कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा ने दिया सनातनी संदेश: महंत विशाल गौड़

नगर भ्रमण यात्रा में सहयोग करने वाले सम्मानित
भजन संध्या और सुंदरकांड से भक्त हुए भावविभोर लखनऊ। सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। इसकी परंपराओं और मान्यताओं को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बातें मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ ने कहीं। उन्होंने श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में सहयोग देने वाले सदस्यों का आभार जताते हुए सभी को सम्मानित किया। श्री गौड़ ने बताया कि श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन गत 28 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार को किया गया था। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया था। मंगलवार को चौक कोतवाली स्थिति कोतवालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या और सुंदरकांड के बाद सम्मान समारोह में श्री कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
Sri kotwaleshver mahader mander chawk Lucknow Mahant Vishal Gawd

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत