ऑस्ट्रिया की प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें और इटली के वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर अब लखनऊ में उपलब्ध

ऑस्ट्रिया की प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें और इटली के वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उपलब्धः
लखनऊ , केएडब्ल्यू वेलोस मोटर्स प्रा. लिमिटेड (केवीएमपीएल) के उद्यम मोटोहॉस ने लखनऊ में राजश्री मोटर्स के एसोसिएशन में अपनी डीलरशिप के लॉन्च की घोषणा की है। यह साझेदारी पूरे देश में विश्वस्तरीय मोटरसाइकलें और मोबिलिटी समाधान उपलब्ध कराने के मोटोहॉस के मिशन में एक और महत्वपूर्ण कदम है।ब्रिक्सटन की मोटरसाइकल रेंज - क्रॉसफायर 500 एक्स, क्रॉसफायर 500 एक्ससी, क्रोमवैल 1200 और क्रोमवैल 1200 एक्स- को परफोर्मेन्स, स्टाइल एवं बहुमुखी प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये प्रीमियम मोटरसाइकलें आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सशक्त डिज़ाइन का संयोजन हैं जो राइडिंग प्रेमियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं।वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्टेनेबल (स्थायी) एवं व्यवहारिक शहरी परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया है। श्री तुषार शेळके, मैनेजिंग डायरेक्टर, केवीएमपीएल-मोटोहॉस ने कहाः‘‘मोटोहॉस में हम न सिर्फ अपना फुटप्रिन्ट बढ़ा रहे हैं बल्कि भारत में राइडिंग के अनुभव को भी नया आयाम दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य विरासत एवं इनोवेशन के संयोजन के साथ विश्वस्तरीय दोपहिया वाहनों को भारतीय सड़कों पर उतारना है। अपनी हर नई डीलरशिप की ओपनिंग के साथ हम परफोर्मेन्स, स्थायित्व एवं उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना रहे हैं।लखनऊ की नई डीलरशिप 1200 वर्गफीट में फैला शोरूम है, जिसमें 800 वर्गफीट की वर्कशॉप अलग से है, जो ब्रांड का उत्कृष्ट अनुभव एवं भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सर्विस प्रदान करती है। ब्रिक्सटन की मोटरसाइकलें: 2 साल की वारंटी और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटीवीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटरः 3 साल की व्हीकल वारंटी और 3 साल की बैटरी वारंटीमोटोहॉस ने 2025 के अंत तक मुंबई, पुणे, चेन्नई, मैसुरू, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर और चेन्नई सहित मुख्य शहरों में 20 नई डीलरशिप्स खोलने और पहले साल में 5000 युनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है। वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटरः रु 129,999ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्स और क्रॉसफायर 500 एक्ससीः रु 474,100 से शुर ब्रिक्सटन क्रोमवैल 1200: रु 7,83,999 ब्रिक्सटन क्रोमवैल 1200 एक्स (लिमिटेड एडीशन- 100 युनिट्स): रु 9,10, 600

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत