पित किड्स मोड है, जो छोटे बच्चों द्वारा फोन का उपयोग करने पर इसकी एक्सेस को सीमित कर देता है। स्मार्ट 7 में एक्सक्लोन ड्युअल ऐप फीचर है, जो दो सिमकार्ड चलाने वाले यूज़र्स को इंस्टाग्राम या व्हाट्सऐप जैसे कुछ ऐप्स की दूसरी एप्लीकेशन एक साथ चलाने में समर्थ बनाता है। फोटो कम्प्रेसर फीचर द्वारा यूज़र्स फोटो के आकार को सेकंडों में मेगाबाईट से किलोबाईट में कम्प्रेस करके और ज्यादा पिक्चर्स एवं मैमोरी सेव कर सकते हैं। इस डिवाईस में रियर और बैक साईड पर एक समर्पित 360 डिग्री फ्लैशलाईट है, जिसे विभिन्न परिवेशों के अनुरूप इनेबल किया जा सकता है। ज्यादा बेहतर सुरक्षाः स्मार्ट 7 में आसान फीचर्स के साथ अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। इस डिवाईस में अनलॉकिंग के सुरक्षित व सुविधाजनक अनुभव के लिए एक समर्पित फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। शक्तिशाली बैटरीः इस स्मार्टफोन ने श्रेणी की प्रथम 6000mAh की बैटरी और टाईप-सी कनेक्टर के साथ उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं, जो एक यूनिवर्सल और सुविधाजनक चार्जिंग समाधान है। यह बैटरी एक पॉवर मैराथन टेक के साथ आती है, जिससे बैटरी लाईफ 25 प्रतिशत बढ़ जाती है। इस बैटरी द्वारा डिवाईस को 33 दिनों का स्टैंडबाय टाईम, 50 घंटों का टॉकटाईम, और लगभग 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम मिलता है, जिससे यूज़र्स अपने पसंदीदा एंटरटेनमेंट कंटेंट की बिंज़वॉचिंग या संगीत का पूरा आनंद ले सकें या फिर घंटों तक बात कर सकें। कैमरा परफॉर्मेंसः स्मार्ट 7 में ड्युअल फ्लैश के साथ 13MP का ड्युअल एआई रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट में एक समर्पित एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा है।
ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इन्फिनिक्स ने भारत में 1000 शहरों में 1186 सर्विस सेंटर्स का एक मजबूत नेटवर्क बना लिया है, जिससे यूज़र्स को बेहतरीन आफ्टर-सेल्स अनुभव प्राप्त होता है। इन्फिनिक्स डिवाईस में कार्लकेयर ऐप प्रि-इंस्टॉल्ड है, जो यूज़र्स को अपने नजदीकी सर्विस सेंटर का पता देता है, और सर्विस सेंटर्स में पार्ट्स की उपलब्धता के बारे में बताता है। -------------------------------------------------------- Infinix

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का शुभारंभ