एडलवाइस असेट मैनेजमेंट ने पेश किया 'अल्टिवा एसआईएफ'
उत्तर प्रदेश के निवेशकों के लिए ग्रोथ की नई संभावनाएं के द्वार खोलेगा
मुख्य विशेषताएं:
एडलवाइस एएमसी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में कदम रखने वाली पहली एएमसी में से एक; एडलवाइस म्यूचुअल फंड के तहत एक नए ब्रांड "अल्टिवा एसआईएफ' का शुभारंभ
इक्विटी, हाइब्रिड और फिक्स्ड इनकम तीनों की अलग-अलग विशेषज्ञता वाला समाधान
लखनऊ: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती असेट मैनजमेंट कंपनी (एएमसी) में से एक, एडलवाइस एएमसी के स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (एसआईएफ) व्यवसाय की एक अलग ब्रांड पहचान होगी। इसे "अल्टिवा एसआईएफ" के नाम से पेश किया जा रहा है। अल्टिवा एसआईएफ इक्विटी, हाइब्रिड और फिक्स्ड-इनकम श्रेणियों में निवेशकों की जरूरत को पूरा करने के लिए अलग-अलग समाघान पेश करेगा।
एडलवाइस एमएफ की एमडी और सीईओ श्रीमती राधिका गुप्ता अपनी कंपनी के अन्य प्रवक्ताओं के साथ आज उत्तर प्रदेश राज्य के म्यूचुअल फंड वितरकों को एडलवाइस म्यूचुअल फंड द्वारा आयोजित 'लेट्स कनेक्ट' सत्र मैं संबोधित करने से पहले लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
उत्तर प्रदेश के जीडीपी में योगदान के लिहाज से देश के टॉप-5 राज्यों में से एक है। इसके निवेश की संभावनाओं का अब तक सही से दोहन नहीं किया गया। इतने विस्तृत आर्थिक आकार के बाद भी राज्य का म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनजमेंट (एयूएम) राज्य के जीडीपी का केवल 14.3%* है। देश के छोटे शहरों खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों में निवेश जागरुकता तेजी से बढ़ती जा रही है। यह बताता है कि एसआईएफ जैसे विशेष को शुरू करने के लिए यह आदर्श समय क्यों है। हमारा मानना है कि एसआईएफ की शुरुआत आगे चलकर देश के राज्यों में के मध्य व्याप्त एयूएम विभाजन को पाटने का काम करेगी। इससे न केवल ऑनलाइन बल्कि भारत में एएमसी की रिटेल शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से निवेशकों की भागीदारी में इजाफा होगा।
(*स्रोत- https://www.outlookbusiness.com/in-depth/from-maharashtra-to-mizoram-what-amfi-data-reveals-about-indias-investment-divide)
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ, श्रीमती राधिका गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, " एडलवाइस एएमसी ने ‘अल्टिवा एसआईएफ’ लॉन्च करके तेजी से बढ़ते स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (एसआईएफ) क्षेत्र में प्रारंभिक रणनीतिक उपस्थिति दर्ज कराई है। हमारा मानना है कि एसआईएफ निवेश सॉल्यूशन की अगली क्रांति है। यह पारंपरागत म्यूचुअल फंड और पीएमएस/एआईएफ के बीच एक मजबूत सेतु की तरह काम करेगा। यह उत्पाद, जो आने वाले कल के निवेशकों को उनकी जरूरत के अनुसार तेजी और नवीनता प्रदान करते हैं। आगे चलकर जैसे जैसे निवेशकों की उम्मीदें ज्यादा परिष्कृत होती जाएंगी, एसआईएफ में यह क्षमता है कि वे उसके अनुरूप पोर्टफोलियो में बदलाव लाकर उसका प्रबंधन कर उसे फिर से परिभाषित कर सके। एडलवाइस में, हमने गहरी और अंतर पैदा करने वाली क्षमताओं वाले फंड के विकास में सालों लगाए हैं। अब हम इस उभरती म्यूचुअल फंड की केटेगरी को खासतौर पर तैयार किए गए समाधानों के साथ आकार देने के लिए उत्साहित हैं। ये सचमुच एक अहम बदलाव लाते हैं।'
राधिका ने ‘अल्टिवा’ का अर्थ समझाया; 'यह एल्टीट्यूड' से प्रेरित है। यह ऊपर उठने के संकल्प, चलन से परे जाकर देखने की दृष्टि और मजबूत इरादे आगे बढ़ने के अनुशासन का प्रतीक है। यह एडलवाइस की भावना से प्रेरित वह दुर्लभ अल्पाइन फूल है जो उन जगहों पर पनपने के लिए जाना जाता है जहां कुछ ही पनप सकते हैं। दरअसल, अल्टिवा निवेश के शीर्ष का प्रतनिधित्व करता है।
एडलवाइस एएमसी की गहरी अनुसंधान की महारथ और किसी काम को पूर्ण करने के कौशल और संसाधन क्षमताओं से समर्थित 'अल्टिवा एसआईएफ' को खासतौर पर भारत के भीतरी इलाकों में बढ़ती निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बेहतर रणनीतियों और धन एकत्र के एक पर्सनलाइज्ड दृष्टिकोण के साथ, इसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश जैसे व्यापक संभावनाओं वाले राज्यों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, हिस्सेदारी का दायरा बढ़ाना, पहुंच को को ज्यादा व्यापक बनाना और समग्र निवेश के ईकोसिस्टम को मजबूत करना है।
लोगो अल्टीवा एसआईएफ - एडलवाइस म्यूचुअल फंड द्वारा
विशेषीकृत निवेश निधि में निवेश में पूंजी की संभावित हानि, तरलता जोखिम और बाजार में अस्थिरता सहित अपेक्षाकृत अधिक जोखिम शामिल है। कृपया निवेश निर्णय लेने से पहले सभी निवेश रणनीति से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।
Edelweiss Asset Management Launches ‘altiva SIF’
Unlocks New Growth Potential for Uttar Pradesh’s investors
Key Highlights:
Among the first AMCs to foray into Specialized Investment Funds (SIFs); Launch of a new
brand – altiva SIF – under Edelweiss Mutual Fund
Tailored solutions across equity, hybrid, and fixed income
Lucknow, 26 June 2025: Edelweiss Asset Management Limited , one of India’s fastest-growing AMCs,
announces the launch of altiva SIF, a new brand identity for its Specialized Investment Funds (SIFs) business.
altiva SIF will offer differentiated investment solutions across equity, hybrid and fixed-income categories,
catering to evolving investor needs.
Ms. Radhika Gupta, MD and CEO at Edelweiss MF and other Edelweiss MF spokesperson are in Lucknow
today for let's Konnect session with UP state based Mutual Fund distributors and event by Edelweiss Mutual
Fund.
Comments
Post a Comment