स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना गौरवपूर्ण : महंत विशाल गौड़

श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से धूमधाम से निकली तिरंगा रैली
लखनऊ। 15 अगस्त को चौक कोतवाली स्थिति श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महादेव का आशीर्वाद लेकर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारे स्वतंत्रता योद्धाओं द्वारा भारत को ब्रिटिश नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए किए गए अनेक बलिदानों की याद दिलाता है । 15 अगस्त 1947 को भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत 200 साल बाद हुआ। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना। इस तिरंगा रैली में नगर के संभ्रांत लोगों क्षेत्रिय नेताओं और मंदिर के सेवादारों ने प्रतिभाग किया। महंत ने बतया जैसे हम सभी अपने-अपने त्योहार मनाते है, यह ऐसा अवसर है जब हम सभी देशवासी मिलकर अपने देश की आजादी का जश्न मनाते है। हमें गर्व है कि हमारा जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है, हमें अपने देश की एकता और अखण्डा को बनाए रखते हुए धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाना चाहिए। महंत ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा हमें शहीदों का सदैव स्मरण करना चाहिए उनके देश प्रेम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत विशाल गौड़ ने कहा आज लोकतंत्र को सशक्त करने और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को जीवित रखना सबकी जिम्मेदारी है।
sri kotwaleshver mahader Maner chowk lucknow Mahant Vishal Gawr

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत