भारती एयरटेल ने एयरटेल क्लाउड की आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी
भारती एयरटेल ने एयरटेल क्लाउड को सशक्त बनाने के लिए आईबीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की*
लखनऊ, 16 अक्टूबर, 2025: भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक, भारती एयरटेल ने आईबीएम के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है ताकि हाल ही में लॉन्च किए गए एयरटेल क्लाउड को और सशक्त बनाया जा सके। यह साझेदारी एयरटेल क्लाउड की टेल्को-ग्रेड विश्वसनीयता, उच्च सुरक्षा और डेटा रेजिडेंसी को, आईबीएम की क्लाउड समाधानों में नेतृत्व क्षमता तथा एआई इंफरेंसिंग के लिए डिज़ाइन की गई उन्नत इन्फ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर तकनीकों के साथ एकीकृत करेगी। एयरटेल और आईबीएम मिलकर विनियमित उद्योगों में कार्यरत उद्यमों को एआई वर्कलोड को अधिक कुशलता से बढ़ाने में सक्षम बनाएंगे। यह सहयोग विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर — जैसे ऑन-प्रिमाइज़, क्लाउड, मल्टी-क्लाउड और एज — के बीच सहज इंटरऑपरेबिलिटी सुनिश्चित करेगा।
भारती एयरटेल के वाईस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “एयरटेल क्लाउड को अत्यधिक सुरक्षित और अनुपालन-सक्षम प्लेटफ़ॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो एक फुर्तीले और मज़बूत क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उद्योग के नए मानक स्थापित कर रहा है। आज, आईबीएम के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम अपने क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म में कई नई क्षमताएँ जोड़ रहे हैं ताकि उन उद्योगों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके जिन्हें आईबीएम पावर सिस्टम्स से माइग्रेशन की आवश्यकता है और जो एआई-रेडी होना चाहते हैं। इस साझेदारी के साथ, हम भारत में अपने उपलब्धता जोन्स को चार से बढ़ाकर दस कर रहे हैं, जिन्हें हमारे अपने अगली पीढ़ी के टिकाऊ डेटा सेंटरों में होस्ट किया जाएगा। हम मिलकर जल्द ही मुंबई और चेन्नई में दो नए मल्टीज़ोन रीजन भी स्थापित करेंगे।”
Comments
Post a Comment