अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वर्ल्ड डायबिटीज डे पर "वॉकथॉन - आओ चलें मधुमेह से लड़ें" का आयोजन

8 करोड़ रोगियों के साथ भारत में डायबिटीज महामारी बनने की कगार पर
लखनऊ: अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर "वॉकथॉन - आओ चलें मधुमेह से लड़ें" का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समाज में डायबिटीज के प्रति समाज मे जागरूकता लाना और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश देना था। वॉकथान में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स स्टाफ व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। वॉकथान की शुरुआत अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल से हुई और दो किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल पर ही खत्म हुई। इस अवसर पर डायबिटीज के प्रभावकारी इलाज में पिछले एक दशक से भी अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ मयंक सोमानी, चीफ कंसलटेंट एंडोक्रिनोलॉजी एंड डायबिटीज,अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी, ने कहा, "भारत मे मौजूदा लगभग आठ करोड़ रोगियों के साथ डायबिटीज एक महामारी का रूप लेने की स्थिति में पहुंच चुका है। भारत मे डायबिटीज कई कारणों से होता है, जिनमें जेनेटिक व पर्यावरणीय कारण भी शामिल हैं, जैसे कि मोटापा, बढ़ता जीवन स्तर, शहरों की तरफ लगातार होने वाला विस्थापन और जीवनशैली में बदलाव आदि कारण शामिल हैं। डायबिटीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर शिक्षा अभियान और डायबिटीज से प्रभावित आबादी को शिक्षित करने के लिए एक समर्पित टीम की तत्काल आवश्यकता है, ताकि भारत में डायबिटीज के कारण होने वाले रोग के बोझ को कम किया जा सके।" उन्होंने बताया, "डायबिटीज से होने वाले स्वास्थ्य और वित्तीय हानि के बारे में जागरूकता के लिए इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन डब्लूएचओ के सहयोग से प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे के रूप में मनाता है।" अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने डायबिटीज के संबंध में जागरूकता के लिए शैक्षिक कार्यक्रमों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वर्ष भी 13 नवंबर को अपोलोमेडिक्स सक्रिय जीवन व्यतीत करने, मधुमेह से लड़ने और अपने स्वास्थ्य की पूरी तरह से सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु "वॉकथॉन - आओ चलें मधुमेह से लड़ें" का आयोजन किया। ---------------------------------------------------------------- APOLO HOSPITAL

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

मुट्ठीभर बादाम से भारतीय परिवारों की प्रोटीन की आवश्यकता पूरी होती है -मास्टरशेफ विजेता पंकज भदौरिया