एएमए हर्बल ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो' में पेश की बायो इंडिगो डाई

एएमए हर्बल ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो' में दुनिया के सामने पेश की बायो इंडिगो डाई से डेनिम इंडस्ट्री को मिलने वाले फायदे - एएमए हर्बल नेचुरल ने डाई के साथ डेनिम रंगाई की विशेष प्रक्रिया का किया प्रदर्शन - प्रमुख यूरोपीय व अमेरिकी ब्रांड्स ने बायो इंडिगो डाई में दिखाई अपनी रुचि लखनऊ, प्राकृतिक व हर्बल डाइज के उत्पादन मे विश्व-स्तर पर अग्रणी कंपनी राजधानी की एएमए हर्बल, बांग्लादेश डेनिम एक्सपो के 12वें संस्करण में प्रतिभाग किया। यह इंटरनेशनल एक्सपो 10-11 मई को ढाका के इंटरनेशनल कन्वेंशन सिटी बशुंधरा में आयोजित हुआ। इस एक्सपो में एएमए हर्बल द्वारा अपने नेचुरल डाई के साथ डेनिम रंगाई की विशेष प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस एक्सपो में एएमए हर्बल के को-फाउंडर व सीईओ श्री यावर अली शाह ने बांग्लादेश डेनिम एक्सपो 2022 में डेनिम इंडस्ट्री के क्षेत्र में भारत के सतत विकास के सफल प्रयासों का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में एएमए हर्बल के श्री हमजा जैदी- वीपी सस्टेनेबल अपॉर्चुनिटीज, श्री प्रभात सिंह-सीनियर एमजीआर नेचुरल डाईज और बांग्लादेश में कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि श्री सुमित डायकेम ने भी शामिल थे। बांग्लादेश डेनिम एक्सपो ने विगत कई वर्षों में स्वयं को एक बहुप्रतिक्षित कैलेंडर इवेंट के रूप में प्रतिष्ठित किया है। एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ यावर अली शाह ने बताया, "एएमए हर्बल इस इंटरनेशनल इवेंट का हिस्सा बनकर वे बेहद रोमांचित हैं। हम एक्सपो के दौरान अपने नैचुरल डाइज के साथ डेनिम रंगाई में हासिल की गई, स्थायित्व व गुणवत्ता के मापदंड वाली विशेष प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया। अगर डेनिम इंडस्ट्री डाइंग प्रक्रिया के लिए बायो इंडिगो का अंगीकरण करती है तो उसे कार्बन फुटप्रिंट सेविंग और सस्टेनेबल एडॉप्टेबिलिटी में त्वरित सहायता मिल सकती है जो किसी अन्य उपलब्ध डाइंग विकल्प से प्राप्त नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि हमने पहली बार बायो इंडिगो डाई की लाइफ साइकिल एनालिसिस (एलसीए) कर डेनिम रंगाई क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। एलसीए डेनिम उत्पादन प्रक्रिया में लाभों की गणना करने का एक वैज्ञानिक व विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण है। एएमए की इस उपलब्धि को देखते हुए बायो-इंडिगो में अमेरिका और यूरोप के प्रमुख ब्रांड्स नेक्स्ट, टारगेट, प्रिमार्क अमेरिकन ईगल और लेविस ने अपनी रुचि दिखाई है। श्री शाह ने बताया कि कोरोना काल के चलते दो साल बाद डेनिम को बढ़ावा देने के लिए एक इंटरनेशनल एक्सपो के लिए दरवाजे फिर से खुले हैं। एक्सपो में दुनिया भर से 79 डेनिम उत्पादन से जुड़ी कंपनियां शामिल हुईं, जिन्होंने अपने लेटेस्ट फेब्रिक, वस्त्र, धागे, मशीनरी, फिनिशिंग और सहायक उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे। एक्सपो में 7,000 से अधिक लोग शामिल हुए। इस वर्ष शो का विषय 'बियॉन्ड बिजनेस' था, एक ऐसा विषय है, जो उद्योग जगत के शीर्ष नेतृत्व को दीर्घकालिक समाधान प्रदान करते हुए सफलता प्राप्त करने के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों व फैसलों पर केंद्रित था। ---------------------------- AMA Herbal Participated In The 12th Edition Of Bangladesh Denim Expo

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच