अयोध्या में गैस्ट्रो और लिवर ओपीडी सेवाएं देगा मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ

- हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देवकाली रोड स्थित यशलोक हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगी विशेषज्ञ सेवाएं - पेट और लिवर से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाने की पहल
अयोध्या : मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता से जुड़ी एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अयोध्या में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी व हेपेटोलॉजी सम्बंधी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। यह सेवाएं देवकाली रोड स्थित यशलोक हॉस्पिटल में दी जाएंगी। इस ओपीडी की शुरुआत मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के डॉ. सुहांग वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी की उपस्थिति में की गई। डॉ. वर्मा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने पेट और लिवर से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि अक्सर एसिडिटी, पेट दर्द, भूख न लगना, ब्लोटिंग, मल त्याग की आदतों में अचानक बदलाव जैसी समस्याओं को मामूली समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है, जबकि यही लक्षण कई बार अल्सर, लीवर डिज़ीज, कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों के शुरुआती संकेत होते हैं। डॉ. सुहांग वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट – गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने कहा, "लिवर संबंधी बीमारियां अक्सर बिना किसी साफ संकेत के विकसित होती हैं। समय पर जांच और इलाज से इनके परिणाम बेहतर हो सकते हैं। हमारी कोशिश यही है कि अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सही समय पर विशेषज्ञों द्वारा देखभाल और इलाज उपलब्ध हो। चाहे बात आम परेशानियों जैसे गैस, अपच, आईबीएस की हो या जटिल समस्याओं जैसे फैटी लिवर, हेपेटाइटिस, सिरोसिस और इन्फ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ की, हम हर मरीज़ के लिए पर्सनलाइज़्ड प्लान बनाते हैं। लाइफ़स्टाइल में ज़रूरी बदलाव के परामर्श के साथ-साथ सटीक जांच और एडवांस स्टेज के उपचार की व्यवस्था भी यहां उपलब्ध है।” पेट और लिवर से जुड़ी समस्याओं के निदान में देरी जानलेवा जटिलताओं को जन्म दे सकती है। इस तरह की समस्याएं अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं। छोटे शहरों और कस्बों में भी इन मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। ऐसे में मैक्स अस्पताल, लखनऊ द्वारा इस ओपीडी की शुरुआत अयोध्या और आस-पास के लोगों को समय पर परामर्श और इलाज दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Max Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया