लखनऊ ने यामाहा मेगा माइलेज चैलेंज में भाग लिया

लखनऊ। इंडियाा यामाहा मोटर 1/4आईवाईएम 1/2 ने रविवार को लखनऊ में' मेगा माइलेज चैलेंज ऐक्टिविटी का आयोजन अधिकृत डीलरशिप लखनऊ ऑटोमोबाइल्स के साथ भागीदारी में किया। इस चैलेंज में यामाहा के 45 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। ग्राहकों ने ब्राण्ड द्वारा आयोजित गतिविधियों में हिस्सा लिया। मेगा माइलेज चैलेजं ऐक्टिविटी को आयोजित का उददेश्य यामाहा हाइब्रिड स्कूटर्स खासकर फैसिनो 125 की बेजोड़ ईंधन क्षमता पर ज्यादा लोगों को जागरुक करना। लखनऊ में मेगा माइलेज चैलेजं एक्टिविटी की शुरूआत उसमें भाग लेने वालों के लिये संिक्षप्त विवरण सत्र से हुई। सत्र में विशेषज्ञों ने राइडिंग की सक्षम तकनीकों पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की और राइड का पूर्व-निर्धारित मार्ग बताया। यामाहा स्कूटर्स को 30 किमी की राइड शुरू करने से पहले ईंधन से भरा गया। इस यात्रा में डंाइविंग की विभिन्न स्थितियों को शामिल किया जैसे-यातायात, घुमावदार क्षेत्र और खुली सडके। भाग लेने वालों ने स्कूटर के सस्पेंशन, मैनवूरैबिलिटी, ब्रेकिंग, ऐक्सीलरेशन और इनिशियलपिक-अपका हाथो-ंहाथ मूल्यांकन किया। राइड करने और अपनी जगह पर वापस लौटने के बाद स्कूटर्स में दोबारा ईंधन भरा गया, जो पहले जितना ही था और इस्तेमाल हुए ईंधन की मात्रा को दर्ज किया गया, ताकि राइड के दौरान मिले माइलेज की गणना की जा सके।
भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आभार स्वरूप विशेष स्मृति-चिन्ह और सम्मानस्वरूप वाहन की एक बार धुलाई की सुविधा दी गई, ताकि वाहन नया लगे। इसके अलावा, 10 बिन्दुओं की एक व्यापक जाँच के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि के लिये यामाहा की प्रतिबद्धता का उदाहरण मिला। इस तरह से, चैलंेज में भाग लेने वाले ग्राहकों के सभी वाहनों के इष्टतम प्रदर्शन एवं सुरक्षा की गारंटी मिली। निम्नलिखित टॉप 5 परफॉर्मर्स को ट्राफी , प्रमाणपत्र और गिफ्ट कार्ड्स दिये गये। यामाहा माटे र इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज़ लखनऊ, भारत विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय ग्राहक का नाम जाडे ़ना है हासिल माइलेज 1⁄4कि.मी. /लीटर1⁄2 चतुर्थ पचंम यामाहा की माइलजे चैलेजं ऐक्टिविटीज़ ग्राहकों की ईंधन क्षमता से सम्बंधित चिंताओं को सम्बोधित करने में महत्वपणर् भूमिका निभाती हैं। वे यामाहा को अपने स्कूटर्स की बजेोड़ खूबियाँ दिखाने का मौका देती हैं, जैसे कि बहे द सक्षम ब्लू-कोर इंजन, हाइब्रिड-असिस्ट सिस्टम और कई दूसरी खूबियाँ, जो बहे तरीन ईंधन क्षमता में योगदान देती हैं। YAMAHA

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच