6 माह में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर ने उप्र में 55 हज़ार लोगों को सेवाएं दी

6 माह में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश में 55 हज़ार से अधिक लोगों को प्रदान की गई सेवाएं • उत्तर प्रदेश में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड एएलएस एंबुलेंस संचालित कर रही है • एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने में सहायक है ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा संचालित एएलएस एंबुलेंस • 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस - उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश एशिया की सबसे बड़ी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में अपने सेवा के 7 महीने पूरे कर लिए हैं। इस कार्यकाल में फरवरी 2022 तक ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा कुल 55307 प्रकरणों में अपनी सेवाएं प्रदान कर लोगों की सहायता की गई है। इनमें सर्वाधिक मामले 10061 सड़क दुर्घटना की वजह से जख्मी हुए मरीजों के हैं। इसके अलावा श्वास संबंधी समस्याओं के 9500 से अधिक मामलों में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई है। इसके साथ ही ह्रदय रोग एवं हार्ट अटैक के मरीजों को भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने में ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड की एएलएस एंबुलेंस ने लोगों की मदद की है जिसके मामले 5461 हैं। ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के उत्तर प्रदेश के प्रोजेक्ट हेड दीपक खरबंदा ने बताया कि, “उत्तर प्रदेश की जनता ने अपनी जरूरत की घड़ी में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक मरीजों को ले जाने के लिए हम पर भरोसा किया है। और हमारे द्वारा इतने प्रकरणों में अपनी सेवाएं दी जाना इस बात का प्रमाण है कि हम पर लोगों का विश्वास है। हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने हमें लोगों की सेवा करने का यह अवसर प्रदान किया और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह लोगों की सेवाएं करते रहेंगे।“ अगस्त 2021 से शुरू हुए ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लि के कार्यकाल में, महीने दर महीने केस बढ़ते ही गए हैं। फिर चाहे बाद सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने की हो या हृदय रोग के मामलों की ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा विविध प्रकार के मामलों में पूर्ण सेवा भाव से जनता की मदद की गई है। 17 अगस्त 2021 से शुरू हुए ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के कार्यकाल में शुरूआती महीने में कंपनी द्वारा 1767 मामलों में लोगों की मदद की गई थी, जिसका आंकड़ा सितंबर 2021 में 6242 हुआ। इसके बाद अक्टूबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक हर महीने 9000 से अधिक लोगों की सहायता एलएस एंबुलेंस के माध्यम से की गई है। उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त 2021 से ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा 250 एएलएस एंबुलेंस संचालित की जा रही है। उत्तर प्रदेश के लोगों की उनकी जरूरत की घड़ी में सेवा करने और मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल स्थानांतरित करते समय निरंतर देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य के साथ यह सुविधा ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा प्रदेश से सभी जिलों में संचालित की जा रही है। प्रदेश में संचालित की जाने वाली सभी एएलएस एम्बुलेंस जीवन रक्षक उपकरण जैसे की वेंटीलेटर, डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और अन्य जीवन रक्षक उपकरण और आपातकालीन दवाइयों से लैस होंगी। इन एएलएस एम्बुलेंस में मरीज़ को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाते समय निरंतर देखभाल देना बहुत आवश्यक होता है, जिसके लिए इन एम्बुलेंस में प्रशिक्षित ईएमटी की आवश्यकता होती है। सभी एएलएस एम्बुलेंस अनुभवी और कुशल ईएमटी और एम्बुलेंस पायलट की टीम द्वारा चलाई जाएंगी। सेवा का लाभ कैसे उठाएं किसी भी सरकारी अस्पताल से उच्च सुविधा वाले अस्पताल में मरीजों को रेफर करने के के लिए एएलएस एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए सरकारी डॉक्टर या मरीज के प्रभारी डॉक्टर को रेफरल स्लिप या मेमो जारी करना होगा और एएलएस एम्बुलेंस के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल सेंटर की टीम द्वारा अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर से से मरीज़ की जानकारी लेने के बाद, मरीज़ को एएलएस एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और टीम द्वारा रेफर किए गए अस्पताल से संपर्क किया जाएगा, जिसके बाद मरीज को उच्च सुविधा वाले अस्पताल ले जाया जाएगा। ज़िकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड के बारे में ज़िकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड (जेडएचएल), 2005 से भारत के आपातकालीन चिकित्सा सेवा उद्योग में अग्रणी सेवा प्रदाताओं में से एक रहा है। ज़िकित्जा कॉर्पोरेट या सरकार के लिए एक "वन-स्टॉप एकीकृत स्वास्थ्य समाधान" है जिसमें एकीकृत आपातकालीन सेवाएं और कॉर्पोरेट स्वास्थ्य समाधान शामिल हैं। सेवा नेटवर्क में मुंबई, बिहार, केरल, सिक्किम पंजाब और ओडिशा, एमपी और तमिलनाडु में 3,300 एम्बुलेंस शामिल हैं, जिसमें अत्याधुनिक हेल्पलाइन केंद्र और मेडिकलमोबाइल यूनिट हैं जो भारत में हर सेकंड 2 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती हैं। ZHL के पास Acumen Fund, HDFC, IDFC और India Value Fund जैसे प्रतिष्ठित निवेशक हैं। हम भारत और खाड़ी में कई राज्य सरकारों और 75 कॉर्पोरेट ग्राहकों के साथ काम करते हैं। ज़िक़ित्ज़ा ग्लोबल रियल इम्पैक्ट अवार्ड्स और टाइम्स सोशल इम्पैक्ट अवार्ड के विजेता हैं। -------------------------------------------- ZHL - Acumen Fund, HDFC, IDFC और India Value Fund visakh.dayanandan@zhl.in

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

फीनिक्स पलासियो में 'एट' स्वाद के शौकीनों का नया रोचक डाइनिंग एक्सपीरियंस