ड्युरोफ्लेक्स ने लखनऊ पर लगाया बड़ा दांव; एक ही दिन में खोले दो नए स्टोर
विराट कोहली द्वारा समर्थित स्लीप सोल्युशन्स ब्राण्ड ने गोमती नगर और आशियाना में नए स्टोर्स लॉन्च कर उत्तर भारत में अपनी स्थिति को बनाया मजबूत
लखनऊ, 26 सितम्बर, 2025: क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली द्वारा समर्थित स्लीप सोल्युशन्स ब्राण्ड ड्युरोफ्लेक्स ने आज लखनऊ के गोमती नगर और आशियाना में दो नए स्टोर लॉन्च किए हैं। एक साथ दो स्टोर्स की ओपनिंग उत्तर भारत के तेज़ी से विकसित होते स्लीप वैलनैस मार्केट में ब्राण्ड के विस्तार में उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसके साथ देश भर में ब्राण्ड के रीटेल स्टोर्स की संख्या 80 तक पहुंच गई है। यह लॉन्च लखनऊ को एक महत्वपूर्ण हब के रूप में स्थापित करेगा, क्योंकि ड्यूरोफ्लेक्स क्षेत्र में अपनी ओमनीचैनल योजनाओं को सशक्त बना रहा है। स्टार क्रिकेटर जहां भी जाते हैं, ड्युरोफ्लेक्स के मैट्रेस (गद्दे) इस्तेमाल करते हैं, पहले 100 उपभोक्ताओं को ब्राण्ड अम्बेसडर विराट कोहली से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देकर एक मुफ्त मैट्रेस जीतने का मौका मिलेगा। इस कैंपेन के तहत ड्युरोफ्लेक्स ने मुख्य स्थानों पर ओओएच इनीशिएटिव की शुरूआत भी की है, जिसके तहत कोहली की तस्वीर वाले प्रभावी बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जो कुछ ऐसे संदेश देते हैं ‘एक मैट्रेस जो विराट के साथ यात्रा करता है’ और ‘डॉक्टर द्वारा सुझाया गया बैक सपोर्ट, अब लखनऊ में।’ ये विज्ञापन लॉन्च को सुर्खियों में लाएंगे और शहर में ब्राण्ड की मौजूदगी को सशक्त बनाने में मदद करेंगे।
नए स्टोर्स के लॉन्च के साथ ड्युरोफ्लेक्स अपने प्रीमियम स्लीप सोल्युशन्स की संपूर्ण रेंज को लखनऊ के उपभोक्ताओं के लिए लेकर आया है। इन स्टोर्स में पेश किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं- ब्राण्ड का फ्लैगशिप न्यूमा मैट्रेस- भारत का पहला फर्मनैस एडजस्टेबल मैट्रेस; कम्प्लीट ड्युरोपेडिक रेंज- भारत का पहला आर्थोपेडिक मैट्रेस; आधुनिक वेव प्लस स्मार्ट बैड और वेव काइनेक्ट मैट्रेस-जिये आधुनिक 5 ज़ोन ऑर्थोपेडिक सपोर्ट के लिए प्रोडक्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। साथ ही प्रोडक्ट ऑफ द ईयर जीतने वाला एक और प्रोडक्ट बैक मैजिक मैट्रेस भी डिस्प्ले पर रखा गया है, जिसे अपने मजबूत आर्थोपेडिक डिज़ाइन, प्राकृतिक रूप से ठंडे कॉयर के लिए जाना जाता है, डॉक्टर भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं और विराट कोहली खुद बैक सपोर्ट के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा उपभेक्ता प्रीमियम रीक्लाइनर्स और फर्नीचर भी खरीद सकते हैं जो आधुनिक घरों के लिए आराम और वैलनैस का बेहतरीन संयोजन है। पोस्चर प्रो रीक्लाइनर ड्युराफ्लेक्स आधुनिक आकर्षक डिज़ाइन और भरोसेमंद आराम के साथ आता है, ऐसे में यह हर समय आपका सच्चा साथी बन जाएगा, फिर चाहे आप काम पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीधर बालाकृष्णनन, ग्रुप सीईओ, ड्युरोफ्लेक्स ने कहा, ‘‘लखनऊ उत्तर भारत के सबसे जीवंत एवं सबसे तेज़ी से विकसित होते सांस्कृतिक केन्द्रों में से एक है। दो स्टोर्स के लॉन्च के द्वारा हम उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जुड़ना चाहते हैं और अच्छी गुणवत्ता की नींद के लिए उनके सच्चे साथी बनना चाहते हैं। अपने नए ड्युरोफ्लेक्स एक्सपीरिएंस स्टोर्स और न्यूमा मैट्रेस एवं वेव काइनेक्ट जैसे इनोवेशन्स के साथ हम लखनऊ को बताना चाहते हैं कि कैसे अच्छी नींद आपके रोज़मर्रा के जीवन में बदलाव ला सकती है। यह हमारी ओमनीचैनल योजनाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, हमने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है। हमें खुशी है कि हम नए स्टोर्स के ज़रिए अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच रहे हैं।
यह विस्तार अच्छी गुणवत्ता के आधुनिक स्लीप सोल्युशन्स को टियर 1 एवं टियर 2 शहरों के अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचाने के ब्राण्ड के मिशन की पुष्टि करता है। आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं बेहतरीन डिज़ाइन वाले इनोवेशन्स के साथ ड्युरोफ्लेक्स पारम्परिक स्लीप रीटेल में बदलाव ला रहा है और स्वास्थ्य के प्रति सजग भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फ्यूचर-रैडी लाईफस्टाइल पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना रहा है।
Virat Kohli
Comments
Post a Comment