यूपी के 5 जिलों में जॉब सागर लांच

लखनऊ।
प्रदेश के पांच जिलों-लखनऊ, कानपुर, आगरा वाराणसी और प्रयागराज में एक सक्सेसफु ल पायलट पूरा करने के बाद, जॉबसागर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एप लेकर आया है जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने वाला है। जॉबसागर इंडिया की पहली इंडो.इजरायल टीम है जो अपनी मालिकाना तकीनकों की मदद से पारम्परिक नौकरी ढूंढने की विधि को बाध्य कर रही है। बेरोजग़ारों को अब जॉब ढूंढने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें बस जॉबसागर का एप डाऊनलोड कर खुद को वहां रजिस्टर करना उसके बाद एप खुद से उनके लिए परफेक्ट मैच जॉब ढूंढ देगा। जॉबसागर ने पांच जिलों में निम्न माइलस्टोन अचीव करें हैं- कुल 250,000 बेरोजग़ारों ने खुद को रजिस्टर किया है, 1500़ एम्प्लॉयर ने 60,000़ वेकैंसी शेयर की हैं।, औसतन 10 में से 7 बेरोजगारों को इंटरव्यू देने का मौका मिला, 250,000 इतने बेरोजगारों ने एम्प्लॉयर से कॉन्टैक्ट किया है। मेरा शहर मेरा रोजगार मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजऩ वाक टू वर्क के तहत जॉबसागर बहुत से बेरोजग़ारों को उनके शहर और जिले में ही जॉब ढूंढने में मदद कर रहा है। जॉबसागर का एक स्मार्ट फीचर युवक की प्रोफाइल से मैच कर के उनको जॉब ढूंढ कर देता है और उनको इन्फ ॉर्म करता है। उसी तरह ये एप अपनी तकनीक से लोकल बिजऩेस और कंपनीज को दो मिनट के अंदर इंटरव्यू के लिए परफेक्ट मैच कैंडिडेट देता है। इस दौरान 60,000 जॉब्स जॉबसागर पर पोस्टसड है सिर्फ पांच डिस्ट्रिक्ट की। अतुल प्रताप सिंह इस एप के फाउंडर ने कहा जॉब्सगार में हमारे डीपटेक के साथ हम पारंपरिक खोज और नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालो को एक परफेक्ट मैच देने में सक्षम हैं। आपके अपने शहर या जिले में नौकरी खोजने में मदद करने का हमारा मिशन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जड़ें जमने लगी हैं। इतने कम समय में एम्प्लॉयर के लिए पूरी तरह से मेल खाने वाले उम्मीदवारों को एम्प्लोयी ढूंढ के देने में सहायता करते हुए और 25000 से अधिक नौकरी चाहने वालों को एम्प्लॉयर से 2 मिनट में जोडऩा हमें अपने पायलट की सफलता के बारे में आश्वस्त और विनम्र बनाता है। हमें विश्वास है कि यह सही दिशा में एक छोटा कदम है। जॉब्सगार समाधान उपयोग में आसान इंटरफ़ ेस प्रदान करता है साथ ही यूपी में रोजगार के लिए एक गहरी इनसाइट्स देने के साथ कुछ निम्न दिलचस्प रुझानों को समझने में भी सहयोग करता है-औसतन सैलरी 17800 पोस्ट की हुई जॉब्स की पाई गई है। एक कल्पना बनाई गई है कि सिर्फ छोटे स्तर की जॉब्स शहरों में उपलब्ध है। इस मिथ को खत्म करने के लिए. सेल्स पर्सनेल, टीचर कस्टमर सर्विस फाइनेंस मार्केटिंग और एडमिनिस्ट्रेशन के पदों पर भी जॉब अवेलेबल है। इस प्लेटफ ार्म ने 51 प्रतिशत ऐसी जॉब्स पोस्ट की है जिसमे एक से चार साल तक के एक्सपीरियंस के साथ आप जॉइन कर सकते हो। साथ ही फ्रे शर्स के लिए 40 प्रतिशत नौकरी पोस्ट है। 47 प्रतिशत नौकरियां पुरुषों के लिए, 12 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए और 41 प्रतिशत दोनो वर्गों के लिए नौकरियां मौजूद हैं। जो कि अपने आप मे बहुत बड़ा बदलाव है। जॉबसागर के को.फाउंडर्स अतुल प्रताप सिंह कॉल्विन तालुकदार कॉलेज लखनऊ से पढ़े छात्र और मोशे जैकब इजराइल वासी और एक इंटरप्रेन्योर 2017 में मिले। दोनो बहुत एक्सपीरियंस बिजनेसमैन अपने कारोबार में है। अतुल प्रताप का 12 सालों का एक्सपीरियंस है तो मोशे एक्सपेरेंसड तकनीकी उद्यमी हैं जिनके पास भौगोलिक क्षेत्रों में तकनीकी समाधान तैयार करने का 30 सालों का एक्सपीरियंस है।

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस