भारत सरकार के नियमो को विभाग कर रहे अनदेखा

  भारत सरकार के नियमो को  विभाग कर रहे अनदेखी

भारत सरकार द्वारा जारी टेंडर के नियमों और शर्तों के विरुद्ध  कार्य कर रहे सरकारी महकमे के खिलाफ  आवाज उठा रही है कुछ संस्थाए एवं समाजसेवी ,मध्यम और लघु उद्योगों के लिए जारी  भारत सरकार के निर्देशों और अधिसूचनाओं के खिलाफ जा कर विभाग खेल रहे है निविदा का खेल , बताते चले की भारत सरकार ने किसी प्रकार के वस्तुओ एवं मैनपावर की आपूर्ति के लिए गवर्नमेंट मार्केट प्लेस का गठन किया है जो की माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना है जो की भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए किया गया है, लेखा महानियंत्रक, लेखा महानियंत्रक कार्यालय, नई दिल्ली ने नियमों और शर्तों के विरुद्ध जा कर मैनपावर की आपूर्ति के लिए गवर्नमेंट मार्केट प्लेस को दरकिनार कर निविदा प्रकाशित कर दिया जो की भारत सरकार के जी ऍफ़ आर नियमो एवं गवर्नमेंट मार्केट प्लेस के शासनादेश के पूर्णतः विरुद्ध है , जब अपने ही अधिकारी अपने नियमो का उल्ल्घन करने लगे तो आरोप लगना तो तय हैसंज्ञान में यह भी आया की निविदा किसी विशेष कंपनी को ध्यान में रखते हुए विशेष नियम एवं शर्तो के अनुरूप बनाया गया है जिससे की अधिकतर भागीदारी करने वाली संस्थाए इस दौर से ही बाहर हो जाये एवं चहेती कंपनी को काम दिया जा सके , जब इस तरह की प्रकिया सरकार में व्याप्त है तो एक सवाल उठाना लाजमी है की एम् यस एम् एवं स्टार्टअप इंडिया के क्या मायने है , आश्चर्यचकित करने वाले तथ्य सरकार के सिस्टम पर सवालिया निशान लगते है की वो कौन सी मजबूरी अथवा दिलचस्पी है जो अधिकारियो को सरकार के विरूद्ध जाने को मजबूर कर देता है और सारे निर्देशों और अधिसूचनाओं के खिलाफ जा कर इस प्रकार किसी विशेष कंपनी को सहयोग करना पड़ता है !

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!