चुनावों के दौरान लोग ट्विटर पर वोटिंग के बारे में विश्‍वसनीय जानकारी ढूंढते

चुनावों के दौरान लोग ट्विटर पर आकर वोटिंग के बारे में विश्‍वसनीय जानकारी ढूंढते हैं, उम्‍मीदवारों एवं उनके घोषणापत्रों में बारे में जानकारी प्राप्‍त करते हैं,और एक स्‍वस्‍थ जनवाद-विवाद एवं संवाद में भागीदारी करते हैं। जनसंवाद के लिए एक सेवा के तौर पर,ट्विटर लोगों को अपने जन अधिकारों का इस्‍तेमाल करते वक्‍त समझदारी से भरा निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जब गोवा,मणिपुर,पंजाब,उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड राज्‍य #विधानसभाचुनाव2022 के लिए तैयार हैं,तब ट्विटर ने कई पहलों की घोषणा की है। ये पहलें देश के नागरिकों को उनका वोट देने से पहले सही जानकारी से सशक्‍त बनाएंगी। ये पहल कदमियां ओपन इंटरनेट से पावर्ड हैं, और ये न सिर्फ ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटर्स को मतदान करने के लिए प्रोत्‍साहित करेंगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगी कि वोटर्स पूरे चुनावी चक्र के दौरान संलग्‍न रहें, जुड़े रहें और उन्‍हें चुनावों के बारे में पूरी जानकारी भी हो। लोगों को यह भी बताया जाएगा किस भी मतदान के अधिकार के साथ #जागरुकवोटर हैं। इन पहलकदमियों के पहले लाइनअप में, ट्विटर एक कस्‍टमाइज्‍ड इमोजी लॉन्‍च करेगा, जिसे बाद में नोटिफिकेशन एवं रिमाइंडर मैकेनिज्‍म का सपोर्ट मिलेगा। इससे लोग मतदान आरंभ होने के दिन रिमाइंडर्स के लिए अपनी इच्‍छा से साइन-अप कर सकते हैं। साथ ही, एक वोटरएजुकेशन क्विज लोगों को सवाल एवं जवाब (क्‍यूएंडए) से जोड़ेगी और उन्‍हें मतदान को लेकर आवश्‍यक तथ्‍यों से सुसज्जित करेगी। ट्विटर अपने समर्पित सर्च प्रॉम्‍प्‍ट का भी दायरा बढ़ाएगा, यह भारतीय चुनाव आयोग (@ECISVEEP), द्वारा पावर्ड होगा। इससे लोगों को विश्‍वसनीय एवं अधिकृत स्रोतों से चुनावों के बारे में वास्‍तविक समय में अपडेट्स मिलेंगे। सुश्री पायल कामत, पब्लिक पॉलिसी एवं गवर्नमेंट, ट्विटर इंडिया, ने कहा,“ट्विटर इस बारे में है कि क्‍या हो रहा है,और राजनीतिक एवं जन महत्‍व के मामले हमेशा से इस सर्विस पर होने वालेसं वादका प्रमुख हिस्‍सा रहे हैं। इन संवादों के माध्‍यम से ही लोगों के आगे के कदम के बारे में पता चलता है,और हम उस जिम्‍मेदारी का सम्‍मान करते हैं जो हमें दी गई है- यानी यह सुनिश्चित करना कि लोगों को वोट डालने जाने से पहले विश्‍वसनीय एवं प्माणिक जानकारी मिले। उसी के अनुरूप, हम ट्विटर पर प्रत्‍येक #जागरुकवोटर को सशक्‍त बनाने के लिए आधिकारिक प्रशासन, भारत के चुनाव आयोग सहित काम कर रहे हैं और साथ ही हम जनवार्ता को मजबूत करने के लिए ओपन इंटरनेट की ताकत का लाभ उठाते रहेंगे और इस चुनावी मौसम में लोगों की गुणवत्‍ता पूर्ण भागीदारी को प्रोत्‍साहित करेंगे।” --------------------------------------------------------------------- #विधानसभाचुनाव2022, Twitter announces initiatives for #JagrukVoter ahead of #AssemblyElections2022 (@ECISVEEP)

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच