पुराने इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनी राधा अष्टमी

राधा रानी प्रकट भयी आज, बधाई बाजे बरसाने
लखनऊ। चारबाग, बांसमंडी स्थित श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर, पुराने इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया गया। राधा रानी के चरण दर्शन के साथ भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नेता सुधीर हलवासिया ने सभी भक्तों को राधा अष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर में वैष्णवी गाय ने बछिया को जन्म दिया जिसका नाम गौरा रखा गया। मंदिर की वरिष्ठ सदस्या तथा कार्यक्रम संयोजिका प्रीति गर्ग ने बताया कि भाद्रपद अष्टमी पर बरसाने वाली राधे मां का जन्मदिन भव्यता से मनाया गया। सुबह 4:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही मंगला आरती, तुलसी आरती, श्रंगार आरती की गई। राधा रानी का फूलों से श्रंगार किया गया। दूध, दही, घी और शहद इत्यादि से राधा रानी का अभिषेक किया गया। इसके बाद शुरू हुए महाकीर्तन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वृंदावन में राधे राधे, बरसाने वाली राधे जैसे भजनों के बीच ढोल, मृदंग और मंजीरों के मधुर संगीत से राधाकृष्ण का सुमिरन किया गया। 12:30 बजे राधा जी का महाअभिषेक किया गया इसके बाद प्रभु जी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया जिसमें 56 से अधिक व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया। इसके बाद राजभोग महाआरती की गई। तत्पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नेता सुधीर हलवासिया परिवार सहित महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि साल में एक ही बार यह शुभ दिन आता है जब राधा रानी अपने चरणों के दर्शन का प्रसाद भक्तों को प्रदान करती है।

Comments

Popular posts from this blog

रामसन्स फूड लि. ने लखनऊ सहित पूर्वी उ.प्र. में उतारे अपने प्रोडक्ट्स

सुपरस्टार रणबीर कपूर की उपस्थित में मॉल लुलु मॉल में 11-स्क्रीन सिनेमा हॉल का शुभारंभ

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम