लखनऊ के युवाओं को घर बैठे मिलेगा मशहूर विदेशी आईटी कम्पनियों का पैकेज

उत्तर प्रदेश को देंगे क्वालिटी इम्प्लाइमेंट के अवसर : अभय श्रीवास्तव लखनऊ के युवा जानी-मानी विदेशी आईटी कम्पनियों में काम करने के लिए हो जाएं तैयार : प्रेरणा श्रीवास्तव आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्डिनल कार्नेशन ने लखनऊ के युवाओं को दिए रोजगार के नए अवसर लखनऊ। न्यू जर्सी यूएसए में आईटी कम्पनी चला रहे पति पत्नी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की है। युवा उद्यमी कार्डिनल कार्नेशन के संस्थापक अभय श्रीवास्तव तथा प्रेरणा श्रीवास्तव आजादी का अमृत महोत्सव मनाने न्यू जर्सी से लखनऊ आए हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर लखनऊ के युवाओं को आईटी सेक्टर में घर बैठे रोजगार के नए अवसर देने की शुरुआत कर दी है। अभय श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को आईटी कम्पनियों में काम करने के लिए दिल्ली, बैंगलुरू या पुणे का रुख करना पड़ता था लेकिन अब उन्हें लखनऊ में ही मशहूर विदेशी आईटी कम्पनियों में रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश को क्वालिटी इम्प्लाइमेंट उपलब्ध करवाने की बात करते हुए कहा कि युवाओं को जानी मानी विदेशी आईटी कम्पनियों में रोजगार का अवसर मिलेगा। इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद कम्पनी लैपटॉप से लेकर चेयर तक सारे संसाधन युवाओं को उपलब्ध करवाती है। प्रेरणा श्रीवास्तव ने कहा कि कार्डिनल कार्नेशन लखनऊ के सभी कॉलेजेज से सम्पर्क कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी। कम्पनी युवाओं को रोजगार के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए उन्हें स्वस्थ रखने का कार्य भी करेगी। ख्याति प्राप्त योग गुरु हर दिन योगा क्लासेज लेंगे। सीएसआर एक्टीविटी के तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को रॉबिन हुड आर्मी के साथ मिलकर जरुरतमंद बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जरुरी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस