कैंसर इलाज में अभूतपूर्व बदलाव: अपोलोमेडिक्स लखनऊ में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी से सटीक इलाज

• उत्तर भारत में पहली बार निप्पल-स्पेयरिंग ब्रेस्ट सर्जरी और आरआईए-एमआईएनडी तकनीक द्वारा ओरल कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न • अब लखनऊ में संभव है वो इलाज, जिसके लिए पहले मरीज़ों को जाना पड़ता था मेट्रो शहरों तक लखनऊ, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पहली बार उत्तर प्रदेश बिहार क्षेत्र दिल्ली–एन सी आर को छोड़कर में अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीकों द्वारा निप्पल-स्पेयरिंग ब्रेस्ट सर्जरी और आरआईए-एमआईएनडी (रोबोटिक इन्फ्राक्लेविकुलर अप्रोच फॉर मिनिमली इनवेसिव नेक डिसेक्शन) तकनीक से गर्दन की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। इसके साथ ही अपोलोमेडिक्स में नियमित रूप से कोलोरेक्टल, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, स्त्री रोग और यूरोलॉजिकल कैंसर के लिए भी रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। इस उन्नत तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सर्जरी के बाद शरीर की बनावट पर कोई असर नहीं पड़ता, जिससे मरीज़ की अपनी छवि को कोई नुक़सान नहीं होता है और रिकवरी भी पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कहीं तेज़ होती है। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक ...