अमर जवान ज्योति की तर्ज पर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मारक बने
- Get link
- Other Apps
अमर जवान ज्योति की तर्ज पर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मारक बने : अवध राज्य आंदोलन समिति
सुप्रीमकोर्ट द्वारा निर्देशित पुलिस सुधार तत्काल लागू हो कानपुर देहात में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि लखनऊ। कानपुर देहात के गाँव बिकारू में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति हेतु अवध राज्य आंदोलन समिति के राजधानी स्थित कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महामारी के नियमों का पालन करते हुए शहीद हुए सभी वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई। सभी शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की गई। अवध राज्य आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना का प्रमुख कारण पुलिस का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण है। आज कोई भी राजनीतिक दल इस पाप से अछूता नहीं है। इस घटना को उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में कलंक की तरह दर्ज किया जाएगा। इस प्रकार की कायरता तो डाकूओं के समय में भी नहीं घटी थी। अवध राज्य आंदोलन समिति के मीडिया प्रभारी रंजीव ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस दुर्दांत अपराधी को दण्डित तो अवश्य करेगी लेकिन ऐसे अवांछनीय तत्वों को खोजना आवश्यक है जिसमें पुलिस के रणनीति की मुखबिरी इस अपराधी को की है। अगर ऐसे तत्वों को चिंहित करके दण्डित नहीं किया गया तो ऐसी घटना फिर कभी भी घट सकती है। समिति के अशोक सिंह ने मांग की है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित पुलिस सुधार को राज्य सरकारें तुरंत लागू करें और जो सरकार इसे लागू करने में विफल रहे उसको उच्चतम न्यायालय द्वारा दण्डित किए जाने का भी प्राविधान लागू हो। अवध राज्य आंदोलन समिति महिला मोर्चे की अध्यक्ष हुजैफा अबरार ने कहा कि अमर जवान ज्योति की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में एक स्मारक का निर्माण किया जाए और राज्य सरकार सम्बन्धित परिवारों को घोषित सुविधाओं का अनुपालन बिना किसी लम्बी चौडी कागजी कार्यवाही के पूरा करे।
|
|
Displaying Photo 04 July Cong Delegation at Kanpur -001.jpg.
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment