रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने लखनऊ में नया आउटलेट शुरू

नवाबों के शहर में पारी की शुरुआत के साथ रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने एक और उपलब्धि जोड़ी लखनऊ :लोकप्रिय फैमिली कैफे चेन रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने सांस्‍कृतिक तौर पर समृद्ध विरासत शहर, नवाबों की नगरी लखनऊ में अपना चौथा कैफे खोलने की घोषणा की है। यह नया कैफे गोमती नगर रेलवे स्‍टेशन के नज़दीक खोला गया है जबकि इससे पहले, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस भारतीय मूल की बेहतरीन कॉफी से हैदराबाद, कोलकाता और दिल्‍ली/एनसीआर में कॉफी कद्रदानों को लुभाता रहा है। भारत के बागानों में उगने वाली कॉफी से तैयार इस ब्रैंड का मकसद सिंगल एस्‍टेट स्‍पेश्‍यलिटी कॉफी की पेशकश कर‘क्रॉप-टू-कप’अनुभव प्रदान करना है। इस आकर्षक कैफे को नवाबों के शहर के दिल में खोला गया है, पीले और सफेद रंगों वाली दीवारों की सज्‍जा पांडिचेरी के फ्रैंच क्‍वार्टर्स की तरह है। गोमती नगर स्थित इस कैफे चेन की नवीनतम यूनिट के द्वार सभी आयुवर्गों के लोगों के लिए खुले हैं। इस प्रीमियम कैफे में आपको घर जैसा सुकूनभरा अहसास मिलेगा और साथ ही, हैंगआउट, फैमिली आउटिंग्‍स तथा वर्क मीटिंग्‍स के लिए मंजिलकी तलाश करने वाले लोगों के लिए यह उपयुक्‍त विकल्‍प साबित होगा। रोस्‍ट्री कॉफी हाउस की सज्‍जा में मेहराबें, चैकर्ड फ्लोर्स, ओपन कोर्टयार्ड्स और हरियाली प्रमुख हैं। इन खूबियों को लखनऊ यूनिट में भी शामिल किया गया है। करीब 8000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में खुले इस कैफे में लार्जर दैन लाइफ का अहसास आपको वाकई खुशनुमा बनाएगा। इंटीरियर को कुदरती रूप से हवादार बनाया गया है ताकि कैफे हर सीज़न में आरामदायक रहे। स्‍टाफ को उम्‍दा और स्‍तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिहाज़ से प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही, बुजुर्गों और बच्‍चों के साथ आने वाले ग्राहकों की खास देखभाल के लिहाज़ से भी उन्‍हें तैयार किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह उन गिने-चुने कैफे में से है जिनमें एक फीडिंग रूम की भी व्‍यवस्‍था की गई है। विस्‍तृत मैन्‍यू और किफायती कीमतों वाला रोस्‍ट्री कॉफी हाउस संभवत: लखनऊ का सबसे कूल ठिकाना होगा जहां आप अपने प्रियजनों, दोस्‍तों, परिवारजनों या ऑफिस मेट्स के साथ आ सकते हैं। यहां का गर्मजोशी से भरपूर माहौल आपको सचमुच पसंद आएगा और आप यहां बार-बार आना चाहेंगे। ----------------------------------- Roastery Coffee House Roastery Coffee House, is one of the finest artisanal coffee brands in India which offers a varied range, brewed differently. With cafes in Kolkata, Hyderabad and Delhi NCR, RCH is opening its 4th ever Café adding to its culturally rich heritage city of Nawabs, heart of the city, Gomti Nagar Lucknow Transit House 1/158 Vivek Khand, Gomti Nagar. Lucknow लखनऊ जैसा बहुसांस्‍कृतिक शहर हमेशा से अपने लज़ीज व्‍यंजनों, स्‍ट्रीट फूड और जबर्दस्‍त तहज़ीब की वजह से जाना जाता रहा है। शहर के लंबे और समृद्ध इतिहास ने पीढी दर पीढ़ी लोगों को लुभाया है। यह शहर वाकई विविधिताओं का संगम है और इसका कोना-कोना अतीत के रंग में सराबोर है। इसके बावजूद लखनऊ ने आधुनिकता का लिबास भी सहजता से ओढ़ा है। देश के दूसरे हिस्‍सों की तरह यहां भी कैफे कल्‍चर अपनी जड़ें जमा रही है। सच तो यह है कि यहां के नौजवानों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और यह दूसरे आयुवर्गों के लोगों को पसंद आ रही है। ऐसे में शहर में रोस्‍ट्री कॉफी हाउसके खुलने का इससे बेहतर समय दूसरा नहीं हो सकता था। यह लखनऊ में कैफे अनुभव को नई बुलंदियों पर ले जाएगा। निशांत सिन्‍हाँ द्वारा स्‍थापित रोस्‍ट्री कॉफी हाउस दरअसल, भारतीय कॉफी को विश्‍वमंच पर पहुंचाने की पहल है। इस कैफे चेन का सफर हैदराबाद में 2017 में खुले पहले आउटलेट के साथ शुरू हुआ, जल्‍द ही कोलकाता (2019) में दूसरा और दिल्‍ली (एनसीआर) (2021) में तीसरा आउटलेट खुला। यह रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लिए खास साल है जबकि जुलाई 2022 में इसके सफर के पांच साल पूरे हो रहे हैं। यानि, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के पास जश्‍न मनाने के एक नहीं बल्कि पांच शानदार कारण हैं और देश के पांच अनूठे क्षेत्रों की शानदार संस्‍कृति और अलग-अलग खूबियों की पृष्‍ठभूमि में यह जश्‍न जारी रहेगा। इस जीरो-वेस्‍ट ब्रैंड में देश के अलग-अलग कॉफी एस्‍टेट्स जैसे मंदलखान एस्‍टेट, सलवारा एस्‍टेट, थोगारिहुंकल एस्‍टेट, मॉनसून मालाबार (बैस्‍ट-सैलिंग) से कॉफी आती है और यह फ्रैंच प्रेस, ऐरो-प्रेस, पोर-ओवर, साइफन तथा अन्‍य तकनीकों से तैयार की जाती है। इनकी कॉफी पेशकश में कई दिलचस्‍प मिश्रण जैसे कि मसालों, फलों के जूस, आइसक्रीम आदि से तैयार कॉफी कॉन्‍कॉक्‍शंस भी शामिल हैं। रोस्‍ट्री कॉफी हाउस की एक रोचक बेवेरेज पेशकश है कैस्‍कारा (Cascara) जो दरअसल, कॉफी चैरी पील है। इसे उसी तरह से ब्रू किया जाता है जैसी दूसरी किसी भी चाय को किया जाता है। इसमें कैफीन तत्‍व कम मात्रा में होता है लेकिन यह एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होती है। कैस्‍कारा सदियों से वेस्‍ट प्रोडक्‍ट माना जाता था लेकिन अब यह किसानों को अतिरिक्‍त आमदनी का लाभ दिला रहा है। कैफे के मैन्‍यू में अमेरिकन, कॉन्‍टीनेंटल, इटालियन का जोरदार मिश्रण शामिल है और इसकी स्‍पेशल लिस्‍ट को कॉफी के वे कद्रदान पसंद करेंगे जो अपनी सेहत को लेकर सजग रहते हैं! लखनऊ में रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लॉन्‍च पर निशांत ने कहा हम लखनऊ में रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लॉन्‍च पर बेहद रोमांचित हैं। सच तो यह है कि हम यहां लोगों का स्‍वागत करने, उनसे मिलने-जुलने और सर्व करने के लिए उत्‍सुक हैं। लखनऊ शहर ने दुनिया को आवभगत और पाककला के नुस्‍खे सिखाए हैं। शहर सदियों से उम्‍दा खानपान और लज्‍़ज़तदार पेश के लिए जाना जाता है। संक्षेप में कहें तो हमें आपका प्‍यार चाहिए। हम चाहते हैं कि लखनऊ शहर में यह कैफे आप सभी का पसंदीदा अड्डा बनकर उभरे। उन्‍होंने कहा, ''जब हमने 2017 में अपने सफर की शुरुआत की थी तो किसान हमें नहीं जानते थे। दूसरे स्‍टार्टअप्‍स की तरह, हमारी शुरुआत भी नन्‍हे कदमों के साथ हुई थी। और किसान तो थोक में कारोबार करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्‍होंने हम पर भरोसा जताया और हमें अपनी पैदावार देने में रुचि दिखायी। यदि उस समय उन्‍होंने हमें सपोर्ट नहीं किया होता तो आज हम वहां नहीं होते जहां अब हैं। हम अपने ब्रैंड के विकास के हर चरण में में उन्‍हें याद रखते हैं। हम ऐसा सिस्‍टम तैार करना चाहते हैं जिसके माध्‍यम से उन्‍हें अधिक लाभ दिला सकें। हम साल में उनके पास कई बार जाते हैं और उनसे बातचीत कर उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास करते हैं, उनके सपनों को महसूस करना चाहते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि कॉफी उद्योग को लेकर उनकी सोच कैसी है। हमारे इन दौरों में उनके बागानों के दौरे और फसलों की क्‍वालिटी की जांच भी शामिल होती है। हैदराबाद, कोलकाताऔर नोएडा से मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के बारे में निशांत ने बताया, ''रोस्‍ट्री कॉफी हाउस को इन तीनों शहरों में शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं और हम ग्राहकों के आभारी हैं। हम उनके इस प्‍यार को बेहद गंभीरता से लेते हैं। उनके इस स्‍नेह ने हमें हर दिन पहले से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। बतौर ब्रैंड, हमें यह मालूम है कि हमारी कामयाबी हमारी बेहतरीन क्‍वालिटी की कॉफी, फूड, सर्विस और हमारे कैफे हाउसों के माहौल पर निर्भर करती है। कुल-मिलाकर, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस एक अनूठा अनुभव है और हम अपने मेहमानों के लिए इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।''

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच