जल्द आ रही ह्यूंडई की आइकॉनिक फ्लैगशिप एसयूवी all-new TUCSON

गुरुग्राम: देश ही पहली स्‍मार्ट मोबिलिटी सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में ग्राहकों को बहुत जल्‍द अपने all-new TUCSON की लॉन्‍चिंग से चौंकाने की तैयारी में है। ह्यूंडई अपनी इस ग्‍लोबल बेस्‍ट सेलिंग एसयूवी को भारत में 4th जनरेशन मॉडल के साथ लॉन्‍च करेगी। इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्‍च करने की तैयारी है। इस एलान पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘वर्ष 2020 और 2021 में भारत का नंबर 1 एसयूवी ब्रांड रही ह्यूंडई अब अपनी ग्‍लोबल बेस्‍ट सेलर all-new TUCSON को पेश करते हुए भारतीय ग्राहकों को उत्‍साह और उमंग से भरने की तैयारी कर रही है। टेक्‍नोलॉजी के मामले में ह्यूंडई ने कई इंडस्‍ट्री फर्स्‍ट फीचर दिए है और all-new TUCSON अपनी इंटेलीजेंट टेक्‍नोलॉजी, फ्यूचरिस्‍टिक डिजाइन, अद्वितीय सुरक्षा और स्‍मार्ट इनोवेशन के साथ एसयूवी ग्राहकों को रोमांच से भरने के लिए तैयार है। TUCSON ने दुनियाभर में ग्राहकों के दिल और दिमाग को जीता है और 2004 में लॉन्‍चिंग के बाद से अब तक इसकी 70 लाख से ज्‍यादा यूनिट बिक चुकी हैं। बोल्‍ड एवं डायनामिक अपील और एडवांस्‍ड फीचर के साथ all-new TUCSON भारतीय ग्राहकों की उम्‍मीदों पर खरी उतरेगी। all-new TUCSON अपने आप में एक डिजाइन रिवॉल्‍यूशन है, जिसमें प्रीमीयम एसयूवी को लेकर बनी अब तक की सभी अवधारणाओं को बदलने की ताकत है। इसका हेड-टर्निंग और स्‍ट्राइकिंग लुक इसे इंप्रेसिव और बोल्‍ड प्रजेंस देता है। all-new TUCSON को नई पीढ़ी के लक्‍जरी चाहने वाले ग्राहकों की उम्‍मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से तैयार किया है, जो अपनी लाइफस्‍टाइल में मोस्‍ट एडवांस्‍ड ग्‍लोबल टेक्‍नोलॉजी, शानदार मॉडर्न डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस को इंटीग्रेट करने के लिए तैयार हैं। 2010 से अब तक 50 से ज्‍यादा वैश्‍विक पुरस्‍कारों के साथ TUCSON ह्यूंडई की बेहतरीन एवं विविधता से भरी प्रोडक्‍ट लाइन-अप में मोस्‍ट डायनामिक, इनोवेटिव और सुपर परफॉर्मिंग एसयूवी है। --------------------------- all-new TUCSON, Iconic Hyundai Flagship SUV all-new TUCSON

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस