यूनिक्लो (UNIQLO) लखनऊ में पहला स्टोर लॉन्च

यूनिक्लो (UNIQLO) ने भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाते हुए लखनऊ में लॉन्च किया पहला स्टोर लखनऊ : वैश्विक जापानी रिटेलर यूनिक्लो (UNIQLO) ने आज लखनऊ के लुलु मॉल में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। यह दिल्ली एनसीआर के बाहर पहला स्टोर है, जो भारतीय राज्य, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहर में फंक्शनल और हाई-क्वालिटी क्लोदिंग के लाइफवियर कॉन्सेप्ट की पेशकश करता है। 9,265 वर्ग फुट में फैला यह नया स्टोर, लखनऊ शहर में ग्राहकों को खरीदारी के नए अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा मौजूद रहीं। लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित यूनिक्लो, भारत में ब्रांड का सातवां स्टोर है, जो इस तेजी से बढ़ते मार्केट में अपने योजनाबद्ध विस्तार की तरफ कदम बढ़ा रहा है। तोमोहिको सेई, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूनिक्लो इंडिया ने कहा, "मौजूदा माह जुलाई, भारत में UNIQLO.com की पहली सालगिरह का प्रतीक है और हम एक नए मार्केट, लखनऊ में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ इसकी खुशी मनाने के लिए बेहद रोमांचित हैं। हम लखनऊ स्थित ग्राहकों को सर्विस देने और उनके दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के चलते यूनिक्लो के फंक्शनल और हाई-क्वालिटी क्लोदिंग- 'लाइफवियर' की पेशकश करने के लिए तत्पर हैं। यह लॉन्च लगातार बढ़ते इंडियन मार्केट के प्रति हमारी अंतर्निहित प्रतिबद्धता का भी समर्थन करता है और भारत में हमारे व्यापार विस्तार के लिए एक बड़ा कदम है।" यूनिक्लो लुलु मॉल, लखनऊ लखनऊ के नए लुलु मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित, उक्त स्टोर में यूनिक्लो के विशिष्ट लाल रंग के माध्यम से प्रमुख स्टोर-फ्रंट ब्रांडिंग की सुविधा होगी। यह ग्राहकों का स्वागत अपने शानदार बड़े खुले फ्रंट के साथ करेगा, जो पूरे स्टोर और इसके कलेक्शंस का एक व्यू प्रदान करेगा। यह स्टोर पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के लिए स्प्रिंग/समर प्रोडक्ट्स की खूबसूरत श्रृंखला की पेशकश करेगा। इसमें इनोवेटिव और फंक्शनल एयरिज़्म, ड्राई-एक्स, युवी प्रोटेक्शन, साथ ही लिनन, सुपीमा कॉटन, रेयान आदि सहित प्रीमियम फैब्रिक वाले प्रोडक्ट्स शामिल हैं। उद्घाटन के दौरान यूनिक्लो अपने लोकप्रिय मुख्य आइटम्स, जैसे- प्रीमियम लिनन, सुपीमा कॉटन, पोलो शर्ट्स, शॉर्ट्स, कलर जींस आदि पर लिमिटेड ऑफर्स वाले स्पेशल प्रमोशन्स की एक श्रृंखला पेश कर रहा है। ऐप डाउनलोड करने वाले शुरुआती शॉपर्स को नॉवेल्टी गिफ्ट आइटम्स और स्पेशल ऑफर्स भी दिए जाएँगे। इसके अलावा, नया स्टोर यूनिक्लो इंडिया के 'गुड नेबरहुड गाइड' प्रयास को भी जारी रखेगा, जो स्थानीय पड़ोसियों को इससे रूबरू कराता है। यह पहल, स्टोर और ऑनलाइन दोनों ही जगह यूनिक्लो के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्थानीय सामुदायिक प्रयासों को प्रदर्शित करती है। लखनऊ स्टोर के उद्घाटन पर, कंपनी होम और पर्सनल केयर ब्रांड, 'मिट्टी से' भी पेश करेगी, जो प्राकृतिक रूप से बनाए गए, गैर-विषैले और बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स में विश्वास करता है, जिन्हें टिकाऊ और शून्य-अपशिष्ट निर्माण प्रक्रियाओं का उपयोग करके बनाया जाता है। अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 'मिट्टी से' लाइफवियर के समान ही है। खुलने का समय: यूनिक्लो लुलु मॉल, लखनऊ हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा। पता: यूनिक्लो, लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड, सुशांत गोल्फ सिटी, आईबीबी-2टी-5, शहीद पथ, लखनऊ ------------------------------------------------------------------------------------------------ UNIQLO Stor in Lucknow LULU Mall UNIQLO India Website: www.uniqlo.com/in UNIQLO India Official Instagram : https://www.instagram.com/uniqloin/ UNIQLO India Official Facebook : https://www.facebook.com/uniqloin UNIQLO India Official Twitter: https://twitter.com/uniqloin

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!