19 दिसंबर को रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” की टीम ने नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर

लखनऊ में फैंस के लिए एक खास मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम रखा
लखनऊ, 17 दिसंबर, 2025: नेटफ्लिक्स की फ़िल्म “रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” के आने से पहले, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज नेशनल कॉलेज, लखनऊ पहुँचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की बातें बताईं और आने वाली फ़िल्म के बारे में जानकारी दी। यह फ़िल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस बातचीत में नवाज़ुद्दीन ने लखनऊ से अपने ख़ूबसूरत रिश्ते के बारे में बताया और उसके साथ अभिनय कैसे करते हैं और अपने काम पर टिके रहने की ज़रूरत के बारे में सरल शब्दों में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल और अलग-अलग तरह के किरदार निभाना आसान नहीं होता। साथ ही, उन्होंने जटिल यादव के रोल में वापसी के बारे में बताया कि इस बार कहानी में तेज़ जाँच के साथ कुछ और गहरे मोड़ देखने को मिलेंगे। इस बातचीत में छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और कहानी, अभिनय और फ़िल्म इंडस्ट्री पर सवाल पूछे। नवाज़ुद्दीन ने बताया कि “रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” एक हैरान करने वाले मामले पर बनी फ़िल्म है। यह मामला जटिल यादव की नौकरी और उसकी निजी ज़िंदगी दोनों को मुश्किल में डाल देता है। सच और न्याय की खोज में उसे कुछ कड़वी सच्चाइयों का सामना भी करना पड़ता है। यह बेहतरीन दौरा तालियों और तस्वीरों के साथ खत्म हुआ। अभिनेता की सादगी और सच्ची कहानी कहने की लगन से छात्र बहुत प्रेरित हुए। “रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” फ़िल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं और इसे स्मिता सिंह ने लिखा है। यह एक रहस्य और अपराध पर बनी फ़िल्म है। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, रेवती और संजय कपूर दिखाई देंगे। कहानी बंसल हवेली से शुरू होती है, जहाँ एक अमीर परिवार की बंद कमरे में हत्या हो जाती है। इसके बाद शक और डर हर व्यक्ति पर बना रहता है।
56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में वर्ल्ड प्रीमियर तथा फैंस का दिल जीतने के बाद, रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स का प्रीमियर 19 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा। Nawazuddin siddiqui in lucknow

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत