वेस्टीज मार्केटिंग के गौतम चुने गए ‘एशियाज प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर’

वेस्टीज मार्केटिंग के गौतम बाली चुने गए ‘एशियाज प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर’ नई दिल्ली: महामारी के दौरान आय के अवसर पैदा करते हुए आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज मार्केटिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली को हाल ही में द इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव 2021-22 के छठे संस्करण में ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री बाली के शानदार नेतृत्व में वेस्टीज मार्केटिंग 2004 में अपनी शुरुआत से ही लगातार तेजी से बढ़ रही है और भारत की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मजबूत बनी हुई है। यह पुरस्कार उनके शानदार नेतृत्व को दर्शाता है, जिसने दुनियाभर में कारोबार के तरीके को प्रभावित किया है। श्री बाली को उद्योग जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में यह सम्मान मिला। श्री बाली के सक्षम नेतृत्व में पिछले दो साल से वेस्टीज मार्केटिंग ने अपने छोटे उद्यमियों को अपने ग्राहकों को डिजिटल तरीके से सर्विस देने में सक्षम बनाया है। वेस्टीज कारोबार की सुगमता बढ़ाने और मुश्किलों से निपटने के लिए, विशेष तौर पर महामारी के दौरान डिजिटल ऑर्डरिंग सिस्टम को संस्थागत स्वरूप भी दिया है। इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए गौतम बाली ने कहा, ‘एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसा सम्मानित पुरस्कार पाना गर्व और खुशी का विषय है। मैं वेस्टीज परिवार को दिल से आभार देना चाहता हूं जिनके अथक प्रयासों ने मेरे सफर में सहयोग किया है।’ उन्होंने कहा ‘यह सम्मान मेरी पूरी टीम को उनके समर्पण और मेरे परिवार को उनके लगातार समर्थन के लिए समर्पित है। विगत वर्षों में मुझे सौभाग्य से उनका सहयोग और उनकी समझ का साथ मिला है। पूरी प्रतिबद्धता के साथ रास्ते की हर बाधा दूर होती गई। मुझे भरोसा है कि भविष्य में भी वेस्टीज मार्केटिंग लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती रहेगी। महामारी के कारण आए अनिश्चितता के दौर में वेस्टीज ने फ्लेक्सीबिलिटी, डीसेंट्रलाइजेशन और रिमोट वर्किंग मॉडल विस्तार देते हुए अपने परिचालन को नए सिरे से परिभाषित किया। कारोबार और सामाजिक परिवेश में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को जल्द अपनाने से कंपनी के विकास को गति मिली। कंपनी ने लोगों की प्रतिभा को निखारने के लिए ट्रेनिंग एवं अपस्किलिंग में टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया और ऑनलाइन दुनिया को प्रभावी तरीके से पर्सनलाइज्ड सेलिंग से जोड़ा। इससे रिमोट कनेक्टिविटी की उद्योग की क्षमता बढ़ी, साथ ही जमीनी स्तर पर आर्थिक समावेशन के जरिये आजीविका के अवसर भी बढ़े। महामारी के दौर में इस उद्योग के विकास में भी यह परिलक्षित होता है। इकोनॉमिक टाइम्स ने इन सभी प्रयासों को संज्ञान में लिया और श्री बाली को बिजनेस लीडर ऑफ एशिया के रूप में चुना, जो निकट भविष्य में न केवल एशिया में, बल्कि पूरी दुनिया में कारोबार संचालन के तरीकों को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। ------------------------------------- Vestige GawtamBali

Comments

Popular posts from this blog

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस

लग्जरी प्रदर्शन के साथ लखनऊ में आयोजित होने जा रहा द लुक्सो शो का सेकंड एडिशन

सांस के रोगी रखें अपनी हड्डियों का भी ख्यालः डा सूर्यकान्त