एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी पेश
स्मार्टफोन फोटोग्राफी और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक प्रगति पेश करते हुए ऑनर90 5जी में 200 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा है, इसका डिस्प्ले उद्योग में सबसे बेहतर है और लग्ज़री प्रदर्शित करते हुए इसमें आकर्षक मिनिमलिस्ट डिज़ाइन है। ग्राहकों को 180 शहरों में फैले इसके 400 सर्विस सेंटर्स के विशाल नेटवर्क से बेहतरीन सर्विस मिलेगी।
लखनऊ : एचटेक ने भारत में ऑनर90 5जी का लॉन्च किए जाने की घोषणा की। इसमें एआई वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग का अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में आज की हमेशा सक्रिय रहने वाली जनरेशन को व्यक्तिगत अनुभव देने के लिये अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों एक ही डिवाइस में दिये गये हैं।
इस लॉन्च के बारे में एचटेक के सीईओ माधव शेठ ने कहा एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर परिवेश के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं को अग्रणी टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहते हुए ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं। ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का उपयोग करके हम ऑनर 90 5जी के साथ भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं।
200 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, एआई वीलॉग मास्टर और जीरो रिस्क आई-कम्फर्ट डिस्प्ले जैसे श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ इनोवेशंस एवं अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजीज के साथ यह हैंडसेट स्मार्टफोन फोटोग्राफी और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के एक नये युग की शुरुआत कर रहा है। इसमें उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ सॉफ़िस्टिकेटेड डिज़ाइन है, जो पूरी तरह से व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है। भारत में अपना रोमांचक सफ़र शुरू करते हुए हमें विश्वास है कि यूज़र्स ऑनर के इन बेहतरीन उत्पादों को बहुत पसंद करेंगे।”
ऑनर के साथ अपने सहयोग के बारे में रंजीत बाबू, डायरेक्टर, वायरलेस एंड टीवी, अमेज़न इंडिया ने कहा, “अमेज़न में हम एचटेक द्वारा ऑनर की भारत में वापसी के लिए बहुत उत्साहित हैं, और हमें विश्वास है कि ऑनर 90 कई स्मार्टफ़ोंस में सर्वश्रेष्ठ बन जाएगा, जिससे ऑनर टेक को भारत में लोकप्रिय स्मार्टफ़ोन ब्रांड बनने में मदद मिलेगी। शक्तिशाली परफ़ॉर्मेंस, स्लीक डिज़ाइन, और सबसे अच्छे कैमरा सेटअप के साथ हमें विश्वास है कि ऑनर 90 उद्योग में हलचल मचा देगा। आज के लाँच के साथ हम भारत के पसंदीदा ऑनलाइन ई-कॉमर्स बाज़ार में अपना संग्रह और ज़्यादा मज़बूत कर रहे हैं, और त्योहारों की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
HONOR
शक्तिशाली और बहु उपयोगी मल्टी-कैमरा अनुभव
इसके ऑल-न्यू ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 1/1.4-इंच सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो बहुत ही स्पष्टता, एचडीआर क्षमता और लो-लाइट परफ़ॉर्मेंस के साथ शानदार फोटोग्राफिक परिणाम प्रदान करता है। इसके ट्रिपल कैमरा में 112 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है, जिसकी मदद से कैमरा दूरियों का सही अनुमान लगाता है। इस कैमरे में विशाल 2.24माइक्रोमीटर पिक्सल (16-इन-1) के समान लाइट-कैप्चरिंग परफ़ॉर्मेंस के लिए मल्टी-फ्रेम फ्यूज़न, नॉइज़ रिडक्शन एल्गोरिद्म और पिक्सल बिनिंग है। इसका 200मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा कम रोशनी में भी शानदार हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) फ़ोटो और विस्तृत, ब्राइट शॉट लेता है, जिससे इसके द्वारा लिया गया हर शॉट बिलकुल जीवंत दिखता है। ऑनर 90 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो पूरे विस्तार के साथ शानदार सेल्फी खींचता है।
यूज़र्स बिल्कुल नए पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करके बिलकुल स्पष्ट फेशियल फ़ीचर्स और वास्तविक स्किन टोन के साथ आसानी से बेहतरीन पोर्ट्रेट बना सकते हैं, और प्रमाणित बोके इफ़ेक्ट द्वारा बैकग्राउंड को मुख्य सब्जेक्ट के साथ प्राकृतिक रूप से ब्लेंड कर सकते हैं। ज़्यादा लचीलेपन के लिए पोर्ट्रेट मोड में 2एक्स ज़ूम है, जिसकी मदद से यूज़र्स फ़्रेम में सब्जेक्ट्स को बेहतर ढंग से हाइलाइट कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन अपने प्रोसेसर की ज़बरदस्त शक्ति के साथ तीनों कैमरों – 200 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की मदद से 30 एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
ऑनर90 में आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) की मदद से वीलॉगर्स वर्कफ़्लो को स्ट्रीमलाइन कर सकते हैं। यह ऑडियो में से नॉइज़ को दूर करता है, और वीडियो मोड के सुझाव देता है। इसमें एआई वीलॉग असिस्टैंट की मदद से यूज़र्स कुछ ही टैप्स में सोशल मीडिया रेडी 15-सेकंड के वीडियो आसानी से बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑम्नीडायरेक्शनल नॉइज़ रिडक्शन के साथ 20 डेसिबल का सिग्नल-टू-नॉइज़ अनुपात है, जिसके द्वारा यूज़र्स ठोस एवं स्पष्ट मानव आवाज़ों को कैप्चर कर आसपास के नॉइज़ को जीरो कर सकते हैं, और एक प्रोफेशनल रिकॉर्डर जैसे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
लक्ज़री ज्वेलरी से प्रेरित सुंदर डिज़ाइन
ऑनर 90 लक्ज़री ज्वैलरी से जुड़ी क्राफ़्ट्समैनशिप और ओट कुटुअर से प्रेरित है। ऑनर 90 में 7.8 मिमी के स्लिम डिज़ाइन और केवल 183 ग्राम वजन से सॉफ़िस्टिकेशन प्रदर्शित होता है। ऑनर 90 स्पर्श और दिखने में बहुत आकर्षक है, और सुंदर क्वाड-कर्व्ड किनारों के साथ आता है। ऑनर 90 काफ़ी गहरायी तक मज़बूत ग्लास से बना है, और इसका कर्व्ड डिस्प्ले कितनी भी बार गिरने पर भी सुरक्षित बना रहता है। रियर में ऑनर 90 में आइकोनिक एन सीरीज़ ड्युअल रिंग डिज़ाइन है, जिसमें राउंडेड कॉन्टूर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाये गये हैं, और एक चमकदार प्रभाव उत्पन्न करते हैं, जिससे इसकी सुंदरता और ज़्यादा बढ़ जाती है। यह हर एंगल से भव्यता का प्रदर्शन करता है। यह डिवाइस तीन आकर्षक रंगों: मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और डायमंड सिल्वर में उपलब्ध है।
आरामदायक और इमर्सिव व्यूइंग के अनुभव के लिए जीरो रिस्क फ़्लिकर फ्री डिस्प्ले
अपने 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले के साथ ऑनर 90 2664X1200 पिक्सल के उच्च रिज़ॉल्यूशन, 100% डीसीआई-पी3 कलर गेमट और 1.07 बिलियन रंगों तक को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले पर विज्युअल कंटेंट आकर्षक रंगों और बिल्कुल स्पष्टता के साथ जीवंत हो उठता है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक एचडीआर ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स को ब्राइट लाइट में भी बेहतर ऑन-स्क्रीन रीडेबिलिटी मिलती है।
ऑनर 5जी 90 में उद्योग का अग्रणी आई कम्फर्ट डिस्प्ले है, जिसके पास टीयूवी रीनलैंड फ़्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन और रिस्क-फ्री डिमिंग लेवल है। यह उद्योग में सर्वाधिक 3840 हर्ट्ज की पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (पीडब्लूएम) डिमिंग फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि फोन लो ब्राइटनेस पर सेट होने पर भी यूज़र्स की आँखों पर तनाव कम से कम रहे। आँखों की थकान कम करने के लिए इसके डिस्प्ले में डायनामिक डिमिंग दी गई है, जो बिल्कुल प्राकृतिक रोशनी की तरह होती है। इसके अलावा यह ऑनर की सिरकेडियन नाइट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जो ब्लू लाइट को फ़िल्टर कर देती है, और मेलाटोनिन का उत्सर्जन बढ़ाती है, ताकि यूज़र्स को रात में अच्छी नींद आए। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को DXOMARK से गोल्ड रेटिंग मिली है।
विज्युअल फ़्लूडिटी और बैटरी लाईफ़ के बीच बिल्कुल सही तालमेल बनाते हुए इसमें 120हर्ट्ज़ तक के रिफ्रेश रेट के साथ एक एडैप्टिव स्क्रीन दी गई है, जो प्रदर्शित किए गए कंटेंट को डायनामिक रूप से एडजस्ट कर देती है। इसके अलावा यूज़र्स को सफ़र के दौरान या अपने घरों में बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने के लिए ऑनर 90 नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो से एचडीआर10+ और एचडीआर सर्टिफ़िकेशंस को सपोर्ट करता है।
दमदार परफ़ॉर्मेंस
सुगम परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑनर 90 5जी विशाल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट्स- 12जीबी+512जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है, जो रैम टर्बो के साथ ऐप्स को कम्प्रेस कर देता है और फ्यूचर प्रूफ फ्रीक्वेंसी के लिये रैम आवंटित कर देता है, जिससे 8जीबी रैम वैरिएंट में 5जीबी तक और 12जीबी रैम वैरिएंट में 7जीबी तक अतिरिक्त रैम मिल जाती है।
ऑनर 90 5जी 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ आता है, जो हमेशा सक्रिय रहने वाले यूज़र्स के लिए पूरा दिन चलती है। बैटरी पूरी चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन लगातार 19.5 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकता है, जिससे यूज़र्स का लंबे समय तक मनोरंजन होता रहे। अपनी बिल्ट-इन एआई पॉवर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ, ऑनर 90 5जी बैटरी की परफ़ॉर्मेंस को अनुकूलित करके एफिशिएंसी बढ़ा देता है, जिससे भारी उपयोग में भी सर्वाधिक उत्पादकता मिलती है।
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर है, जो पिछले स्मार्टफ़ोन के मुक़ाबले 20% बेहतर जीपीयू परफ़ॉर्मेंस और 30% बेहतर एआई परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है। इस प्रोसेसर की मदद से ऑनर 90 आसानी से 4के रिकॉर्डिंग कर पाता है, वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नॉइज़ को कम करता है, और सुनिश्चित करता है कि यूज़र्स आँखों को थकान महसूस हुए बिना लंबे समय तक अपने स्मार्टफ़ोन पर वीडियो देख सकें। इस डिवाइस का आंतरिक तापमान 147% ज़्यादा बड़े वेपर चैम्बर द्वारा द्वारा नियंत्रित रखा जाता है। इस चैम्बर द्वारा प्रभावशाली हीट डिसिपेशन होता है, और ऑनर 90 अत्यधिक उपयोग के बाद भी ठंडा बना रहता है।
ऑनर मैजिकओएस 7.1 के साथ पूरी तरह से व्यक्तिगत अनुभव
ऑनर 90 लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.1 पर चलता है। इसमें मैजिक टैक्स्ट जैसे अनेक स्मार्ट फ़ीचर्स हैं, उत्पादकता बढ़ाकर स्मार्ट जीवन का अनुभव प्रदान करते हैं। मैजिक टैक्स्ट द्वारा यूज़र्स किसी चित्र से सेमैंटिक जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल और वेबसाइट आदि निकाल सकते हैं, और एक टैप में आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑनर 90 गूगल से संबंधित सर्विसेज़ को सपोर्ट करता है, जिससे उपयोगकर्ता न केवल गूगल के ऐप्स का उपयोग कर पाएँगे, बल्कि प्लेस्टोर के लाखों एप्लिकेशंस भी डाउनलोड कर सकेंगे। यह उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम कई अपग्रेडेड और पर्सनलाइज़्ड फ़ीचर्स प्रदान करता है, जिनसे यूज़र्स को ज़्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।
बाजार में उपलब्धता
• ऑनर 90 5जी तीन रंगों - एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में 18 सितंबर, 2023 दोपहर 12 बजे से अमेज़न और रिटेल चैनलों पर मिलना शुरू होगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिएंट 8+256जीबी और 12+512जीबी में आएगा, जिनके मूल्य क्रमशः 37,999 रुपए और 39,999 रुपए है।
• निम्नलिखित ऑफ़रों के साथ 8+256 जीबी वैरिएंट का मूल्य 27,999 रुपये और 12+512जीबी वैरिएंट का मूल्य 29,999 रुपये हो जाएगा।
ऑफ़र:
• नए लॉन्च किया गया ऑनर 90 5जी खरीदने वाले ग्राहकों को आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के कार्डों से क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई विनिमय करने पर 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
• इसके अलावा, अपने पुराने स्मार्टफ़ोन को एक्सचेंज करके ऑनर 90 ख़रीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
• इसके अलावा, ग्राहक सभी बैंकों और बजाज फिनसर्व कार्ड पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकेंगे, साथ ही उन्हें 5000 रुपये मूल्य के ऑनर टीडब्लूएस की बंडल डील बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के मिलेगी।
• इस बंडल डील में यूज़र्स को इस डिवाइस के साथ कंपैटिबल 30वॉट का टाइप-सी चार्जर भी निःशुल्क मिलेगा।
HONOR 90 5G
Comments
Post a Comment