प्रभु श्रीकृष्ण हमें न्याय, नीति, संतुलन, साहस और बुद्धिमत्ता की प्रेरणा देते हैं: महंत विशाल गौड़

श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना
लखनऊ। चौक कोतवाली स्थिति श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। सर्व प्रथम श्री कृष्ण जी को स्नान कराया, नये वस्त्र धारण करने के बाद विषेश श्रंगार किया गया। श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। महंत ने बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण हमें न्याय, नीति, संतुलन, साहस और बुद्धिमत्ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनका व्यक्तित्व हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हों, सत्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहना ही सच्ची जीत है। गीता में उनके द्वारा दिए गए उपदेश हमें जीवन की जटिलताओं को समझने और उनका सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं। जन्माष्टमी पर मंदिर में सांयकाल से ही भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया था, जो श्री कृष्ण के जन्म यानि रात 12 के बाद तक जारी रहा। इस अवसर पर राधा रानी और श्री कृष्ण की आरती उतारी और 56 भोग श्री कृष्ण को लगाया गया। जन्मोत्सव में भारी संख्या में श्री कृष्ण भक्त सम्मिलित हुए। sri kotwaleshver mahader Maner chowk lucknow Mahant Vishal Gawr

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत