मिआ ने अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लखनऊ के हज़रतगंज में शुरू

lucknow : भारत के सबसे ट्रेंडी फाइन ज्वेलरी ब्रांड, मिआ बाए तनिष्क ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लखनऊ के हज़रतगंज में शुरू किया है। उत्तर प्रदेश में मिआ के पहले स्टोर का पता - प्लॉट नंबर 8, 4 - शाहनजफ रोड, सहारा गंज मॉल के सामने और यह स्टोर 1100 स्क्वायर फ़ीट का है। राज्य में मिआ के रिटेल विस्तार में यह एक बहुत बड़ा पड़ाव है। अब इस क्षेत्र में मिआ के कुल 13 स्टोर हो चुके हैं। स्टोर का उद्घाटन, 29 अप्रैल को शाम के 5 बजे टाइटन लिमिटेड के हेड ऑफ़ फाइनेंस एंड कमर्शियल - ज्वेलरी, श्री विनय पोडुरी और मिआ बाए तनिष्क के हेड ऑफ़ रिटेल, श्री संजय भट्टाचारजी ने किया। स्टोर के शुभारंभ और अक्षय तृतीया के पवित्र पर्व के लिए, मिआ ब्रांड की ओर से डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर 90% तक की छूट और 4999 रु से शुरू होने वाली कीमतों की सिल्वर ज्वेलरी पर फ्लैट 10% की छूट की घोषणा की गयी है। 30 अप्रैल तक इन आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। शानदार आधुनिक आभूषणों की खरीदारी करने या हर दौर में यक़ीनन पसंद आने वाले आभूषणों में निवेश करने का यह सुनहरा मौका ग्राहकों को मिल रहा है। 1100 स्क्वायर ...