टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आईसीएनजी की लॉन्चिंग के साथ सीएनजी बाजार में नई क्रांति का आगाज
प्रीमियम हैच अब नए एडवांस फीचर्स और भारत की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसमें सामान रखने के लिये पर्याप्त जगह है
Tata Motors today launched the Altroz iCNG in Lucknow. In the image, (L - R) Mr. Ravindra Jain, Head - Brand Marketing, Tata Motors Passenger Vehicle Ltd. with Mr. Ritesh Khare, Zonal Manager - North, Tata Motors Passenger Vehicle Ltd. with the new Altroz iCNG.
मॉडल शुरुआती दाम
(आल इंडिया, एक्स शोरूम)
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सई 7,55,400
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी
एक्सएम+ 8,40,400
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सएम+ (एस) 8,84,900
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सजेड 9,52,900
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सजेड+ (एस) 9,99,990
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सजेड+ओ (एस) 10,54,990
लखनऊ: भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता, टाटा मोटर्स ने आज अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च किया, जिसे भारत की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। कार को 7.55 लाख रुपये के शुरुआती (ऑलइंडिया-एक्स शोरूम प्राइज) दाम पर लॉन्च किया गया। टाटा मोटर्स ने इंडस्ट्री की पहली सीएनजी टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी की कार अल्ट्रोज आईसीएनजी में सामान रखने की जगह से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह कार बेस्ट फीचर्स के साथ लैस होकर आती है, जिसमें उपभोक्ताओं को प्रीमियम हैचबैक की लक्जरी और पूरा आराम मिलना सुनिश्चित होता है।
अल्ट्रोज आईसीएनजी को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस अस्सिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर शामिल हैं। टियागो और टिगोर की सफलता के बाद अल्ट्रोज आईसीएनजी कंपनी की तीसरी ऐसी सीएनजी गाड़ी है, जो उपभोक्ताओं को केवल पर्सनल सेग्मेंट में ऑफर की जा रही है। युवा कार के खरीदारों के लिए सीएनजी को कूल विकल्प को अपनाते हुए कंपनी ने OMG! It’s CNG अभियान लॉन्च किया है। कंपनी के इस कैंपेन में अल्ट्रोज आईसीएनजी की खूबियों के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “ज्यापदातर उपभोक्ता अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह ऐसी कार चाहते हैं, जो ईंधन की खपत में किफायती हो और इसके साथ ही उसे चलाने से प्रदूषण भी नहीं हो। एक ईंधन के तौर पर सीएनजी की बड़े पैमाने पर उपलब्धता और सीएनजी तक लोगों की पहुंच से अब इसे काफी संख्या में उपभोक्ता अपनाने लगे है। हालांकि सीएनजी गाड़ियों की विकल्प अपनाने से कई बेहतरीन फीचर्स के मामले में समझौता करना पड़ता है और इन गाड़ियों में सामान रखने की ज्यादा जगह नहीं मिलती। जनवरी 2022 में उपभोक्ताओं की पहली मुश्किल को दूर करने के लिए टियागो और टिगोर में एडवांस्ड आईसीएनजी टेक्नोलॉजी लॉन्च की, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन फीचर्स का संयोजन किया गया था। आज हम नई अल्ट्रोज टाटा आईसीएनजी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह यात्रियों की सामान रखने की जगह की चिंता की मुश्किल को सुलझाते हुए सीएनजी मार्केट को फिर से पारिभाषित करेगी।“
उन्होंने कहा, “अल्ट्रोज आईसीएनजी की लॉन्चिंग उपभोक्ताओं की जरूरतों की गहन समझ और हमारी इंजीनियरिंग प्रतिभा का परिणाम है। ट्विन-सिलिंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी और ऐडवांस फीचर्स के साथ हम निजी उपयोग के लिए गाड़ियां खरीदने वाले बहुत से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह सीएनजी गाड़ियों के लिए हमारी कंपनी की कारों को खरीदने पर गंभीरता से विचार करें। हमारी मल्टी पावर ट्रेन स्ट्रेटिजी के साथ अल्ट्रोज पोर्टफोलियो में पेट्रोल, डीजल आईटर्बो और आईसीएनजी की बहुत सी गाड़ियां शामिल हैं। इसके साथ ही हम अपने उपभोक्ताओं को ढेरों विकल्प दे रहे हैं कि वह अपनी पसंदीदा गाड़ी का चयन कर सकें। अल्ट्रोज आईसीएनजी हमारी विस्तृत नई फॉरएवर रेंज को बढ़ावा देगी और पैसेंजर कारों मे अपने विकास की रफ्तार को लगातार बनाए रखेगी।“
अल्ट्रोज आईसीएनजी को छह वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें एक्सई, एक्सएम+, एक्सएम+(एस), एक्सजेड, एक्सजेड+(एस), एक्सजेड+ओ(एस) शामिल हैं। यह कार चार रंगों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, ऑर्केड ग्रे और ऐवेन्यू वाइट जैसे रंगों में मिल रही है। अल्ट्रोज आईसीएनजी स्वामित्व की कुल लागत को कम करती है। इस गाड़ी की खरीद पर 3 साल या 100000 किमी की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलती है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment