64 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्ण

 

सेवा एवं विष्वास के 64 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम 

01 सितम्बर 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी स्थापना के 64 वर्ष पूर्ण कर रहा है। एल.आई.सी. ने जीवन बीमा को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनता के धन को जनकल्याण हेतु प्रयोग करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।  वर्ष 1956 में मात्र रू. 5 करोड. की प्रारम्भिक पूंजी  के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली  एल.आई.सी. के पास आज 2.71ः वृद्धि के साथ 31,96,214.81 करोड. से अधिक की परिसंपतियां एवं 31,14,496.05 करोड. से अधिक का लाइफ फण्ड है। 1956 में 168 कार्यालयों से शुरूआत करने वाली एल.आई.सी. आज 4874 कार्यालयों, 1 लाख से भी अधिक कर्मचारियों 12.09 लाख अभिकर्ताओं एवं 28.92 करोड. से अधिक पालिसियों के साथ व्यवसाय को संचालित कर रही है। 31 मार्च 2020 को समाप्त वित वर्ष में 67.74ः मार्केट शेयर के साथ एल.आई.सी. ने 1,77,977.07 करोड. की कुल प्रथम प्रीमियम आय का संग्रह किया। 31 मार्च 2020 तक, 2.2 करोड. नई पालिसियों का विक्रय कर पालिसी संख्या में एल.आई.सी. का मार्केट शेयर 75.90ः  रहा। लखनऊ मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 90.28ः पूर्णावधि दावों का तथा 99.34 मृत्यु दावों के अंतर्गत 2,21,246 दावों का निस्तारण करते हुए कुल रू. 1104.73 करोड. का भुगतान किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 31 अगस्त तक हमने 80545 दावों के अंतर्गत रू. 428ण्75 करोड. का भुगतान किया है।  हम न केवल 28 विभिन्न योजनाओं की मदद से पालिसीधारकों  की रिस्क कवर की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं बल्कि पेंशन और हैल्थ की जरूरत वाले वर्ग का भी ध्यान रख रहे हैं। हमारी जीवन शान्ति विलम्बित पेंशन पालिसी विभिन्न आयु वर्ग एवं विभिन्न विकल्पों के अंतर्गत 5.89 से 18.42ः तक गारण्टीड पेंशन दे रही है। जनता ने अगस्त माह तक केवल लखनऊ मण्डल में विभिन्न पेंशन प्लान में रू. 120ण्11  करोेड. निवेश कर एल.आई.सी. के प्रति अपना विष्वास दिखाया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में समूह बीमा के अंतर्गत लखनऊ मंडल ने विभिन्न योजनाओं में 800 करोड से अधिक राशि संचित की है  दिनंाक 25.08.2020 को निगम द्वारा नई तुरन्त पेंशन योजना जीवन अक्षय टप्प् जारी की गयी। इसके अंतर्गत विकल्प तमजनतद व िचनतबींेम चतपबम में 5ण्27ः से 5ण्71ः तक पेंशन है।                   

        बीमा सप्ताह के अवसर पर श्री राजवीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक, लखनऊ मण्डल ने सभी प्रेस संवाददाताओं व वीडियो पत्रकारों का स्वागत किया व यह सूचनाएं देते हुए दोहराया कि एल.आई.सी. अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिवद्ध है और निरन्तर रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस