राष्ट्रीय पर्व हमें एकता और अखंडता का संदेश देते हैं : महंत विशाल गौड़

श्री कोतवालेश्वर महादेव से निकली तिरंगा यात्रा
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौक कोतवाली स्थिति श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से तिरंगा यात्रा का आयोजन मंदिर के महंत विशाल गौड़ की अगुवाई में किया गया। यात्रा श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में प्रारंभ होकर कोनेश्वर महादेव मंदिर चौराहे होते हुए चौक चरक चौराहे से वापस आ कर श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर पर झंडा रोहण के बाद एक सभा में परिवर्तित हो गई। सभा को सम्बोधित करते हुए महंत विशाल गौड़ ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी देश वासियों को अपने दोनों राष्ट्रीय पर्व एकता और भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने सभी को अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। Vishal Gawr Mant Sri Kotvaleshver Mahadev Mander Chawk Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत