धनउगाही के लिए प्रकाशित की झूठी खबर

  निजी कंपनी से धनउगाही के लिए प्रकाशित की झूठी  खबर
दिल्ली नगर निगम ने तकनीकी कार्यो एवं आपूर्ति हेतु खुला निविदा आमंत्रित किया जिसमे कई कंपनीयो ने हिस्सा लिया जिसमे विभागीय अधिकारियो के साथ मध्यस्थता निभा रहे पोर्टल के पत्रकार की चहेती कंपनी को कार्य आबंटित न हो सका तो पत्रकार ने पत्रकारिता का सहारा लिया एवं झूठी खबर प्रकाशित कर दी,  विभाग की निविदा संबंधी गोपनीयता कैसे प्राप्त हुई  खबर की बिना पुष्टि किये  मंत्री प्रकाश जावेड़कर केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय एसडीएमसी के अधिकारियो की जाँच हेतु निगम आयुक्त  ज्ञानेश भारती को आदेश भी निर्गत कर दिया, अब सवाल यह उठता है की उक्त निविदा में जिस कम्पनिंयो ने हिस्सा लिया निश्चित रूप से उसमे कोई न कोई कंपनी निविदा जीती होगी और उसके पीछे कंपनी की टीम ने पूरी मेहनत के साथ काम भी  किया होगा ए परन्तु धन उगाही के चक्कर में पत्रकार ने कंपनी की  छबि को  धूमिल करने का प्रयास किया और आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया ए विस्वस्थ सूत्रों से ये भी ज्ञात हुवा है की ये पत्रकार  पत्रकारिता कम और निविदा हेतु मध्यस्तता अधिक करते है  बताते चले की जब चहेती कंपनी को कार्य नहीं मिला तो पत्रकार ने एक सरकारी कंपनी का सहारा लिया और उसके नाम पर अपना खेल प्रारम्भ कर दिया अब स्थिति ये है की  जो कंपनी एल वन हुई उसी को झूठ का सहारा ले के और पत्रकार   के डर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, 

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच