कैटवॉक अकादमी: मॉडलिंग और पेजेंट्री के भविष्य को संवारती एक संस्था

लखनऊ। लखनऊ स्थित कैटवॉक अकादमी एक प्रमुख मॉडल ग्रूमिंग सेंटर है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेजेंट्स के लिए उभरते मॉडल्स को प्रशिक्षित करने में विशेषज्ञता रखता है। यह अकादमी लड़कियों और लड़कों के लिए के सभी आयु वर्गों में मॉडलिंग और पेजेंट्री के हर पहलू को कवर करते हुए प्रशिक्षण प्रदान करती है। कैटवॉक अकादमी भारत में एक अनोखी संस्था के रूप में उभर कर सामने आई है, जो फैशन पेजेंट से जुड़ी सेवाएं और प्रोडक्ट लिंकिंग जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराती है। यहाँ के छात्रों को अनुभवी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पेशेवरों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन और मेंटरशिप प्राप्त होती है। जहाँ कई राज्य स्तरीय विजेता पहले ही कैटवॉक अकादमी के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्रशिक्षण ले चुके हैं। अकादमी घोषणा कर रही है कि पहली बार इसके छात्र और स्वयं संस्था ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हमें इन उपलब्धियों को साझा करते हुए खुशी है। सबसे बड़ी उपलब्धि, कैटवॉक अकादमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेजेंट के लिए नेशनल डायरेक्टरशिप लाइसेंस प्राप्त है। कैटवॉक एकेडमी घोषणा करता है कि मिसेज अर्चना निरंजन को मिसेज यूनिवर्स-25 के लिए अपनी आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में चुना है। झाँसी की रहने वाली अर्चना निरंजन एक प्रतिभाशाली व्यवसायी हैं और कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रही हैं। हाल ही में उन्होंने मिसेज यूनिवर्स ओशिनिया-25 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अब वे 1 से 9 अक्टूबर-25 तक फिलीपींस में आयोजित होने जा रही मिसेज यूनिवर्स 25 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हमारी छात्रा गौरी सिंह राजपूत का "मिस टीन डीवा इंडिया" के फाइनल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, जो जुलाई-25 में जयपुर में आयोजित होगा। दोनों प्रतिभागियों को कैटवॉक अकादमी के विशेषज्ञों द्वारा उच्चस्तरीय कोचिंग और तैयारी प्रदान की जा रही है। कैटवॉक अकादमी की टीम में शामिल हैं- अकादमी प्रमुख- अमित सैमसन नानू, संस्थापक और निदेशक कैटवॉक अकादमी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन कोच श्रीमती आशीया सहोता, मिसेज यूनिवर्स साउथ पैसिफिक एशिया0रैम्प और पेजेंट विशेषज्ञ मनीषा नानू, मिसेज यूनिवर्स वेस्ट एशिया, ब्यूटी और मेकअप पार्टनर –हबीब्स बाय श्वेता सिंह फैशन स्टाइलिस्ट ज्योत्सना, संस्थापक, स्टाइलिश स्टूडियो, फैशन डायरेक्टर – शुभम कुमार, संस्थापक, शुभस्टार ग्रुप स्थल एवं आतिथ्य साझेदार - रेजेंटा सेंट्रल होटल, लखनऊ हम इन दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और कैटवॉक अकादमी का नाम रोशन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत