विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आरएलबी के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

लखनऊ। रविवार को जारी हुए आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-23 के परिणामों में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को साबित कर दिया। इण्टर में गगन मिश्रा 97.40 अंको के साथ विद्ययालय के टापर बने। दूसरे स्थान पर प्रखक कुमार को 92.75 प्रतिशत अंक, तृतीय स्थान पर सक्षम विष्टï को 92.24 प्रतिशत अंक, चौथे स्थान पर सक्षम वर्मा को 89.75 प्रतिशत अंक पांचवे स्थान पर रविकांत को 89.24 प्रतिशत अंक, छठे स्थान पर स्वयं मिश्रा को88.40 प्रतिशत अंक और सातवे स्थान पर हर्ष सिंह को 88.24 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए सभी छात्रों का अभिवादन करते हुए विद्यालय के संस्थापक जय पाल सिंह ने सभी को मदर डे की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आप जहां भी जाये अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करते हुए नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।
आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा-23 के परिणामों में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने हाई स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेरिट में जगह बनायी। स्कूल टापर रहे यश वर्मा को 98.80 प्रतिशत अंक मिले, दूसरे स्थान पर अंश सिंह को 97.40 प्रतिशत अंक मिले तीसरे स्थान पर यश श्रीवास्तव को 97.40 प्रतिशत अंक मिले, चौथे स्थान पर रहे कृष्णा सिंह को 97.40 प्रतिशत अंक मिले, पांचवे स्थान पर अमित सिंह को 97.20 प्रतिशत, छठे स्थान पर रहे सोनू कुमार वर्मा को 94.20 प्रतिशत अंक सातवे स्थान पर गोविंद मिश्राा को 94.00 प्रतिशत अंक मिले, आठवे स्थान पर अदिति सोनवाली को 94.60 प्रतिशत अंक, नवें स्थान पर ओम आनन्द को 94.60 प्रतिशत तिशत अंक और दसवें स्थान पर रहे आशुतोष पाण्डे को 94.00 प्रतिशत अंक मिले। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के वातावरण और शिक्षकों की कडी मेहनत को दिया। छात्रों को आशिर्वाद देते हुए विद्यालय के संस्थापक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Rlb results in ISC and ICSE Board Exams- 2023

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस