मिआ ने अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लखनऊ के हज़रतगंज में शुरू

lucknow : भारत के सबसे ट्रेंडी फाइन ज्वेलरी ब्रांड, मिआ बाए तनिष्क ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लखनऊ के हज़रतगंज में शुरू किया है। उत्तर प्रदेश में मिआ के पहले स्टोर का पता - प्लॉट नंबर 8, 4 - शाहनजफ रोड, सहारा गंज मॉल के सामने और यह स्टोर 1100 स्क्वायर फ़ीट का है। राज्य में मिआ के रिटेल विस्तार में यह एक बहुत बड़ा पड़ाव है। अब इस क्षेत्र में मिआ के कुल 13 स्टोर हो चुके हैं। स्टोर का उद्घाटन, 29 अप्रैल को शाम के 5 बजे टाइटन लिमिटेड के हेड ऑफ़ फाइनेंस एंड कमर्शियल - ज्वेलरी, श्री विनय पोडुरी और मिआ बाए तनिष्क के हेड ऑफ़ रिटेल, श्री संजय भट्टाचारजी ने किया।
स्टोर के शुभारंभ और अक्षय तृतीया के पवित्र पर्व के लिए, मिआ ब्रांड की ओर से डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर 90% तक की छूट और 4999 रु से शुरू होने वाली कीमतों की सिल्वर ज्वेलरी पर फ्लैट 10% की छूट की घोषणा की गयी है। 30 अप्रैल तक इन आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। शानदार आधुनिक आभूषणों की खरीदारी करने या हर दौर में यक़ीनन पसंद आने वाले आभूषणों में निवेश करने का यह सुनहरा मौका ग्राहकों को मिल रहा है। 1100 स्क्वायर फ़ीट के इस स्टोर में मिआ के सिग्नेचर कलेक्शन मुहैया कराए गए हैं। इनके मिनिमल, आधुनिक और बहुमुखी डिज़ाइन ग्राहकों में बहुत ही मशहूर हैं। रिंग्स, इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, पेंडेंट्स, नेकवेयर और मंगलसूत्र के एक से बढ़कर एक, बेहद खूबसूरत डिज़ाइन्स की बहुत बड़ी श्रेणी यहां प्रस्तुत की गयी है। मिआ का हर आभूषण आधुनिक स्टाइल के अनुरूप डिज़ाइन किया जाता है, साथ ही पहनने वाले के व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करना इन आभूषणों के डिज़ाइनिंग का उद्देश्य होता है। हमारी गोल्डन हार्वेस्ट स्कीम में भाग लेकर ग्राहक अपनी चमक को सुनहरा बनाने में बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं, इसके इंस्टॉलमेंट मात्र 2000 रुपयों से शुरू होते हैं। इसमें ग्राहक देश भर के किसी भी मिआ स्टोर में शानदार आभूषणों की खरीदारी में, उनके हर महीने के निवेश मूल्य के 75% तक की विशेष छूट पा सकते हैं। मिआ के सबसे नए कलेक्शन आपको इस स्टोर में मिलेंगे, हाल ही में लॉन्च किया गया 'फिओरा' कलेक्शन में नाजुक फूलों के डिज़ाइन हैं और बसंत ऋतु की खुशियों से प्रेरित होकर इसे बनाया गया है। क्यूपिड एडिट 3.0 कलेक्शन में आपको मिल रही है आधुनिक, खूबसूरत ज्वेलरी जिसे उपहार में देकर आप अपना प्यार बहुत ही बेहतरीन तरीके से बयान कर सकेंगे। मिआ डिस्को कलेक्शन में 70 के दशक के बोल्ड ग्लैमर को फिर से ज़िंदा किया है। लवस्ट्रक कलेक्शन में दिल के आकार के सॉलिटेयर हैं, यह कलेक्शन 14 कैरेट सोने में बनाया गया है। इस स्टोर में ईविल आई कलेक्शन भी है। हर ग्राहक की पसंद और ज़रूरत के अनुसार, सोच-समझकर बनाए गए, स्टाइलिश विकल्पों की बहुत बड़ी श्रेणी यहां है। इस अवसर पर मिआ बाए तनिष्क के हेड ऑफ़ रिटेल संजय भट्टाचारजी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में हमारे पहले फ्लैगशिप स्टोर के साथ, मिआ को लखनऊ शहर के दिल में लाकर हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हम चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक फाइन ज्वेलरी पा सकें, उसमें अपनी खुद की स्टाइल खोज सकें और उसके ज़रिए अपनी अनोखी स्टाइल बना सकें, यह स्टोर हमारी इसी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। मिआ के कलेक्शन बहुत ही आसानी से स्टाइलिश और बहुमुखी होते हैं, आधुनिक महिला की बदलती पसंद के अनुरूप हैं। हर लखनऊ वासियों से निवेदन करते हैं कि हमारे स्टोर में आकर यहां की बोल्ड, मिनिमल और बहुत ही नए, अनोखे आभूषणों में से अपनी पसंद चुने।" miya by Tanishq Hazratganj Store Launch Mr. Vinay Poduri, Head of Finance & Commercial, Jewellery – Titan Ltd and Mr. Sanjay Bhattacharjee, Head of Retail - Mia by Tanishq grand opening of its first flagship store in Uttar Pradesh at Hazratganj, Lucknow This marks a significant milestone for Mia, as it opens its first standalone store in the state - bringing a chic, contemporary jewellery experience to the heart of Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया