तनिष्क और डी बीयर्स ग्रुप लखनऊ में किया प्राकृतिक हीरों का प्रदर्शन

तनिष्क और डी बीयर्स ग्रुप लखनऊ में पेश कर रहे हैं, सबसे बेहतरीन प्राकृतिक हीरों का प्रदर्शन; अपने प्रिय, आदरणीय ग्राहकों के लिए किया शानदार समारोह का आयोजन ~ पिछले कई सालों में जिन्होंने तनिष्क पर भरोसा रखा है, इसे लगातार पसंद किया है ऐसे लखनऊ की 2.8 लाख से ज़्यादा परिवारों के सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया था ~ licknow भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक सदस्य, तनिष्क और दुनिया की अग्रणी डायमंड कंपनी, डी बीयर्स ग्रुप ने प्राकृतिक हीरों के सबसे बेहतरीन आभूषण प्रस्तुत करने के लिए लखनऊ में एक शानदार शाम का आयोजन किया था। 1999 से तनिष्क की विरासत का अंगभूत हिस्सा बने हुए 2.80 लाख से ज़्यादा परिवारों के सम्मान में आयोजित किया गया यह समारोह तनिष्क के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। तनिष्क के हर कलेक्शन की प्रेरणा होती है - तनिष्क महिला, जो परंपरा से नहीं बल्कि उसके अपने दृढ़ विश्वास से पहचानी जाती है। विचारों में साहसी, काम में सुंदर और बेहद अलग, तनिष्क महिला अपने पहने हुए हीरों की तरह ही बहुमुखी है। हर कलेक्शन में उसकी भावना, उसकी आकांक्षाएं और उसका सफ़र झलकता ह...