टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 22 में रेकॉर्ड 125 पेटेंट्स के लिए आवेदन किया

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 22 में रेकॉर्ड संख्या में 125 पेटेंट्स के लिए आवेदन किया, वित्त वर्ष 2022 में हासिल किए 56 पेटेंट की मंजूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मानक तय करना बरकरार रखा मुंबई: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने नवाचार, अनुसंधान और उन्नत इंजीनियरिंग में प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 2022 में रिकॉर्ड संख्या में 125 पेटेंट्स दायर करके कंपनी ने इंजीनियरिंग उत्कृष्ता और नए आविष्कारों के अभियान को और तेज कर दिया है, जो जो कंपनी के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। कंपनी की ओर से दर्ज कराए पेटेंट के आवेदनों में परंपरागत और नई एनर्जी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, वाहनों की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बॉडी इन वाइट (बीआईडब्ल्यू) और ट्रिम्स के साथ दूसरे व्हीकल सिस्टम की विविध रेंज शामिल है। कंपनी ने इस अवधि में 56 नवीनतम उत्पादों या आविष्कारों के लिए पेटेंट संबंधी मंजूरी हासिल की। इंडस्ट्री को अग्रणी तकनीक और इंजीनियरिंग के समाधान प्रदान करने की कंपनी की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत रही है। टीएमएल लगातार नए जमाने की तकनीक में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहा है। कंपनी का फोकस भविष्य के लिए यातायात के साधनों के निर्माण पर है। शोध और अनुसंधान, नई तकनीक को उन्नत बनाने तथा अलग-अलग व्यावसायिक और यात्री वाहनों के सफल निर्माण की कंपनी की स्वाभाविक क्षमता का नतीजा यह निकला है कि कंपनी ने लगातार नए-नए फीचर्स से लैस गाड़ियाँ उपभोक्ताओं को प्रदान की हैं। कंपनी की ओर से किए गए इन आविष्कारों की उपभोक्ताओं ने हमेशा सराहना की है। इससे मार्केट में कंपनी के शेयरों में काफी सुधार हुआ है और कंपनी ने इंडस्ट्री में नए मानक तय किए हैं। टीएमएल नए-नए फीचर्स से लैस वाहनों को हासिल करने की उपभोक्ताओं की इच्छा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए टाटा मोटर्स उन्हें लगातार किफायती दाम पर हाई क्वॉलिटी और स्मार्ट फीचर्स से लैस गाड़ियाँ प्रदान करता रहता है। इनोशन और नई तकनीक के प्रति प्रतिबद्धता के विषय में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट और सीटीओ, राजेंद्र पेटकर ने कहा कि, “हमने कई क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक और फीचर्स में नए मानक स्थापित करने की अपनी परंपरा और विरासत कायम रखी है। इनमें नए एनर्जी सॉल्यूशंस, सुरक्षा, प्रॉडक्ट की शानदार परफॉर्मेंस, स्वामित्व की लागत और डिजिटलाइजेशन जैसे क्षेत्र शामिल है। अपने कर्मचारियों को नए-नए आविष्कारों के अनुकूल माहौल देने के लिए हमने शानदार इकोसिस्टम बनाया है और समृद्ध संस्कृति विकसित की है। हम लगातार और बेहतर करने की तलाश में यथास्थिति को चुनौती देते रहते हैं। यही कारण है, जिससे हम बेहतरीन गाड़ियों की डिलिवरी कर पाते है। हम अपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा को यातायात के शानदार साधनों के निर्माण और विकास में लगाते रहेंगे।“ हाल ही में टाटा मोटर्स के शोध और अनुसंधान (आर ऐंड डी) केंद्रों ने निम्नलिखित सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान हासिल किए : 2021 में सीआईआई राष्ट्रीय अवार्ड के आठवें संस्करण में टाटा मोटर्स ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए बेहतरीन पद्धति अपनाने के क्षेत्र में सीआईआई के 2 ग्रीनको पुरस्कार हासिल किए। नवोन्मेष के लिए प्रेरित संस्थान के रूप में टाटा मोटर्स के अमूल्य योगदान की पहचान करते हुए क्वेस्टल की ओर से आईपी एक्सिलेंस अवॉर्ड, 2021 प्रदान किया गया नवंबर 2021 में कंपनी ने “7वाँ सीआईआई बौद्धिक संपदा पुरस्कार समारोह” में “विशेष सराहना पुरस्कार” प्राप्त किया। 2021 में कंपनी ने क्वॉलिटी सर्कल्स पर आयोजित 46वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक्सिलेंस अवॉर्ड हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच