ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान 3 सीज़न, 10 विजेताओं की घोषणा

ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान 3 सीज़न में 40 लाख भारतीय महिलाओं तक पहुंचा सीज़न 3 के 10 विजेताओं की घोषणा सन 2019 से ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने हर साल 10 होमप्रेन्योर्स को 1 करोड़ रु. की सीड फंड प्रदान किया भारत की गृहणियों को उद्यमशीलता के सपने पूरे करने में मदद करने के लिए भारत की नं. 1 बेकरी फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने अपने मशहूर मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान सीज़न 3 के शीर्ष 10 विजेताओं की घोषणा की। इस अभियान के तहत, 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया और प्रत्येक को अपने व्यवसाय को गति देने के लिए 10 लाख रु. दिए गए। इस अवसर पर श्री अमित दोशी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और मिस. साइरी चहल, फाउंडर, शेरोज़ एवं महिला मनी मौजूद थे। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान उभरती हुई गृहणियों के लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता प्राप्त करने और खुद को महिला उद्यमी बनाने का एक मंच है। सीज़न 3.0 के चयनित प्रत्याशियों ने वर्चुअल माध्यम से अपने विचार एक प्रतिष्ठित ज्यूरी के सामने रखे। इस ज्यूरी में अग्रणी महिला उद्यमी जैसे साइरी चहल, रश्मि बंसल, रेणु शाह, आकांक्षा भार्गव, आरती मोहन, रुचिका भुवाल्का, लथा चंद्रमौली और पिया बहादुर थीं। ज्यूरी में प्रतिष्ठित महिला हस्तियां एवं ब्रिटानिया की एक लीडरशिप टीम भी थी। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप कॉन्टेस्ट सीज़न 3 सितंबर, 2021 में शुरू हुआ और इसके लिए पूरे देश में व्यवसाय के विभिन्न विचारों के साथ गृहणियों से 13 लाख से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। आवेदन टेलीफोन कॉल्स, वेबसाईट और व्हाट्सऐप द्वारा प्रविष्टियों के लिए पंजीकरण करा सकती थीं। सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत प्रविष्टियां महाराष्ट्र से मिलीं, जिसके बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। ब्रिटानिया और मॉम्सप्रेसो द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक, 77 प्रतिशत गृहणियां, जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, वो इस सफर में टेक्नॉलॉजी को उपयोगी मानती हैं। महिला उद्यमियों के लिए टेक्नॉलॉजी को सबसे बड़ा मददगार मानकर ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान के सीज़न 3 ने गूगल के साथ गठबंधन में गृहणियों को डिजिटल कौशल प्रदान किया है। सभी प्रतिभागियों को गूगल के डिजिटल एवं बिज़नेस कौशल के संसाधन 6 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली और इंग्लिश में उपलब्ध कराए गए हैं। मारी गोल्ड माई स्टार्टअप के पिछले 2 सीज़न के अनेक विजेता विभिन्न क्षेत्रों, जैसे रेस्टोरैंट, कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पर्सनल केयर उत्पादों, टेलरिंग आदि में सफल व्यवसाय चला रहे हैं। उनमें से ज्यादातर ने अपने व्यवसाय में अन्य महिलाओं को रोजगार दे रखा है, जिससे उत्तरोत्तर अपेक्षित प्रभाव पड़ रहा है। श्री अमित दोशी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘छठवीं आर्थिक जनगणना के अनुसार उद्यमियों में महिलाओं की संख्या 13.76 प्रतिशत है, यानि देश में 58.5 मिलियन उद्यमियों में से 8.05 मिलियन महिला उद्यमी हैं। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान द्वारा हमारा उद्देश्य गृहणियों को सम्मानित करना और उन्हें स्वतंत्र व सफल उद्यमी बनाना है। भारत की लगभग 48 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है, वो परिवर्तन की उत्प्रेरक बन सकती हैं। ब्रिटानिया में हमारा यकीन है कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा परिवार तरक्की करता है। और जब परिवार तरक्की करता है, तो देश की प्रगति होती है। भारत की महिलाओं को सशक्त बनाना वैकल्पिक नहीं, बल्कि यह अत्यधिक आवश्यक है। तीसरे सफल सीज़न के समापन के साथ हमें खुशी है कि हम 3.8 मिलियन गृहणियों को अपने शक्तिशाली व्यवसायिक विचार रखने और खुद को व्यवसायी बनाकर अन्य लोगों को नौकरी देने में समर्थ बना चुके हैं।’’ मारी गोल्ड माई स्टार्टअप कैम्पेन की अवधारणा और गृहणियों को सशक्त बनाने के बारे में साइरी चहल, फाउंडर, शेरोज़ एवं महिला मनी ने उभरती हुई महिला उद्यमियों को सहयोग देने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘‘पूंजी की पर्याप्त उपलब्धता, और मैत्रीपूर्ण एवं सुलभ वित्तीय परिवेश सफल महिला उद्यमियों के सफर में मुख्य संसाधन होते हैं। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप चैलेंज उभरती हुई महिला उद्यमियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर अपने कौशल द्वारा व्यवसाय स्थापित करने का अभूतपूर्व अवसर देता है। महिला मनी में हमें चैलेंज की विजेताओं का सहयोग करने पर गर्व है। हम उनकी क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुगम व आसान लोन प्रदान करेंगे। मेरा मानना है कि विजेताओं के इस दल में भविष्य का व्यवसाय स्थापित करने की सामर्थ्य है, और हम उन्हें महिला मनी के सावधानीपूर्वक तैयार किए गए वित्तीय परिवेश द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’ --------------------------------------- Britannia Marie Gold My Startup Season 3 Finale is starting soon. 1663 others will be there

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का शुभारंभ