गोमती नगर एक्सेटेंशन, लखनऊ में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूिल का शुभारंभ

 गोमती नगर एक्स टेंशन में राष्ट्रीय स्तार पर आला दर्जे का स्कूुल खुलेगा  रचनात्मगकता और नवाचार के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्या न
 गोमती नगर एक्स टेंशन, विजय नगर, शालीमार वन वर्ल्ड‍ के पीछे, लखनऊ में स्थित इस स्कूल का माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्टव के साथ गठजोड़ सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूेल ने गोमती नगर एक्सूटेंशन, लखनऊ में सीबीएसई-पैटर्न के एक स्कूेल की स्थाएपना के लिये माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्टए के साथ गठजोड़ किया है। स्कूसल में विद्यार्थियों की पहली भर्ती 15 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और सत्र का आरंभ अप्रैल, 2023 में होगा। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूाल भारत में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के (K-12) स्कूसलों के सबसे प्रतिष्ठित और स्थारपित ब्राण्‍ड्स में से एक है और बच्चोंर के लिये अनूठे शैक्षणिक अनुभव की पेशकश करता है तथा उसे ‘’पारंपरिक मूल्यों से जुड़े आधुनिक दृष्टिकोण’’ वाले स्कू ल के रूप में सर्वश्रेष्ठत परिभाषित किया जा सकता है। इस श्रृंखला के पास 99% विद्यार्थी फर्स्टृ डिविजन में उत्तीर्ण होते हैं और इसे भारत की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक श्रृंखला, एक विरासत वाले शिक्षा ब्राण्डो और सबसे तेजी से बढ़ रही स्कूंल श्रृंखला के तौर पर जाना जाता है। इस मौके पर जयपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन, श्री श्रीवत्सू जयपुरिया ने कहा, ‘’आजादी मिलने से पहले से ही जयपुरिया परिवार देश में शिक्षा देने और पढ़ने की गुणवत्ता् को समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। आज हम पूरे भारत में गर्व के साथ 43 के-12 स्कू ल स्था्पित कर चुके हैं, जहाँ 35,000 से ज्याचदा विद्यार्थी हैं और 2,200 शिक्षक हमारे ग्रुप से जुड़े हैं। हमारा मानना है कि सर्वांगीण शिक्षा का लक्ष्य् है विद्यार्थियों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिये सारी सारी कुशलताओं से सुसज्जित करना। हम अंतर्राष्ट्री य चिंतन को बढ़ावा देते हैं और विद्यार्थियों को 21वीं सदी के जिम्मेसदार वैश्विक नागरिकों के रूप में ढालते हैं। हमें हाल ही में फिनलैण्ड के शिक्षा मंत्री ने ‘बेस्टे स्कूनल इन द वर्ल्डा’ और इंडिया एजुकेशन कांग्रेस ने ‘बेस्टे के-12 स्कू,ल इन इंडिया’ जैसी उपाधियाँ दी हैं और हमें यूनिवर्सिटी ऑफ बर्कले में दिखाया जाने वाला पहला भारतीय स्कूरल होने का सम्मा न भी मिला था। मुझे विश्वािस है कि गोमती नगर एक्सदटेंशन, लखनऊ का कैम्पूस उसी प्रति‍ष्ठान की ओर बढ़ेगा।‘’ श्री जयपुरिया ने पाठ्यक्रम की पढ़ाई, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और विकास की जरूरत पर भी बात की, क्योंैकि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के स्तंीभ हैं। ‘’महामारी को देखते हुए, मानवतावादी होने पर ध्याकन देना ज्यांदा महत्विपूर्ण हो गया है। पढ़ाई का हमेशा ध्यारन रखा जाएगा, लेकिन सामाजिक कुशलताओं पर ध्यावन न देने से हम चूक जाते हैं। उत्कृयष्टयता के लिये हमारी प्रतिबद्धता हमेशा रहेगी। हमारा मानना है कि हम उच्चव गुणवत्ता की शिक्षा, अभिनव अध्या पन और विभिन्नब गतिविधियों के मामले में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठउ हैं, जिनसे कि बच्चाक वह बनने में सक्षम होगा, जो वह बनना चाहता है और वहाँ पहुँच सकता है, जहाँ उसे होना चाहिये। हम अपने शिक्षकों और कर्मचारियों की तरक्कीन और‍ विकास के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।‘’ उन्होंीने आगे कहा कि, ‘’हमारे विद्यार्थियों ने विभिन्नच मापदंडों में काफी अच्छाह प्रदर्शन किया है। हमारे स्कूवलों के पास बोर्ड टॉपर्स हैं, हम पिछले 3 वर्षों में ही 1000 से ज्याोदा राष्ट्री य और अंतर्राष्ट्रीनय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। हमारे विद्यार्थियों ने विभिन्न फोरम में देश का प्रतिनिधित्वज किया है। हमने सेंट पीटर्सबर्ग के स्पे स कैम्पत में अं‍तर्राष्ट्री्य प्रतियोगिता में सफलता पाई है, 16 देशों के दल की अंटार्कटिका यात्रा का नेतृत्वप किया है, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्ण छात्रवृत्तियाँ पाई हैं और गूगल एचक्यू1 में इंटर्नशिप्सक भी की हैं। और यह तो पिछले 12 महीनों में हमारे बच्चों की बेहतरीन उपलब्धियों की झलक भर है! हमें विश्वाइस है कि गोमती नगर एक्स टेंशन, लखनऊ से मिलने वाली शिक्षा और भी बेहतर परिणाम देगी।‘’
उपस्थित आगंतुकों को सम्बोेधित करते हुए, सीनियर जनरल मैनेजर ऑपरेशंस, श्री शिव पांडे ने कहा, ‘’यह स्कूंल एक प्रगतिशील, सह-शैक्षिक स्कूहल होगा, जो अपने सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ताेपूर्ण शिक्षा देने के सिद्धांत पर चलेगा। शैक्षणिक विशेषज्ञता पर केन्द्रित होकर और नई दिल्लीक के जयपुरिया ग्रुप की लगातार निगरानी में हम भविष्यश के लिये एक मजबूत नींव रखेंगे। स्कूलल की खबर फैलते ही पेरेंट्स और स्टूिडेंट्स से काफी अच्छीन प्रतिक्रिया मिली है। यह प्रतिक्रिया अपनी धारणा पर हमारे विश्वासस को पुष्टट करती है। हमारा मानना है कि पढ़ाने और पढ़ने की प्रक्रिया बच्चेल पर केन्द्रित होनी चाहिये, हमें गतिविधियों पर आधारित पढ़ाई में यकीन है, हम मानते हैं कि बच्चेब के समग्र विकास के लिये शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का एक अच्छाय मिश्रण होना चाहिये और जयपुरिया में हम हर बच्चे को ऐसे मौके देंगे।‘’ सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कू ल, गोमती नगर एक्सलटेंशन का खूबसूरती से डिजाइन किया गया कैम्पमस (नर्सरी से के-12 तक) विश्वस स्तूरीय बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है, जिसमें संवादपरक डिजिटल कक्षाएं, लैंग्वेसज लैब्सू समेत अत्यामधुनिक लेबोरेटरी सुविधाएं, अच्छी‍ तरह से सुसज्जित लाइब्रेरी और एक वैश्विक पाठ्यक्रम है, जो कि स्वीाडन, फिनलैण्डए और यूएसए के मानकों जैसा है। स्कूसल में 40 से ज्यायदा गतिविधियों की सुविधा और योजनाएं हैं, जैसे कि स्विमिंग पूल, तीरंदाजी, विभिन्न् खेल-कूद, नृत्य्, नाटक और घुड़सवारी, आदि। भर्तियाँ 15 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी और अप्रैल, 2023 में सत्र की शुरूआत से पहले कैम्प‍स में कई गतिविधियाँ होंगी। स्कू ल के चेयरपर्सन, श्री विजय बहादुर यादव ने गोमती नगर एक्स टेंशन, लखनऊ में उच्चग गुणवत्ताि के एक स्कू ल की शुरूआत पर अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा, ‘’लखनऊ और जयपुरिया का सम्बंखध काफी पुराना है। हम जयपुरिया पर विश्वाकस करते हैं, उन्हें पसंद करते हैं और उनका आदर करते हैं। गोमती नगर एक्सनटेंशन के विकास के साथ हमें इस क्षेत्र में उच्चे गुणवत्तां के एक स्कूउल की जरूरत महसूस हुई, ताकि बच्चे अपने घर के पास ही पढ़ाई कर सकें। हम स्कूइल के मानकों के अनुसार सारी सुविधाएं देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमारे बच्चों को अच्छीक गुणवत्तात की शिक्षा में जाने-माने नामों के साथ पढ़ने का मौका मिल रहा है। इस स्कूिल की स्थाेपना से जुड़े सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएँ और धन्यववाद।‘’ श्री यादव ने आगे कहा, ‘’जयपुरिया कॉर्पोरेट ऑफिस के मार्गदर्शन में गोमती नगर एक्स‘टेंशन का स्कू ल जल्दीै ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृ ष्टयता का केन्द्रस बनेगा और हमारी यही कामना है! हम पूरे देश से उत्साीह के साथ शिक्षकों का चयन कर रहे हैं और हमें ऐसे शिक्षकों के काफी मजबूत समूह की उम्मीबद है, जो इस अनोखे स्कूूल के चरित्र को आकार देने में सहायक होंगे। उच्चे स्तकर की पढ़ाई के लक्ष्यन निर्धारित किये जाएंगे और कोई बच्चाक पीछे नहीं छूटेगा, क्योंंकि ऐसे बच्चों के लिये हमारे पास रेमीडियल क्लांसेस होंगी। पेरेंट्स को स्कूछल के बाद की ट्यूशन पर सोचने की जरूरत नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!