रउंड टेबल इंडिया के " फ्रीडम थ्रू एजुकेशन " कार्यक्रम एक सार्थक पहल: ब्रजेश पाठक

लखनऊ : विगत 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी राउंड टेबल इंडिया के लखनऊ चैप्टर लखनऊ राउंड टेबल - 136 व लखनऊ लेडीज सर्किल - 84 के वार्षिक फैशन, लाइफस्टाइल व होम डेकोर एक्सहिबिशन का सफल आयोजन गुरुवार को होटल हयात रीजेंसी , गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10.00 बजे श्री बृजेश पाठक माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर श्री पाठक ने आजोयन की सराहना की साथ ही इस आयोजन के उद्देश्य की प्रशंशा भी की। श्री पाठक ने रउंड टेबल इंडिया के " फ्रीडम थ्रू एजुकेशन " कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया । श्री पाठक ने कहा की समाज के सभी वर्ग अगर इस प्रकार देश के विकास के लिए आगे आये तो देश का स्वरुप और तेज़ी से बदल सकता है। प्रदर्शिनी में तकरीबन 8000 लोगों ने शिरकत की । देश के विभिन्न भागो से आये हुए डिज़ाइनरो को लखनऊ वासियों ने हाथों हाथ लिया। प्रदर्शिनी में देश भर के तकरीबन 55 डिज़ाइनरो ने अपने स्टाल लगाए इन परिधानों में आने वाले त्योहारों की झलकियां भी दिखी। प्रदर्शिनी में हर उम्र के महिला पुरुष सम्मिलित हुए कार्यक्रम का सफल समापन रात्रि 8.00 बजे हुआ। इस प्रदर्शनी से आने वाली आय को संस्था द्वारा एसआर एम् एस व आर टी आई के संयुक्त प्रयास से चल रहे स्कूल के तकरीबन 900 बच्चों को शिक्षा , पुस्तकें व अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च करती है । राउंड टेबल इंडिया के अंतर्गत इस मुहीम में देश भर में तकरीबन 3149 विद्यालयों में 7505 स्मार्ट क्लास तैयार कराकर लाखों बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है । राउंड टेबल इंडिया की इस सार्थक पहल से आज देश भर में इस मुहीम के तहत तकरीबन 327 करोड़ के निवेश के चलते लाखों बच्चों को न ही सिर्फ शिक्षा प्राप्त हो रही है बल्कि समाज की मुख्यधारा में आने का एक सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है। राउंड टेबल इंडिया के मिशन के तहत प्रति दिन एक क्लासरूम बनाने का जो स्वपन संस्था के द्वारा देखा गया है उसे इन क्लासरूम की शक्ल में बच्चों को एक बेहतर शिक्षा के माहौल देकर पूरा किया जा रहा है। ----------------------------------------------------------------------------------- Depte CM Brajesh Pathak Round Tabel India Abhijat Shikhar

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!